प्रकाशित - 22 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
हमारे देश की एक बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र के माध्यम से अपनी आजीविका चलाती हैं, लेकिन इसके बावजूद किसान अधिक कमाई नहीं कर पाते हैं। देश के कई राज्यों में कुछ भूमि का क्षेत्र बंजर यानी उपजाऊ न होने के कारण किसान उस जमीन पर खेती नहीं कर पाते हैं, ऐसे में किसानों को उस जमीन से किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल पाता हैं। इसीलिए किसानों की आर्थिक रुप से सहायता करने के उद्देश्य से सरकार समय-समय पर किसान के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित करती रहती हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के लिए कृषि सौर आजीविका योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों की खाली पड़ी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने पर अनुदान देने का निर्णय किया हैं। किसान भाइयों आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपके साथ राजस्थान सरकार की इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी साझा करेंगे।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने व किसानों की आय में वद्धि करने के उद्देश्य से सौर कृषि आजीविका योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंर्तगत किसान अपनी बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने वाले किसान या डेवलपर कंपनी को सरकार 30 प्रतिशत तक की अनुदान राशि प्रदान करेंगी। इस योजना के माध्यम से दिए जाने वाले अनुदान से सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा। सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन होने पर प्रदुषण और खर्चे दोनों में कमी आएगी जिससे बिजली भी सस्ती प्राप्त होगी।
सौर कृषि आजीविका योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों तक पहुंचाने के लिए सौर कृषि आजीविका योजना पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.skayrajasthan.org.in है। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाली कंपनी को आपस में जोड़ने का कार्य करेगी। इस पोर्टल पर किसान अपनी जमीन को लीज पर देने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं तथा डेवलपर कंपनी पोर्टल पर किसानों द्वारा रजिस्टर्ड की गई जमीन का चयन कर उसपर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकती है।
इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को योजना से जुड़ी कुछ योग्यता शर्तें भी पूरी करनी होगी जो इस प्रकार से हैं-
आप सरकार की इस योजना के माध्यम से अपनी भूमि पर ऊर्जा संयंत्र लगवा कर दो तरीकों से लाभ कमा सकते हैं पहला तरीका है कि किसान अपनी भूमि को कृषि आजीविका पोर्टल पर रजिस्टर्ड कर लें, पोर्टल पर डेवलपर कंपनी भूमि का चयन कर किसान से संपर्क करेगी और किसान की जमीन लीज पर लेकर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाएगी। लीज पर दी गई जमीन के बदले किसानों को प्रति हेक्टेयर प्रति वर्ष 80,000 से 1,60,000 रुपए तक के किराये का भुगतान करेगी। दूसरा तरीका यह है कि किसान अगर खुद से सक्षम हों, तो अपनी भूमि पर खुद ही सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकते हैं। योजना के माध्यम से कुल लागत का 30 प्रतिशत राशि का सरकार अनुदान प्रदान करेगी। सरकार टेडर के माध्यम से संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली खरीद लेगी।
सरकार की इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी जो इस प्रकार से है-
अगर आप इस योजना के लिए तय की गई सभी योग्यता शर्तें पूरा करते हैं तथा आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-
किसान अपनी भूमि की जानकारी ऊपर बताये गए तरीके से रजिस्ट्रेशन करने के बाद पोर्टल पर निम्नलिखित तरीके से दर्ज कर सकते हैं |
इसके बाद आपकी भूमि का डिस्कॉम द्वारा आवेदन की जांच करके भूमि का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन करने के बाद आपकी भूमि की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।