कृषि ऋण माफी योजना 2024 : सिर्फ इन किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ करेगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 16 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि ऋण माफी योजना 2024 : सिर्फ इन किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ करेगी सरकार

जानें, क्या है कृषि ऋण माफी योजना और इससे किन किसानों को होगा लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही किसानों को पुराने कर्ज से मुक्त करने की दिशा में सरकार के प्रयास जारी हैं। राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर इसके लिए कार्य कर रही हैं। इसके लिए यदि बात की जाए कर्जमाफी योजना की तो यूपी में किसान ऋण मोचन योजना (Kisan Karj Mochan Yojana) चलाई जा रही है तो मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना (Jai Kisan Fasal Karj Mafi Yojana) चलाई जा रही है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी किसानों को अलग-अलग नामों से चलाई जा रही योजनाओं के तहत ऋण माफी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि ऋण माफी योजना 2024 (Krishi Karj Mafi Yojana 2024) शुरू की जा रही है। इसके तहत किसानों के अल्पकालीन कृषि ऋणों को माफ किया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों के 2 लाख रुपए तक का कृषि ऋण (Agricultural Loan) माफ किया जाएगा। योजना को लेकर हाल ही में समीक्षा बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हर हाल में राज्य के पात्र किसानों के ऋण 15 अगस्त तक माफ करने के आदेश दिए हैं जिसे लेकर एक ठोस योजना तैयार की जा रही है। जल्द ही राज्य के किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। उनका 2 लाख रुपए का कर्ज माफ किया जाएगा।

क्या है कृषि ऋण माफी योजना (What is Krishi Karj Mafi Yojana)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को उनके द्वारा लिए गए पुराने कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Karj Mafi Yojana) शुरू की है। इस योजना के जरिये किसानों के पुराने कर्ज माफ किए जाएंगे। इस योजना के तहत 12 दिसंबर 2018 और 9 दिसंबर 2023 के बीच में लिए गए ऋणों को कवर किया जाएगा यानी जिन किसानों ने 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 तक कोई अल्पकालीन कृषि ऋण लिया है तो उसे माफ किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जारी एक आदेश के मुताबिक राज्य के अल्प अवधि वाले कृषि लोन सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। इस योजना के लिए करीब 31,000 से 35000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी।

योजना के तहत कैस की जाएगी लाभार्थी की पहचान

कृषि ऋण माफी योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान और धन के वितरण को कारगर बनाने के लिए राज्य सरकार राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के साथ मिलकर एक समर्पित पोर्टल बनाएगी। लाभार्थियों की पहचान के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) डाटा का उपयोग किया जाएगा।

योजना के तहत प्रति परिवार कितना ऋण होगा माफ

योजना के तहत प्रति परिवार में से एक किसान का अधिकतम 2 लाख रुपए तक ऋण माफ किया जाएगा। इससे ज्यादा ऋण होने पर अतिरिक्त राशि किसान को ब्याज के साथ चुकानी होगी। इस योजना के तहत 2 लाख रुपए से अधिक का बकाया ऋण वाले परिवारों को छूट का पात्र होने के लिए अतिरिक्त राशि का निपटान करना होगा यानी अतिरिक्त राशि ब्याज सहित जमा करानी होगी तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। बैंकों को संवितरण प्रक्रिया सुविधाजनक बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने होंगे।

जगतजीत रोटावेटर H2

किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ

कृषि ऋण माफी योजना का लाभ कुछ श्रेणियों को नहीं मिल पाएगा। इस योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों, संयुक्त देयता समूहों और अन्य समान संस्थाओं द्वारा लिए गए ऋण को योजना से बाहर रखा गया है। वहीं पुनर्निर्धारित या पुनर्गठित ऋण भी छूट के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ

कृषि ऋण माफी योजना का लाभ तेलंगाना के किसानों को मिल सकेगा। इन किसानों के 2 लाख रुपए के कर्ज तेलंगाना सरकार माफ करेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्‌डी अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए प्रदेश के पात्र किसानों का 2 लाख रुपए तक का कृषि लोन माफ करने जा रहे हैं। बता दें कि लोन माफी योजना लोकसभा चुनावों के दौरान एक विवादास्पद राजनीतिक मुद्दा बन गया था, जिस पर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने कांग्रेस पार्टी पर अपने पहले के वादे को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

कब तक पूरी होगी छूट प्रक्रिया

मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्‌डी ने आश्वासन दिया है कि अगस्त से पहले कृषि ऋण माफी योजना के तहत छूट प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। सरकार की ओर से आगामी राज्य बजट में योजना के लिए आवंटित करने और समय पर डिस्बर्समेंट सुनिश्चित करने के लिए एक समर्पित निगम के माध्यम से अतिरिक्त धन जुटाने की योजना तैयार की जा रही है।

कृषि ऋण माफी योजना को लेकर अपडेट

तेलंगाना राज्य पोर्टल पर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ फसल ऋण माफी और अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान किए गए वादे के मुताबिक किसान कर्जमाफी को लागू करने के लिए योजना तैयार करने का आदेश दिया। वे उन किसानों की सूची तैयार करना चाहते हैं जिन पर दो लाख रुपए तक का कर्ज है। उन्होंने कहा कि बैंकर्स से किसानों का विवरण एकत्रित किया जाए और पात्र किसानों की पहचान की जाए। सीएम ने अधिकारियों को कटऑफ डेट को लेकर किसी भी समस्या से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बैंकों से ही नहीं पैक्स से भी फसली ऋण लेन वाले किसानों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाए। अधिकारियों काे सुझाव दिया गया है कि किसानों का 2 लाख रुपए का कर्ज माफ करने के लिए आवश्यक अनुमानित लागत की पूरी जानकारी के साथ रिपोर्ट तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऋण माफी के संबंध में एक स्पष्ट योजना बनाने और प्रक्रिया तैयार करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त तक हर हाल में फसल ऋण माफ कर दिया जाए। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back