खुशखबर : 9 लाख ग्रामीण परिवारों को मुफ्त बिजली देगी सरकार

Share Product प्रकाशित - 22 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खुशखबर : 9 लाख ग्रामीण परिवारों को मुफ्त बिजली देगी सरकार

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण परिवारों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी। खास बात यह है कि इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को 1000 रुपए प्रति परिवार के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना से राजस्थान के करीब 9,27,901 ग्रामीण परिवार लाभान्वित होंगे। प्रत्येक घर के ऊपर सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे। 

इस काम के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक समय निर्धारित किया गया है। जो परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इसके तहत आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद ही वे इस योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठा सकेंगे।

क्या है फ्री बिजली के लिए सरकार की योजना

राज्य सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar muft Bijli Yojana) के तहत ग्रामीण परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा। इसकी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री ने की है। फ्री बिजली का लाभ केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दिया जाएगा। इस योजना को पीएम मोदी ने लांन्च किया था। इसके तहत देश के एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार का मानना है कि इस योजना से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा मिलेगा जिससे पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी।

योजना के तहत कब से शुरू होगा काम

राज्य सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar muft Bijli Yojana) के तहत ग्रामीण परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक ग्रामीणों के घर की छत पर रूफटॉप लगाने का काम किया जाएगा। इसमें किस माह कितने सोलर पैनल लगाए जाएंगे, वे इस प्रकार से हैं :

  • जुलाई- 46,395 घर 
  • अगस्त- 1,85,580 घर 
  • सितंबर- 3,71,160 घर 
  • अक्टूबर- 5,56,040 घर 
  • नवंबर- 7,42,320 घर 
  • दिसंबर- 9,27,901 घरों में सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है।  

घर की छत पर रूफटॉप लगाने से कितना होगा फायदा

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar muft Bijli Yojana) के तहत घर की छत पर रूफटॉप लगाने से आपको 20 सालों तक फ्री बिजली का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना के तहत सरकार आपको 300 यूनिट तक फ्री बिजली दे रही है। आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। दूसरा आप अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो आप इसे ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं। इससे आपको सालाना 18,000 रुपए की अतिरिक्त कमाई हो सकती है।

महिंद्रा 415 डीआई

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन के लिए क्या है पात्रता

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar muft Bijli Yojana) के तहत ग्रामीण परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें आवेदन के लिए जो पात्रता मांगी गई है, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
  • सभी जाति वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए।
  • योजना में गरीब व आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

योजना के तहत आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • आवेदक का बिजली का बिल
  • आवेदक के परिवार का राशन कार्ड
  • परिवार की आय का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • हलफनामा
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कहां करें आवेदन

यदि आप राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर माह 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि यहां के सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में रह रहे 9 लाख परिवारों को फ्री बिजली देने की घोषणा की है। योजना के तहत आप ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। योजना के तहत आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.solarrooftop.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको एप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का लिंक दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का नाम, जिले का नाम चुनना करना होगा।
  • इसके बाद आपको बिजली वितरण कंपनी का नाम और कंज्यूमर अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा।
  • इतनी जानकारी दर्ज करने बाद आपको NEXT के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यहां क्लिक करने पर आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
  • सभी मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • अब सबसे अंत में आपको सबमिट का बटन क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप पीएम सर्य घर मुफ्त बिजली योजना राजस्थान के तहत ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा पाएंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back