Published - 19 Mar 2022 by Tractor Junction
सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक बिहार सरकार की बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना है। इस योजना के तहत राज्य केे किसानों को अपने खेत में नलकूल यानि ट्यूबवेल लगवाने के लिए सरकार की ओर से 35 हजार रुपए तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना की जानकारी दे रहे हैं।
बिहार सरकार की ओर से राज्य के किसानों को अपने खेत पर निजी ट्यूबवेल लगवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से शताब्दी निजी नलकूप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य खेत के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना है। बता दें कि बिहार की 80 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी के कामों से जुड़ी हुई है। कृषि के लिए सिंचाई एक मुख्य कारक है। पिछले वर्षों में मानसून की अनिश्तिता एवं अल्प वर्षा की स्थिति के कारण भूजल आधारित सिंचाई पर निर्भरता बढ़ गई है। राज्य के 90-95 प्रतिशत कृषक लघु एवं सीमांत श्रेणी के हैं। अत: वे सिंचाई साधन विकसित करने हेतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। अत: राज्य में कृषि विकास एवं कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु अनुदान आधारित निजी नलकूप योजना लागू की गई है। यह योजना बिहार राज्य के सभी प्रखंडों में लागू है।
जो किसान अपने खेत में नलकूप या ट्यूबवेल लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। बिहार शताब्दी नलकूप योजना के तहत राज्य के किसानों को 70 मीटर गहराई वाले निजी नलकूप लगवाने पर 328 रुपए प्रतिमीटर के अनुसार 15 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। वहीं 100 मीटर की गहराई वाले नलकूप लगवाने पर 597 रुपए प्रतिमीटर के अनुसार 35 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा किसानों को पंप लगवाने के लिए भी 10,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
किसानों को योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में किया जाएगा। जो किसान अनुदान (सब्सिडी) पर अपने खेत में नलकूप लगवाना चाहता है उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र स्वीकार होने के बाद 15 दिन में नलकूप कनेक्शन के लिए मंजूरी मिल जाती है।
बिहार शताब्दी निजी नलकूल योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं-
राज्य का जो पात्र लाभार्थी किसान इस योजना के लिए ओवदन करना चाहते हैं। इसके लिए उसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
राज्य के जो किसान बिहार शताब्दी नलकूप योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गए तरीके से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।