प्रकाशित - 18 Sep 2023
सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है तो कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए फ्री आवास योजना (Free aavaas yojana) शुरू की है। पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की तर्ज पर शुरू की गई इस योजना के तहत महिलाओं को फ्री में आवास की सुविधा (Free accommodation facility) प्रदान की जाएगी। इस योजना के जरिये राज्य सरकार की ओर से पात्र महिलाओं को फ्री आवास (Free aavaas) मुहैया कराए जाएंगे। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उन लाड़ली बहनों को दिया जाएगा जिन्होंने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत आवेदन तो किया था लेकिन लॉटरी में उनका नाम नहीं आया जिसकी वजह से उन्हें मकान नहीं मिल पाया। अब पीएम आवास योजना से वंचित इन महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने नई योजना शुरू की है जिसका नाम लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) रखा गया है जिसकी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है। अब यह योजना प्रदेश में लागू कर दी गई है जिसके आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो गए हैं। लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) के तहत फ्री मकान लेने के लिए पात्र महिलाओं को इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद ही उन्हें फ्री आवास (Free aavaas) उपलब्ध कराया जाएगा।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की तर्ज पर शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत क्या है लाड़ली बहना आवास योजना, इसमें कौनसी महिलाएं कर सकेंगी आवेदन, इसमें आवेदन के लिए क्या रहेगी आवेदन प्रक्रिया, इस योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता, इस योजना से कितना मिल सकता है लाभ आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं के लिए 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के बाद अब सस्ती दर पर मकान देने की योजना भी तैयार की गई है और इसे लागू भी कर दिया है। इस योजना के तहत पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) की उन पात्र महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनका नाम किसी कारणवश पीएम आवास योजना की लॉटरी में नहीं आ पाया है। ऐसी महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार ने अलग से एक योजना राज्य स्तर पर शुरू की है जिसका नाम लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) रखा गया है। इस योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ दिया जाएगा जो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से जुड़ी हुई हैं और उसका लाभ ले रही हैं। इस योजना के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन (Application for Ladli Bahana Awas Yojana) शुरू हो चुके हैं। जो भी पात्र महिला इस योजना के तहत आवास लेना चाहती हैं उनके लिए इस खबर को जानना बेहद जरूरी हो जाता है। तो आइए जानते हैं लाड़ली बहना योजना आवास योजना की पूरी जानकारी।
लाड़ली बहना योजना का लाभ खासकर ग्रामीण महिलाओं को दिया जाएगा। इसके तहत महिलाओं को अपना कच्चे मकान को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिन महिलाओं के पास खुद का कोई भी मकान नहीं है और वे किराये के मकान में रहती है उनको मकान खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा। इस तरह इस योजना के तहत मकान खरीदने और पहले से बने कच्चे घर की मरम्मत के लिए पैसा मिल सकेगा। इस योजना से ग्रामीण इलाकों में रह रहीं महिलाओं की काफी सहायता मिलेगी और उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।
लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) के लिए कुछ पात्रता और शर्तें (Eligibility and conditions) भी निर्धारित की गईं हैं उसके अनुसार ही आप इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इस योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं, इस योजना के तहत 17 सितंबर 2023 से लेकर 5 अक्टूबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए। यदि आप इस योजना में आवेदन की पात्रता रखती हैं तो आप इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।
अब बात आती है कि लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Brahm Awas Yojana) के तहत कितना लाभ हमें सरकार से मिल सकता है, तो बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिला जिसके पास कच्चा मकान है तो उसे पक्का बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा। जिनके पास खुद का मकान नहीं है, बेघर हैं उन्हें मकान उपलब्ध कराया जाएगा या मकान खरीदने के लिए पैसा दिया जाएगा। यह राशि कितनी दी जाएगी इस विषय में अभी स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाले मकान नि:शुल्क दिए जा सकते हैं।
लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं को आवेदन फार्म भरते समय कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। योजना के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म (Ladli bahana yojana application form) आप ग्राम पंचायत से प्राप्त कर सकती हैं। इसे पूर्ण रूप से भरने के बाद इसे पंचायत में ही जमा करना होगा। अभी इसे लिए ऑनलाइन आवेदन की कोई प्रक्रिया नहीं रखी गई है और न नहीं कोई आधिकारिक वेबसाइट अलग से जारी की है। आपको यदि इस योजना का फॉर्म भरना है तो आपको यह फॉर्म ग्राम पंचायत से ही मिले सकेगा।
लाड़ली बहना आवास योजना के तहत मकान का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसके लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन फॉर्म को आप नीचे दिए निर्देशों के अनुसार आसानी से भर सकेंगे। यह इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖