सरकार मुफ्त में लगा रही है वाटर रिचार्ज बोरवेल, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 30 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सरकार मुफ्त में लगा रही है वाटर रिचार्ज बोरवेल, यहां करें आवेदन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे होगा लाभ

मानसून की दस्तक के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई का काम भी शुरू हो गया है। किसान अपने खेत में फसलों की बुवाई के काम में लगे हुए हैं। वहीं अति वर्षा के कारण फसल को नुकसान से बचाना भी किसानों के लिए जरूरी हो जाता है। ऐसे में खेत में बारिश का पानी जमा न हो इसका भी प्रबंध भी किया जाना जरूरी है। किसानों के खेतों में बरसात का पानी अधिक इक्ट्‌ठा होने की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है। इस योजना का नाम वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना (Water Recharge Borewell Yojana) है।

इस योजना के तहत किसानों के खेतों में मुफ्त में वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे। इससे बरसात का पानी इन वाटर रिचार्ज बोरवेल में इक्ट्‌ठा होगा जिससे खेत में अधिक पानी भरने की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के किसानों के खेतों में वाटर रिचार्ज बोलवेल लगाने की योजना लेकर आई है। खास बात यह है कि इस तरह के वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाने के लिए सरकार की ओर से किसानों से एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा। यह वाटर रिचार्ज बोरवेल सरकार की ओर से बिलकुल मुफ्त में लगाए जाएंगे।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से सरकार की वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना (Water Recharge Borewell Yojana) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको इसका लाभ प्राप्त करने में आसानी रहे।

किन किसानों को मिलेगा वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना का लाभ

दरअसल प्रदेश में गिरते जल स्तर को बढ़ाने और अधिक बरसात होने पर किसानों के खेतों में पानी के भराव की समस्या को दूर करने के लिए वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना (Water Recharge Borewell Yojana) शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों के खेतों में वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाने का काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में वाटर रिचार्ज बोरवेल लगवा सकते हैं, वह भी मुफ्त में, क्योंकि इस योजना के तहत वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाने के लिए प्रदेश सरकार किसान से एक भी पैसा नहीं लेगी। यह सरकारी खर्च पर लगाए जाएंगे। इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के किसानों को ही मिल पाएगा।

वाटर रिचार्ज योजना से किसान और सरकार दोनों को होगा फायदा

हर साल किसानों को बारिश से काफी नुकसान उठाना पड़ता है। खेत में पानी जमा हो जाने पर फसल गलने लगती है और नष्ट हो जाती है। वहीं सरकार की ओर से किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों रुपए का मुआवजा देना पड़ता है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने इस दोनों समस्याओं के समाधान के लिए वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना शुरू की है जिससे किसानों के खेतों में जल भराव की समस्या तो कम होगी ही साथ ही सरकार की ओर से फसल नुकसान मुआवजा देने में जो पैसा खर्च होता है उसमें भी बचत होगी। इस तरह सरकारी खजाने में आने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा।

बोरवेल लगवाने से किसान को होने वाले लाभ (Benefits of Water Recharge Borewell)

  • खेत में बोरवेल लगवाने से किसानों को खेत में होने वाले अत्यधिक जल भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी जिससे उनकी फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
  • खेत में बोरवेल लगवाने से जल स्तर बढ़ेगा जिससे बोरवेल रिचार्ज होंगे।

वॉटर रिचार्ज बोरवेल के लिए कैसे करें आवेदन (Apply for Water Recharge Borewell)

गिरते भूजल-स्तर को सुधारने के लिए अटल भूजल विभाग लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में कैथल जिले के 200 से अधिक खेतों में विभाग की तरफ से वाटर रिचार्ज बोरवेल लगाए जाएंगे। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। विभाग ने टेंडर प्रोसेस भी पूरी कर ली है। वाटर रिचार्ज बोरवेल अपने खेतों में लगवाने के लिए किसान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सिंचाई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://hid.gov.in/ पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

खेत में बोरवेल लगवाने के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (Documents) की होगी आवश्यकता

खेत में बोरवेल लगवाने के इच्छुक किसान को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसान को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ एक शपथ पत्र देना होगा। इसमें किसान को अपने खेत की जमीन का पूरा विवरण व खेत में जल भराव की समस्या को विस्तार से बताना होगा। इसमें किसान अपना स्थाई पता सहित अन्य जानकारी अपलोड करेंगे। किसान को खेत की लोकेशन भी बतानी होगी ताकि विभाग के अधिकारी वहां आकर लोकेशन चेक कर सकें।

खेत में बोरवेल लगाने से पहले अधिकारी करेंगे खेत का मुआयना

वाटर रिचार्ज बोरवेल योजना में आवेदन करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी किसान के खेत पर विजिट करेंगे। यदि सब कुछ अनुकूल मिलता है तो बोरवेल लगा दिया जाएगा। एक बोरवेल लगाने के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 4 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। बता दें कि सिंचाई विभाग की ओर से स्कीम फॉर इंप्रूवमेंट ऑफ ग्राउंड लेवल बाई रिचार्ज बोरवेल योजना के तहत बोरवेल लगाने का काम किया जा रहा है।
कैसे लगाया जाएगा खेत में बोरवेल

सिंचाई विभाग की ओर से बोरवेल को 90 से 110 फीट पर रेतीली जमीन तक लगाया जाएगा ताकि बारिश का पानी छन कर भू-जल तक जाए। सामान्यत: वाटर रिचार्ज बोरवेल के खड्डे का आकार 20X20 साइज का रहता है। इसमें पानी भरने के लिए सीमेंट की एक आयताकार नाली बनाई जाती है, जो बीच के मुख्य खड्‌डे से जुड़ी होती हे और इसी जगह पर पानी जमा होता है। यहीं जमा पानी भूमि के जलस्तर को बढ़ाने में सहायक होता है। यह बोरवेल सरकार की ओर से मुफ्त में लगाए जाएंगे लेकिन बोरवेल लगने के बाद इसकी मेंटेनेंस काम किसान को खुद करना होगा। बोरवेल रिचार्ज योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के सिंचाई विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back