यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

सरकार किसानों को दे रही फ्री सोलर पंप, ऐसे उठाएं योजना का लाभ

प्रकाशित - 12 Jul 2024

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे होगा किसानों को लाभ

सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक सोलर पंप को लेकर भी है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। अलग-अलग राज्यों में इस पर राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। 

हालांकि केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के तहत किसानों के खेतों में लगाए जाने वाले सोलर पंपों पर 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाती है जिसमें 30 प्रतिशत केंद्र सरकार की ओर से तो 30 प्रतिशत राज्य सरकार सब्सिडी देती है। लेकिन राज्य की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के तहत सोलर पंप पर इससे भी अधिक सब्सिडी (subsidy) किसान को मिल सकती है। इसके लिए कई राज्यों में किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए अधिक सब्सिडी मिलती है। राज्य सरकार की ओर से ऐसी ही एक योजना किसानों के लिए शुरू की है जिसका नाम सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) है जिसका लाभ उठाकर राज्य के किसान लगभग फ्री में अपने खेत में सोलर पंप (solar pump) लगवा सकते हैं।

क्या है फ्री सोलर पंप के लिए योजना

राज्य सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई कार्य में सुविधा प्रदान करने के लिए सोलर पंप दिए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) शुरू की है। इस योजना के तहत किसानों के खेतों में फ्री में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं। इस योजना के तहत किसान अपने खेतों के अलावा गौठानों, चरागाहों और गौशालाओं में सोलर पंप लगाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अब तक 1 लाख से अधिक सोलर पंपों की स्थापना की जा चुकी है।

योजना के तहत कितने एचपी के दिए जाएंगे सोलर पंप

सौर सुजला योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से 3 एचपी और 5 एचपी के सोलर पंप प्रदान किए जाएंगे। यह सोलर पर डीसी और एसी समर्सिबल में होंगे। इसकी कीमत भी अलग-अलग है और इसके लिए किसान को अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी।

क्या है सोलर पंप की कीमत

सोलर पंप (solar pump) की बाजार कीमत की बात करें तो 3 एचपी के सोलर पंप की कीमत 3.5 लाख रुपए है। जबकि 5 एचपी के सोलर पंप की कीमत करीब 4.5 लाख रुपए है। लेकिन इस योजना के तहत किसान नाममात्र का अंशदान देकर अपने खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप लगवा सकते हैं।

योजना के तहत सोलर पंप पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत किसानों को मिलने वाले सोलर पंप पर भारी सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसमें 3 एचपी के सोलर पंप (3 HP solar pump) पर सामान्य किसानों को 2,55,758 रुपए, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानों को 2,66,758 रुपए और अन्य पिछड़े वर्ग श्रेणी के किसानों को 2,61,758 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं यदि आप 5 एचपी का सोलर पंप (5 HP solar pump) लगवाते हैं तो इसके लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 3,64,144 रुपए, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 3,74,144 रुपए और अन्य पिछड़े वर्ग के किसानों को 3,69,144 रुपए की सब्सिडी मिल सकती है।

किसानों को कितना देना होगा अंशदान और प्रोसेसिंग शुल्क

सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत दिए जाने वाले फ्री सोलर पंप के लिए किसानों को मामूली सा अंशदान और प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा। जिसमें 3 एचपी के सोलर पंप के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 7,000 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को 12,000 रुपए और समान्य किसान को 18,000 रुपए का अंशदान करना होगा। इसी प्रकार 5 एचपी सोलर पंप के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 10,000 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को 15,000 रुपए और सामान्य किसानों को 20,000 रुपए का अंशदान करना होगा। अंशदान के अतिरिक्त किसानों को एक रुपए प्रति वॉट की दर से 03 एचपी सोलर पंप या 3000 वॉट हेतु 3,000 रुपए और 5 एचपी या 4800 वॉट हेतु 4800 रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क की राशि देनी होगी।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत सोलर पंप की स्थापना के लिए हितग्राही के पास स्वयं के नाम खेती योग्य भूमि होनी चाहिए। इसके अलावा सिंचाई के लिए जल स्त्रोत जैसे- बोरवेल, कुआं, नदी या नाला होना अनिवार्य है। योजना में आवेदन के लिए किसान को जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आधार कार्ड की सत्यापित फोटो कॉपी
  • पते के प्रमाण की सत्यापित फोटो कॉपी
  • भूमि का खसरा या रकबा एवं कार्य स्थल का सत्यापित नक्शा
  • जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो कॉपी
  • किसान का दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोसेसिंग शुल्क की राशि
  • पूर्ण रूप से भरा गया आवेदन प्रपत्र

योजना के तहत सोलर पंप लेने के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के किसान है तो आप सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) के तहत सब्सिडी पर सोलर पंप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सौर सुजला योजना (Saur Sujala Yojana) का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA- Chhattisgarh State Renewable Energy Development Agency) द्वारा किया जा रहा है। योजनांतर्गत हितग्राही का चयन कृषि विभाग द्वारा किया जाता है। योजना के तहत सोलर पंप की स्थापना के लिए किसन कृषि विभाग या क्रेडा के कार्यालय में आवेदन कर सकत हैं। इसके अलावा क्रेडा के ऑनलाइन पोर्टल https://www.creda.in/ पर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन फार्म को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। फार्म भरने के बाद इसके साथ जरूरी दस्तावेज अटैच कर इस फार्म को कृषि विभाग या क्रेडा के आफिस में जमा करा सकते हैं। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग या क्रेडा के आफिस से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना के बारे में जानने के लिए आप क्रेडा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक-

योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://www.creda.in/
योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://www.creda.in/on_ssy_register
मार्केट मोड ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक- https://www.creda.in/on_mm_register
योजना से संबंधित कॉल सेंटर नंबर- 18001234591

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें