कर्ज माफी पर बड़ी खबर: किसानों के ऋण का ब्याज चुकाएगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 03 Mar 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कर्ज माफी पर बड़ी खबर: किसानों के ऋण का ब्याज चुकाएगी सरकार

ब्याज माफी समाधान योजना : 350 करोड़ रुपए का प्रावधान, लाखों किसानों को होगा लाभ

किसानों के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी नई-नई घोषणाएं कर रही हैं। केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट के बाद राज्य सरकारों ने अपने बजट में किसानों को कई सौगातें दी हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने अपने बजट 2023 में किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसका इंतजार प्रदेश के लाखों ऋणी को था। दरअसल मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बजट में ऋणी किसानों को लाभ देते हुए उनके ऋण पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है ताकि बैंक की ओर से डिफाल्टर घोषित किए गए किसानों को दुबारा से बैंक से कर्ज मिल सके। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने बजट 2023 में 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उम्मीद है कि प्रदेश सरकार के इस कदम से राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा।

किसान भाइयों आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश सरकार की बजट ब्याज ऋण माफी योजना से संबंधित घोषणा सहित किसानों के लिए की गई अन्य लाभकारी घोषणाओं की जानकारी दे रहे हैं।

ऋणी किसानों को मिलेगा ब्याज माफी योजना का लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए बजट में कई घोषणाएं की हैं। उनमें से सबसे महत्वपूर्ण घोषणा, किसान कर्ज माफी को को लेकर है जिसका प्रदेश के लाखों किसानों को इंतजार था। बता दें कि साल 2018-19 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उसने राज्य के किसानों के 2 लाख रुपए तक के ऋण माफ करने की घोषणा की थी। इसे तीन चरणों में पूरा किया जाना था, लेकिन इसी बीच कांग्रेस की सरकार गिर गई और प्रदेश के किसानों की कर्ज माफी का मामला अटक गया और किसानों की कर्ज माफी टल गई। इस दौरान कई किसान ऋण माफी का इंतजार कर रहे थे और ऋण पर लगने वाले ब्याज को नहीं चुका पाने के कारण डिफाल्टर हो गये है। ऐसे किसानों को बैंक से नया ऋण नहीं मिल पा रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की इस ऋण ब्याज माफी योजना से डिफाल्टर किसानों को एक बार फिर से सहकारी बैंकों से बिना किसी ब्याज के कर्ज मिल सकेगा।

डिफाल्टर हुए लाखों किसानों को मिली राहत

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के इस कदम से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी जो अपने द्वारा लिये गए कृषि ऋण पर ब्याज बढ़ जाने से उसे चुका नहीं पा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार उनके ऋण पर लगने वाले ब्याज को खुद चुकाएगी ताकि डिफाल्टर हुए किसानों को राहत मिल सके और वे फिर से बैंक ऋण लेने के पात्र हो जाए। राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर किसान बिना ब्याज के बैंक से ऋण प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य में डिफाल्टर किसानों पर करीब पांच से सात सौ करोड़ रुपए का कर्ज है। प्राथमिक ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से राज्य के लाखों किसान रबी और खरीफ सीजन के लिए ऋण लेते हैं और फसल बेचने के बाद इस ऋण को चुका देते हैं।     

क्या है ऋण ब्याज माफी समाधान योजना एमपी

ऋण ब्याज माफी समाधान योजना राज्य सरकार ऐसे किसानों के कर्ज में राहत देगी जो ब्याज बढ़ने के कारण अपना कर्ज नहीं चुका पाएं हैं। इसके लिए सहकारी बैंकों की ओर से वन टाइम सेटलमेंट किया जाएगा। इसमें किसान द्वारा लिए गए कर्ज की मूल रकम को चुकाने पर उसे ब्याज माफी का लाभ दिया जाएगा। किसान सिर्फ मूल रकम चुका कर अपने लिए गए कर्ज से मुक्त हो जाएंगे। उनके द्वारा लिए गए बैंक ऋण पर जो ब्याज बकाया है उसका भुगतान राज्य सरकार बैंक को करेगी। ऐसे में किसानों को इस योजना से काफी लाभ होगा। वे अपने पुराने लिए गए ऋण से मुक्त हो जाएंगे और साथ ही नया ऋण बैंक से ले सकेंगे।

कैसे मिलेगा किसानों को ब्याज ऋण माफी समाधान योजना का लाभ

राज्य सरकार की ओर से हर रबी और खरीफ सीजन में किसानों बिना ब्याज के ऋण प्रदान किया जाता है। इसमें निर्धारित समय में कर्ज चुकाने वाले किसानों को ब्याज माफी का लाभ दिया जाता है। यदि किसान निर्धारित समय सीमा में ऋण नहीं चुका पाते तो उन्हें ब्याज माफी का लाभ नहीं मिल पाता है। इस कारण उनके लिए गए ऋण पर बैंक ब्याज वसूलता है। जब ब्याज अधिक हो जाता है और किसान ऋण नहीं चुका पाते हैं तो बैंक ऐसे किसानों को डिफाल्टर घोषित कर देता है। डिफाल्टर किसानों को बैंक ऋण नहीं देता है। इस स्थिति में गरीब और जरूरतमंद किसान अपनी कृषि संबंधी आवश्यकताओं के लिए बैंक से ऋण नहीं ले पाते हैं। ऐसे किसानों की समस्याओं देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में ब्याज ऋण माफी समाधान योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऋणी किसान दो या तीन बार में अपनी मूलधन की रकम चुकाने की सुविधा दी जाती है। साथ ही उनके मूलधन पर जो ब्याज बकाया है उसे पूरी तरह से माफ किया जाता है।

किसानों के लिए एमपी बजट 2023 में की गई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक मार्च को पेश किए बजट 2023-2024 में 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के बजट 2022-23 में बजट में 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। इस साल जारी किए गए बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए इस 53 हजार 964 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान से करीब 804 करोड़ रुपए ज्यादा है। बजट में किसानों को ब्याज ऋण माफी के अलावा भी बहुत सी अन्य लाभकारी घोषणाएं की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं

  • बजट में अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 5,510 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत किसानों को कृषि पंप के बिजली कनेक्शन पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • किसान कल्याण योजना के लिए बजट में 3200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से 4000 रुपए दो किस्तों में दिए जाते हैं।
  • पीएम फसल बीमा योजना के लिए इस वर्ष 2001 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए 270 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना के लिए 152 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया है।
  • किसानों को ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही स्माम (SMAM) योजना के लिए 129 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • सहकारी बैंकों से अल्पकालीन ऋणों पर ब्याज अनुदान के लिए बजट में 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • राज्य में मिलेट मिशन की शुरुआत की जाएगी जिससे मोटे अनाज जैसे- कोदो, कुटकी, रागी, सॉवा, ज्वार, बाजरा आदि फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके। 
  • प्रदेश में उद्‌यानिकी एवं खाद्‌य प्रसंस्करण के लिए 3 हजार 769 सूक्ष्म खाद्य ईकाइयां स्थापित की जानी हैं जिनमें से एक हजार 150 ईकाइयों की स्वीकृति जारी जा चुकी हैं और 350 ईकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं।
  • फलों की खेती के लिए किसानों को अपनी फसल सुरक्षित रखने तथा उसे बेचने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेंटिलेटेड फ्लॉवर डोम की स्थापना की जाएगी। बजट में संचालनाय एवं अधिनस्थ कार्यालय के लिए 132 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • पौधशाला उद्‌यान के लिए बजट में 113 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • पशुपालक किसानों के लिए बजट में गहन पशु विकास परियोजना के लिए 845 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • मुख्यमंत्री पशु पालन विकास योजना के लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • राज्य में पशुपालक किसान विशेषकर बैगा, सहरिया और भरिया जैसी पिछड़ी जनजातियों को दो दुधारू गाय या भैंस उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। जिसके तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, कैप्टन ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back