प्रकाशित - 15 Feb 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
केंद्र सरकार की ओर से देश में बालिकाओं के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसी के साथ राज्य सरकार भी अपने स्तर पर बालिका कल्याण के लिए योजनाएं चलाकर राज्य की बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इसके तहत बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। हाल ही में राज्य सरकार ने अपने बजट 2023 में की गई घोषणाओं में एक घोषणा राज्य की बेटियों के लिए भी की है। राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य छात्रा प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। इसके तहत विशेषकर ग्रामीण बालिकाओं को कृषि की पढ़ाई करने के लिए सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना के तहत अधिकतम 40,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार की ओर से कृषि संकाय में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी बालिकाओं को समान रूप से दिया जाता है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार की ओर से कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को अब कितनी राशि दी जाएगी और नई बालिकाएं इस योजना से कैसे जुड़कर इसका लाभ उठा सकती है। इस बात की जानकारी हम इस पोस्ट में दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं योजना के बारे में पूरी जानकारी।
राजस्थान सरकार की ओर से कृषि विषय को लेकर अध्ययन करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इस बार राज्य बजट 2023 में की गई घोषणा में इस योजना की प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया गया है। अब इस योजना के तहत कृषि विषय की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण इस प्रकार किया जाएगा
राजस्थान सरकार की छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं
छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करने वाली छात्राओं को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
राजस्थान सरकार की ओर से कृषि विषय को लेकर अध्ययरत छात्राओं इस योजना के लिए आनलाइन आवेदन कर सकती है। इसके लिए छात्राएं स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान पोर्टल http://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इसके अलावा छात्राएं ई-मित्र या सीएससी सेंटर की सहायता से भी इस योजना में आवेदन कर सकती है।
इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए छात्राएं राज किसान पोर्टल http://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर योजना के संबंध में जानकारी ले सकती है। इसके अलावा इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए अपने जिले के उप निदेशक (कृषि विस्तार) से संपर्क किया जा सकता है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, सामे ड्यूज-फार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।