प्रकाशित - 17 Feb 2023
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर किसानों के लिए पीएम किसान योजना से संबंधित खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। किसानों को अब इस योजना की 13वीं किस्त उनके खाते में मिलने वाली है। इसे लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है। जैसा कि 24 फरवरी को पीएम किसान योजना को पूरे 4 साल होने वाले हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की 2,000 रुपए की 13वीं किस्त देश के किसानों के खाते में भेजी जा सकती है। हालांकि आधिकारिक रूप से पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि पीएम किसान योजना देश के किसानों के बीच काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सरकार से सीधे तौर पर आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की 2000-2000 की तीन समान किस्तें दी जाती हैं। अब तक इस योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में इस योजना की 12 किस्तें दी जा चुकी हैं और इस योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
आज हम किसान भाइयों को ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में पीएम किसान योजना से जुड़े ताजा अपडेट और इस योजना में किन किसानों को 13वीं किस्त दी जाएगी और किन किसानों को नहीं। इस बात की जानकारी देंगे और साथ ही लाभार्थी लिस्ट चेक करने का तरीका भी आपके साथ शेयर करेंगे, तो बने रहिये हमारे साथ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जा सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे होने को जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार इस तारीख को 13वीं किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई घोषणा अब तक नहीं की गई है। बता दें की इस योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में भेजी गई थी। इस योजना की 12वीं किस्त किसानों के खाते में भेजे हुए पूरे चार माह पूरे होने को आ रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार फरवरी के अंतिम सप्ताह के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी कर सकती है।
पीएम किसान योजना से देश के करीब 10.45 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी दी कि वर्ष 2019 में जहां पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी, जो कि वर्ष 2022 में बढ़कर 10.45 करोड़ हो गई है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत अपात्र या फर्जी किसानों को इस योजना से बाहर करने के काम में जुटी हुई है ताकि अधिक से अधिक पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त को लेकर अपडेट जानकारी यह है कि इस योजना की 13वीं किस्त उन्हीं किसानों को दी जाएगी जिन्होंने खाते को आधार से लिंक करावा रखा है और ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। यदि आपने ये दोनों काम पूरा करवा रखा है तो 13वीं किस्त आपके खाते में बिना किसी रूकावट के आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिन किसानों ने अब तक अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक नहीं किया है और न ही ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया है। उन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ जाना होगा। यहां फार्मर सेक्शन में आपको E-KYC का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा और यहां खुले वेब पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको इमेज कोड एंटर करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा और ओटीपी लिखना होगा। इसके बाद यदि आपके द्वारा सभी जानकारी सही तो आपका ईकेवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
किसानों को आधार कार्ड से अपने खाते को लिंक करना भी जरूरी है ताकि 13वीं किस्त का पैसा बिना किसी रूकावट के आपके खाते में पहुंच सके। इसलिए जिन किसानों ने आधार कार्ड को अभी तक अपने खाते से लिंक नहीं करवाया वे किसान से जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में जाकर इसे लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा पर जाना होगा। वहां से आधार खाता लिंक कराने का फॉर्म भरकर देना होगा। फॉर्म के साथ आधार कार्ड की कॉपी पर अपने हस्ताक्षर करके इसे फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके खाते को आधार से लिंक कर देगा जिसकी सूचना आपको आपके मोबाइल के माध्यम से मिल जाएगी।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फोर्स ट्रैक्टर, स्टैंडर्ड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖