यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

स्कूटी वितरण योजना 2024 : इन छात्राओं को फ्री में स्कूटी देगी सरकार

प्रकाशित - 21 Jul 2024

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा फ्री स्कूटी का लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए कोई न कोई लाभकारी योजना चलाई जा रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को स्कूटी देने की घोषणा की गई है। स्कूटी वितरण योजना 2024 (Scooty distribution scheme 2024) के तहत राज्य की छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। हाल ही में राज्य सरकार ने स्कूटी वितरण योजना के तहत पॉलिटेक्निक की 500 छात्राओं को स्कूटी वितरण की घोषणा अपने बजट बहस की बैठक में की है। अब पहले से अधिक छात्राओं को फ्री स्कूटी का लाभ मिल सकेगा।

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Medhavi Chatra Scooty Yojana) के तहत 12वीं कक्षा पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी का लाभ प्रदान किया जाता है। अब पॉलिटेक्निक की छात्राओं को भी फ्री स्कूटी (free scooty) का लाभ प्रदान किया जाएगा।

क्या है फ्री स्कूटी वितरण योजना (What is the free scooter distribution scheme)

राज्य सरकार की ओर से छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फ्री स्कूटी का वितरण किया जाता है। फ्री स्कूटी वितरण योजना को कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना (Kalibai Medhavi Chatra Scooty Yojana) के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार ने हर साल 10,000 स्कूटी वितरण करने की घोषणा की हुई है। इस योजना के तहत एक विशेष प्रावधान भी किया गया है। यदि कोई छात्रा गरीब परिवार से हैं और वे अपनी आगे की पढ़ाई करने में आर्थिक रूप से समक्ष नहीं है तो वे इस योजना के तहत स्कूटी की जगह 40,000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्राप्त कर सकती है।  

फ्री स्कूटी वितरण योजना के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता (Eligibility for free scooty distribution scheme)

फ्री स्कूटी वितरण योजना राजस्थान सरकार की ओर से होनहार छात्राओं के लिए चलाई जा रही है। इस योजना के तहत कुछ पात्रता भी निर्धारित की गई जिसके आधार पर आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। फ्री स्कूटी वितरण योजना के लिए पात्रता इस प्रकार से है-

  • फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन करने वाली छात्रा राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं।
  • आवेदन करने वाली छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ वही छात्राएं उठा सकती हैं जिन्होंने राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज में अध्ययन करने के लिए एडमिशन लिया है।
  • वे छात्राएं इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी जिनके माता या पिता सरकारी नौकरी में हैं।

फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for Free Scooty Distribution Scheme)

फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, योजना में आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की होगी, वे दस्तावेज (Document) इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली छात्रा का आधार कार्ड
  • छात्रा का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • छात्रा के परिवार का आय प्रमाण-पत्र
  • छात्रा की 12वीं कक्षा पास की मार्कशीट (अंकतालिका)
  • छात्रा के परिवार का राशन कार्ड जिसमें उसका नाम दर्ज हो
  • छात्रा का पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्रा या उसके अभिभावक का मोबाइल नंबर आदि।

फ्री स्कूटी वितरण योजना के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for free scooter distribution scheme)

फ्री स्कूटी वितरण योजना के तहत पात्र छात्राएं आवेदन कर सकती हैं। फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले छात्रा को अपनी SSO ID के जरिये SSO पोर्टल को अपने कंप्यूटर पर लॉन इन कर लें।
  • इसके बाद स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाएं और अपनी सामान्य जानकारी भरें।
  • इसके बाद कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 के लिंक को ओपन करें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें और मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब इस भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।  
  • इस तरह आप कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके फ्री स्कूटी का लाभ उठा सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 415 डी आई एक्स पी प्लस

42 एचपी | 2020 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 4,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें