यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ग्रामीण आवास योजना : 2 लाख लोगों के घर का सपना होगा पूरा, 100-100 वर्गगज के प्लाट देगी सरकार

प्रकाशित - 14 Nov 2024

जानें, किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

Mukhyamantri Gramin Awas Yojana : सरकार की ओर से देश के किसानों सहित अन्य लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से केंद्र सरकार एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है जिसके तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लोगों को अपना घर उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत किसानों को बैंक लोन व सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी तर्ज पर राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आवास योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत 2 लाख लोगों को अपना मकान बनाने के लिए 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इससे उनके अपने घर का सपना साकार हो सकेगा। इस संबंध में हाल ही में हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

जहां प्लॉट मिलेगा वहां मिलेगी सभी बुनियादी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Mukhyamantri Gramin Awas Yojana) के तहत जिस जगह पर प्लॉट दिया जाएगा वहां सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे- पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पानी, रोड लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस आदि सभी भौतिक सुविधाएं दी जाएगी। इस संबंध में पिछले दिनों हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं, 100-100 वर्ग गज के प्लॉट पर लाभार्थियों को मकान बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए, इसके लिए भी सरकार ने प्रावधान किया है।

मकान बनाने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Mukhyamantri Gramin Awas Yojana) के तहत लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin) के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि प्रदेश में 5 लाख लोगों ने प्लॉट के लिए आवेदन किया था। इन सभी योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में 100-100 वर्ग गज का प्लॉट दिया जाएगा। योजना के प्रथम चरण में जल्द ही 2 लाख लोगों को प्लॉट दिए जाने की योजना है।

ग्रामीण क्षेत्र में मकान बनाने के लिए कितनी मिलेगी सहायता

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin)  के तहत लाभार्थी को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत मैदानी इलाकों के लिए 1.20 लाख रुपए की अनुदान दिया जाता है, जबकि पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपए की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से दी जाती है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए की सहायता मिलती है।

170 करोड़ रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य

हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Mukhyamantri Gramin Awas Yojana) के साथ ही मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना (Mukhyamantri Shahari Awas Yojana) भी चलाई जा रही है। इसके तहत 14 शहरों में लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित किए जा चुके हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) से जोड़कर मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा इन शहरों में जहां प्लॉट आवंटित किए गए हैं वहां 170 करोड़ रुपए की लागत से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द किया जाएगा। इस काम के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से अनुमान तैयार किए जा चुके हैं।

जल्द होगा 8 जिलों में 6618 फ्लैट्स का आवंटन

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना हरियाणा (Mukhyamantri Shahari Awas Yojana Haryana)  के तहत जिन आवेदकों ने फ्लैट लेने के लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें पहले चरण में 8 जिलों में निजी डेवलपर्स द्वारा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाए गए 6618 फ्लैट्स का आवंटन जल्द किए जाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सेक्टर 23 जगाधरी में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के 2000 लाभार्थियों को मकान निर्माण शुरू करने के लिए प्लॉट का कब्जा दिया जाएगा।  

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। योजना के तहत आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होती है, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवदेक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कैसे करें आवेदन

यदि आप हरियाणा के मूल निवासी हैं तो आप मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Mukhyamantri Gramin Awas Yojana) के तहत प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए समय-समय पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। योजना में आवेदन के लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग, हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://hfa.haryana.gov.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें