प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना - आवेदन कैसे करें, जानें पूरी जानकारी

Share Product Published - 10 Dec 2021 by Tractor Junction

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना - आवेदन कैसे करें, जानें पूरी जानकारी

जानें, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन और क्या देने होंगे दस्तावेज

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने केे लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से देश की गरीब और श्रमिक महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान की जाती है। इसके तहत 40 साल से कम उम्र की महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन का लाभ प्रदान किया जाता है। बता दें कि यह समाज कल्याण विभाग की फ्री सिलाई मशीन देने की योजना देश के कई राज्यों में संचालित की जा रही हैं। इनमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, झारखंड, बंगाल, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में मुख्य रूप से फ्री सिलाई मशीन योजना को शुरू किया गया है। अब फ्री सिलाई मशीन योजना को जम्मू-कश्मीर में भी लागू करने पर विचार किया जा रहा है। 

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना

समाज कल्याण विभाग की ओर से फ्री सिलाई मशीन देने की योजना उन महिलाओं के लिए शुरू की गई है जो स्वरोजगार कर अपने परिवार का खर्च चलाना चाहती है। जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है। इस योजना में विधावा और शारीरिक रूप से विकलांग महिलाओं को सरकार की ओर से फ्री सिलाई मशीन का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत 40 साल से कम उम्र की विधवा/ बीपीएल परिवार महिलाओं को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। 

जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगी फ्री सिलाई मशीन योजना

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाज कल्याण विभाग की 40 साल से कम उम्र की विधवा को सिलाई मशीन देने की योजना को जम्मू शहर में लागू करवाया जाएगा। इसके तहत कॉरपोरेटरों के माध्यम से फार्म भरते हुए वार्डों में ऐसी महिलाओं को चिन्हित करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इतना ही नहीं शहर में रहने वाले बीपीएल परिवारों के नाम सूचियों में शामिल करवाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसी साल नवनिर्वाचित चेयरमैन कुलदीप सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम की सोशल जस्टिस कमेटी की बैठक में यह फैसले लिए गए। बैठक में विभिन्न विभागों से अधिकारी भी पहुंचे थे जिन्होंने योजनाओं के बारे में कमेटी सदस्यों को जानकारियां दी। 

समाज कल्याण विभाग की ओर से पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह जम्वाल ने कहा कि 40 साल से कम की उम्र की विधवाओं को पहले विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। अब नई योजना शुरू की जा रही है जिसके तहत 40 साल से कम की विधवाओं को भी सिलाई मशीनें मिल सकेंगे। कमेटी सदस्यों ने इस योजना बारे जानकारी हासिल करते हुए हर वार्ड में इस योजना को शुरू करने पर जोर दिया। अधिकारी ने कहा कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए वार्डों में इसके लिए कवायद शुरू कर दी जाएगी। कॉरपोरेटरों के माध्यम से भी यह फार्म लिए जाएंगे। 

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य (‎Free Silai Machine Yojana 2021)

केंद्र सरकार की ओर से देश की गरीब और श्रमिक महिलाओं को सिलाई मशीनें मुफ्त मुहैया कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से सिलाई मशीन मिलने के बाद महिलाएं घर बैठे अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। इसके साथ ही महिलाएं समूह के रूप में काम करके अपनी आय बढ़ाने का प्रयास कर सकेंगी। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को दिया जाएगा। बता दें कि मुफ्त सिलाई मशीन योजना के माध्यम से देश के हर राज्य में 50,000 से अधिक महिलाओं को बिना किसी शुल्क के सिलाई मशीन उपलब्ध का लक्ष्य रखा गया है।

फ्री सिलाई मशीन के लिए पात्रता/शर्तें

समाज कल्याण विभाग की फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें तय की गई है जो इस प्रकार से हैं-

  • आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल वर्ग की सभी महिलाएं फ्री सिलाई मशीन योजना की पात्र है।
  • फ्री सिलाई योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक श्रमिक महिलाओं के पति की वार्षिक आय 12,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फ्री सिलाई मशीन योजना से होने वाले लाभ (Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana)

  • फ्री सिलाई योजना के माध्यम से श्रमिक महिलाएं सिलाई मशीन प्राप्त कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकेंगी। 
  • फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ देश की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की श्रमिक महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। 
  • सरकार द्वारा देश की सभी श्रमिक महिलाओं को बिना किसी शुल्क के सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना के माध्यम से देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। 
  • मुफ्त सिलाई मशीन योजना तहत सरकार की ओर से हर राज्य में 50000 से अधिक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।

फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (PM Free Silai Machine Yojana)

फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं।

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • महिला आयु प्रमाण पत्र
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • महिला का पहचान पत्र
  • यदि महिला विकलांग है तो विकलांगता का चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • अगर महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र
  • सिलाई कार्य का प्रमाण-पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण-पत्र
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो

मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए कैसे करें आवेदन

जैसा कि राज्यों में समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित की जा रही है। यदि आप इस योजना में दी गई पात्रता व शर्तों को पूरा करते है तो आपको फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जो महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र के अनुसार आवेदन करना होगा। पात्र महिला फ्री सिलाई मशीन योजना का फॉर्म समाज कल्याण विभाग से प्राप्त कर सकती है। इसके अलावा भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.india.gov.in जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकती हैं।

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back