प्रधानमंत्री आवास योजना : ग्रामीण युवकों के लिए आवास मित्र बनने का सुनहरा अवसर, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 06 Sep 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

प्रधानमंत्री आवास योजना : ग्रामीण युवकों के लिए आवास मित्र बनने का सुनहरा अवसर, यहां करें आवेदन

जानें, आवास मित्र के लिए कहां करना है आवेदन और कितना मिलेगा मानदेय

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत गरीब व जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को सब्सिडी (Subsidy) व ऋण (Loan) की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि वह आसानी से रहने के लिए अपना मकान बनवा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचे और बेघरों को अपना घर मिल सके, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्रों की भर्ती की जा रही है, जो इस योजना के तहत कार्यों की निगरानी रखेंगे और वास्तविक लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंचाने में सहायता करेंगे। अभी आवास मित्र के 200 से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। क्षेत्र से संबंधित इच्छुक बेरोजगार युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सभी कलस्टर में लगाए जाएंगे आवास मित्र

दरअसल छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत आवास मित्र (Awas mitra) पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में आवास मित्रों की भर्ती की जाएगी। वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों ने सभी कलस्टर में आवास मित्र/समर्पित मानव संसाधन की भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। यदि बात करें रायगढ़ की तो यहां आवास मित्र (Awas mitra) के 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए क्षेत्र के युवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय रायगढ़ में आवेदन कर सकते हैं।

आवास मित्रों को कितना मिलेगा मानदेय या प्रोत्साहन राशि

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत प्रदेश में बड़े स्तर पर आवास निर्मित किए जाने हैं, इसे ध्यान में रखते हुए हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहायता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से करीब 150 हितग्राहियों के लिए कलस्टर में एक समर्पित मानव संसाधन की सेवा लेने का निर्णय लिया गया है। समर्पित मानव संसाधन को प्रति आवास पूर्णता पर 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं यदि 12 महीने के अंदर आवास का कार्य पूर्ण नहीं होता है तो हर तिमाही में प्रोत्साहन राशि के रूप में से 100 रुपए काटे जाएंगे। इसके अलावा आवास की क्वालिटी, जियो टैगिंग और छत की ढलाई होने पर 300 रुपए प्रति आवास दिया जाएगा और 400 रुपए दरवाजा, खिड़की, प्लास्टर पुताई के बाद दिया जाएगा।

आवास मित्र बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

आवास मित्र (Awas mitra) बनने के लिए जो योग्यताएं मांगी गई हैं उनमें बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी आवास मित्र समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए योग्य होंगे। आवास मित्र भर्ती चयन में (Awas Mitra Recruitment) बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के नामों पर विचार किया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रायगढ़ में कुल 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

महिंद्रा युवो 275 डीआई

आवास मित्र बनने के लिए कहां करें आवेदन

रायगढ़ जिले के युवा योजना के तहत आवास मित्र/ समर्पित मानव संसाधन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, नियम, शर्त एवं आवेदन पत्र दिनांक 10 सितंबर 2024, शाम 5:30 बजे तक प्रारूप में स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाल के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायगढ़ के नाम से प्रेषित किए जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रायगढ़ की वेबसाइट https://raigarh.gov.in/ पर विजिट करें तथा डाउनलोड करें। इस संबंध में अन्य जानकारी जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में आवास मित्र भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत सभी कलस्टर में आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधन के 52 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बीजापुर जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2024 है। बीजापुर जिले के लिए उक्त पदों पर चयन की पूरी जानकारी जिले की वेबसाइट https://bijapur.gov.in/ पर देखी जा सकती है।  
दुर्ग जिले में सभी कलस्टर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधन की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यहां आवेदन की अंतिम तारीख 13 सितंबर 2024 है। आवेदन संबंधी अधिक जानकारी के लिए https://durg.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के तहत आवास मित्र या समर्पित मानव संसाधान के 111 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन, योजना कार्यालय, जनपद परिसर, सारंगढ़ में 9 सितंबर 2024 तक किया जा सकता है।

कोरबा जिला पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मित्र के 300 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसके लिए अभ्यर्थी 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

दंतेवाड़ा जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास मित्रों की भर्ती निकाली गई है। यहां आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर 2024 शाम 5.30 बजे तक है। कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा पिन- 494449 के पते पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला दंतेवाड़ा की वेबसाइट https://dantewada.nic.in/en/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में अन्य जानकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

आवास मित्र के लिए कैसे करें आवेदन

आवास मित्र भर्ती के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाईप राइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से नोटिफिकेशन पर दिए गए पते पर भेज सकते हैं। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back