प्रधानमंत्री आवास योजना: अब सबको मिलेगा मकान, दो करोड़ नए घर बनाएगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 04 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री आवास योजना:  अब सबको मिलेगा मकान, दो करोड़ नए घर बनाएगी सरकार

सरकार ने अगले 5 सालों में 2 करोड़ घर बनाने का रखा लक्ष्य, इन लोगों को मिलेगा लाभ

देश के किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंचने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) है, जिसके तहत सरकार बेघर लोगों को घर बनाने व खरीदने के लिए सब्सिडी (subsidy) देती है। यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोगों के लिए संचालित है। 

हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने अंतरिम बजट 2024 में पीएम किसान योजना के तहत अगले पांच सालों में 2 करोड़ नए मकान बनाने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में अगले 5 सालों में सरकार पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत 2 करोड़ मकान बनाकर देगी। इस योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा जिनके पास रहने के लिए स्वयं का मकान नहीं है या फिर वह किराये के मकान में रह रहे हैं। ऐसे लोगों को इस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। यह योजना शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) और गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (pm gramin awas yojana) के नाम से संचालित की रही है।

पीएम आवास योजना शहरी में कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available in PM Awas Yojana Urban)

पीएम आवास योजना में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। पीएम आवास योजना शहरी के तहत कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को अधिकतम 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी उन्हें मकान खरीदने पर लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी के पैसा अलग-अलग आय वर्ग के हिसाब से अलग - अलग दिया जाता है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available under PM Awas Yojana Gramin)

पीएम आवास योजना ग्रामीण (PM Awas Yojana Rural) के तहत गरीब व कमजोर आय वर्ग के लोगों को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में टूटे-फूटे मकानों में रह रहे लोगों को मकान बनाने के लिए सब्सिडी के रूप में पैसा दिया जाता है। जो किस्तों के रूप में दिया जाता है। इस योजना में मैदानी व पहाड़ी या दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत मैदानी इलाकों में रह रहे लोगों को मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं पहाड़ी या दुर्गम इलाकों में रह रहे लोगों को मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है। यह सब्सिडी की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इसमें पहली किस्त व दूसरी किस्त में 40,000 रुपए व अंतिम तीसरी किस्त में शेष बचा हुआ पैसा दिया जाता है।

कैसे उठा सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ (How can you avail the benefits of PM Awas Yojana scheme)

यदि आप पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। यदि आप शहरी है तो आपको पीएम आवास योजना शहरी के तहत आवेदन करना होगा और यदि आप गांव में रहते हैं तो आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए आप पीएम आवास योजना शहरी या पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना में आवेदन के किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for application in PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना का फॉर्म भरते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की आवश्यकता होगी।

पीएम आवास में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण लिंक

पीएम आवास योजना शहरी की आधिकारिक वेबसाइट लिंक-  https://pmaymis.gov.in/
पीएम आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back