प्रकाशित - 06 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से पशुपालक किसान जो डेयरी खोलना चाहते हैं उनके लिए एक खास योजना चला रखी हैं। इस योजना का नाम डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना है। इसके तहत सरकार की ओर से पशुपालन और डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
यदि आपके पास डेयरी खोलने के लिए पैसा नहीं है तो आपको इस योजना के तहत बैंक से करीब 7 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा। यदि आप भी डेयरी खोलने के इच्छुक हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप किस तरह डेयरी खोलने के लिए बैंक लोन ले सकते हैं और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा हम इस पोस्ट में आपको आवेदन का तरीका और दस्तावेजों की जानकारी भी देंगे। तो आइए जानते हैं सरकार की डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलमेंट स्कीम के बारे में।
पशुपालन और डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट स्कीम चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 10 भैंस की डेयरी खोलने पर 7 लाख रुपए तक का लोन पशुधन विभाग से मुहैया कराया जाता है। इसके अलावा सरकार की ओर से इस पर सब्सिडी भी दी जाती है। भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत 1 सितंबर 2010 में की थी।
डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय बैंक, राज्य सहकारी बैंक, राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक एवं अन्य संस्थान जो नाबार्ड से पुनर्वित्त पाने के पात्र हैं इनसे संपर्क करना होगा। यदि लोन की राशि एक लाख से अधिक है तो लोन लेने वाले को अपनी जमीन संबंधी कागजात गिरवी रखने पड़ेंगे।
डेयरी खोलने के लिए बैंक से लिए गए लोन पर सामान्य वर्ग के डेयरी चालकों को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं महिला व एससी वर्ग के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। बता दें कि इसमें आपको केवल 10 प्रतिशत पैसा ही अपने पास से लगाना होगा। बाकी 90 प्रतिशत पैसे की व्यवस्था बैंक लोन और सरकार से मिलने वाली सब्सिडी से हो जाएगी।
अब बात करें कि आपको डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ किस तरह से मिलेेगा। योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी बैक एंडेड सब्सिडी होगी। इसके तहत नाबार्ड की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी उसी बैंक खाते में दी जाएगी जिस बैंक से आपने लोन लिया गया है। इसके बाद वह बैंक लोन देने वाले व्यक्ति के नाम पर उस पैसे को अपने पास जमा रखेगा। इस पैसे से बैंक लोन के ब्याज में छूट दी जाएगी।
यदि आप 10 भैंस की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको 10 लाख रुपए की जरूरत होगी। इसमें से आपको बैंक से अधिकतम 7 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस पर आपको कृषि मंत्रालय की डीईडीएस योजना में आपको करीब 2.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी। यह सब्सिडी नाबार्ड की तरफ से दी जाती है।
बैंक लोन के लिए आवेदन करते समय सबसे पहले आपको डेयरी का प्रोजेक्ट बनाकर देना होगा कि आप कितने पशुओं की डेयरी खोलना चाहते हैं। उसी के आधार पर आपको बैंक से लोन मिलेगा। इसी के साथ लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे जो इस प्रकार से हैं-
योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप क्षेत्रीय विकास अधिकारी से संपर्क कर कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने निकटतम डेयरी पशु विकास केंद्र तथा जिला पशुपालन पदाधिकारी से संपर्क कर दूध उत्पादन, मवेशी और अनुदान के विषय पर जानकारी ले सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।