बीज अनुदान योजना: महिला किसानों को फ्री में मिलेंगे सरकार से बीज

Share Product प्रकाशित - 08 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बीज अनुदान योजना: महिला किसानों को फ्री में मिलेंगे सरकार से बीज

जानें, क्या है राज्य सरकार की बीज किट अनुदान योजना और इसके लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है ताकि खेती की लागत कम हो सके और किसान को फसल बेचकर अधिक लाभ प्राप्त हो सकें। इसके लिए किसानों को सरकार की ओर से बीज, खाद, उर्वरक, कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि हर किसान आसानी से इन चीजों की खरीद कर सके। इसी क्रम में राजस्थान सरकार की ओर से इस रबी सीजन में किसानों को मुफ्त बीज दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये बीज प्रमाणिक होने के साथ अधिक उपज देने वाले उन्नत किस्म के बीज है जिनसे किसानों की फसल उत्पादकता में वृद्धि होगी। महिला किसानों को ये बीज फ्री में दिए जा रहे हैं। जबकि अन्य किसानों को बीजों पर नियमानुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। महिला किसानों की कृषि में बढ़ती भागीदारी को देखते हुए राज्य सरकार ने इन किसानों को मुफ्त बीज दिए जाने का निर्णय लिया गया है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको बीज अनुदान योजना राजस्थान की जानकारी साझा कर रहे हैं। इसके अंदर आपको इस योजना में महिलाओं को मुफ्त बीज कैसे मिल सकेगा इस बात की पूरी जानकारी दी जा रही हैं ताकि प्रदेश की अधिक से अधिक महिला किसानों को बीज अनुदान योजना का लाभ मिल सके। तो बने रहिए हमारे साथ।

किन फसलों के बीजों होगा निशुल्क वितरण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सरकार राज्य की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत राजस्थान मिलेट्स प्रोत्साहन मिशन और राजस्थान बीज उत्पादन एवं वितरण जैसे कई मिशनों के माध्यम से राज्य में महिलाओं को मूंग, मोठ, उड़द, सरसों ज्वार, जई, बाजरा जैसी कई प्रकार की फसलों के नि:शुल्क बीज के मिनी किट दे रही है। राज्य की महिलाएं इसमें आवेदन करके इसका लाभ उठा सकती हैं।

महिला किसानों को क्यूं दिए जा रहे हैं निशुल्क बीज

कृषि के क्षेत्र में महिलाएं बुवाई से लेकर कटाई तक अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में महिलाओं को अधिक से अधिक योजना का लाभ मिलने से न केवल कृषि में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी बल्कि राज्य और देश की अर्थव्यवस्था में भी उनका योगदान बढ़ेगा। महिलाओं को निः शुल्क बीज दिए जाने से न केवल राज्य में खरीफ की फसलों का उत्पादन बढ़ा हैं बल्कि रबी में भी इस बार ज्यादा क्षेत्र में फसलों की बुवाई की गई हैं। 

अब तक 54 लाख महिलाओं को बांटा गया है मुफ्त में बीज

राजस्थान के कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से पिछले 4 वर्षों में रबी एवं खरीफ सीजन में कुल 54 लाख 30 हजार 781 महिला किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट का वितरण किया जा चुका हैं। इसमें से वर्ष 2022-23 में अब तक 26 लाख 6 हजार 977 महिला किसानों को नि:शुल्क मिनी किट वितरण किया गया है।

अब किस फसल के कितने मिनी किट का हुआ वितरण

बीज अनुदान योजना के तहत सरसों की 2 एवं 3 किलोग्राम की 8 लाख 11 हजार 52, बाजरा की 1.5 किलोग्राम की 8 लाख 60 हजार 610, मक्का की 5 किलोग्राम की 7 लाख 95 हजार 774, मसूर की 8 किलोग्राम की 22 हजार 475, अलसी की 2 किलोग्राम की 4 हजार 144, मोठ की 4 किलोग्राम की 26 हजार 315 मिनी किट का वितरण महिला किसानों को किया गया है। वहीं खरीफ चारे की 59 हजार 882 मिनी किटों के साथ ही पशुपालक किसानों को हरे चारे (रिजका, बरसीम, जई ) की 60 हजार मिनी किट के वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से अब तक 26 हजार 725 बीज की मिनी किट महिला किसानों को नि:शुल्क वितरण की जा चुकी हैं।

किन महिला किसानों को मिलेगा फ्री बीज योजना का लाभ

योजना के तहत मिनीकिट का वितरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाली महिला कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही हैं। साथ ही मिनीकिट महिला के नाम से दिए जाएंगे, चाहे भूमि महिला के पिता, पति, ससुर के नाम से ही क्यूं न हो। एक महिला को मिनीकिट का एक ही पैकेट दिया जाएगा।

भारत में लोकप्रिय नए ट्रैक्टरों की कीमत देखने के लिए यहां क्लिक करें।

महिला किसान कहां से लें सकती है फ्री में बीज

बीज कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि मिनीकिट का वितरण संबंधित कृषि पर्यवेक्षक के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि मिनीकिट का वितरण जन आधार कार्ड के माध्यम से ही किया जा रहा है। किसान अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निकटतम कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते है या किसान कॉल सेंटर के निःशुल्क दूरभाष नंबर 1800-180-1551 पर बात कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

फ्री बीज अनुदान योजना के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

फ्री बीज अनुदान योजना के तहत आपको आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको बीज उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदन के लिए आपको मुख्य रूप से जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला किसान का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला किसान का राशन कार्ड
  • आवेदन करने वाली महिला का किसान कार्ड
  • खेत की जमीन के कागजात
  • महिला किसान का फोन नंबर जो आधार से लिंक हो।

बीज अनुदान योजना की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

क्या है राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए पात्रता और शर्तें

राजस्थान बीज मिनिकिट योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, उसी के अनुसार प्रदेश की महिला किसानों को फ्री बीज का मिनी किट उपलब्ध कराया जाएगा। ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • महिला कृषक राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • मिनी किट के लिए वहीं व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो किसान हो और खेती करता हो।
  • मिनी किट योजना के तहत केवल महिला किसानों को ही फ्री बीज मिनी किट दिया जाएगा। पुरुष किसान इसके पात्र नहीं होंगे।
  • एक महिला कृषक को केवल एक ही बीज मिनी किट दिया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरआयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back