घर की छत पर उगाएं फल, फूल व सब्जियां, मिलेगी 37,500 रुपए की सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 11 Jan 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

घर की छत पर उगाएं फल, फूल व सब्जियां, मिलेगी 37,500 रुपए की सब्सिडी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

देश के किसानों के लिए सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी के साथ ही अब राज्य सरकार लोगों को घर की छत पर बागवानी (Rooftop Gardening) करने का मौका दे रही है। इसके लिए पात्र लाभार्थियों को 37,500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इससे एक ओर बागवानी का शौक रखने वाले लोगों को सुनहरा अवसर मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें खाने को ताजा फल व सब्जियां मिल सकेंगी। इसके अलावा अधिक पैदावार होने पर वह फल व सब्जियां बेचकर इनकम भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी आयु वर्ग के लोग उठा सकते हैं जो 18 साल से ऊपर के हैं।

जैसा कि सर्व विदित है कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को ताजा फल व सब्जियां ठीक से उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे में वे लोग घर की छत पर बागवानी करके रोजाना ताजा फल व सब्जियां का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से छत पर बागवानी (Rooftop Gardening) नाम से एक योजना चलाई जा रही है। यदि आप अपने घर की छत पर फल, फूल व सब्जियां उगाना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन करके इसमें मिलने वाले अनुदान का लाभ उठा सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको छत पर बागवानी योजना के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी, कैसे किया जाएगा सब्सिडी का भुगतान, छत पर बागवानी के लिए कितनी चाहिए होगी जगह, कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ, किन फल, फूलों व सब्जियों की बागवानी के लिए मिलेगी सब्सिडी, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

छत पर बागवानी के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for rooftop gardening)

छत पर बागवानी योजना (rooftop gardening yojana) के तहत राज्य सरकार की ओर से दो प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसमें पहली फार्मिंग बेड योजना और दूसरी गमले की योजना है। इस योजना तहत लाभार्थी को अलग-अलग सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। आप इन दोनों योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों योजनाओं के लिए लागत के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। दोनों योजनाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से अलग-अलग 75-75 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी, जो दोनों योजनाओं में क्रमश: 37,500 रुपए व 7,500 रुपए होगी।

कितनी निर्धारित की गई है योजना की लागत (How much has the scheme cost)

यदि आप फार्मिंग बेड योजना (Farming Bed Scheme) में आवेदन करते हैं तो इसकी लागत उद्यान विभाग ने 50,000 रुपए निर्धारित की है जिस पर आपको कुल लागत का 75 प्रतिशत या 37,500 रुपए सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी व शेष राशि 12,500 रुपए लाभार्थी को स्वयं अपने पास से लगानी होगी। वहीं यदि आप गमले वाली योजना (Potted plant yojana) में आवेदन करते हैं तो आपको कुल लागत 10,000 रुपए का 75 प्रतिशत यानी 7500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी और शेष राशि 2,500 रुपए आपको अपने पास से खर्च करने होंगे। इस प्रकार आप मात्र 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके अपने घर की छत पर बागवानी करके रोजाना ताजा फल, फूल व सब्जियों का उपयोग कर सकते हैं।  

छत पर बागवानी के लिए कितनी होनी चाहिए जगह (How much space will be required for rooftop gardening)

छत पर बागवानी के लिए फार्मिंग बेड योजना के तहत आपके मकान की छत पर 300 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है। ध्यान रहे यह स्थान खुला होना चाहिए जिसमें सूर्य का प्रकाश, हवा आसानी से आती हो। 300 फीट एरिया को एक इकाई माना गया है। ऐसे में आपके निजी आवास के लिए दो ईकाई तक अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं योजना के तहत संस्थान व अपार्टमेंट 5 इकाई तक अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं गमले की योजना के तहत कोई भी आवेदक 5 इकाई तक अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसका लाभ किसी भी संस्थान को नहीं दिया जाएगा।

योजना में कैसे किया जाएगा सब्सिडी का लाभ (How will the subsidy be availed in the scheme)

उद्यान विभाग की ओर से दोनों योजनाओं में सब्सिडी का लाभ बागवानी का समान खरीदने के लिए दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अवयवों के आगे उनकी संख्या का निर्धारण किया गया है। उसी के अनुसार आपको उद्यान विभाग की ओर से बागवानी सामान की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इस तरह बागवानी के लिए जो सामान बाजार से आप 100 रुपए में खरीद कर लाएंगे, आपको वह सामान विभाग की ओर से 75 प्रतिशत सब्सिडी पर मिल जाएगा। यानी आपको 25 प्रतिशत मूल्य पर बागवानी का सामान उपलब्ध कराया जाएगा।

योजना के तहत कौन-कौन से सामान की करनी होगी खरीद (Which goods will have to be purchased under the scheme)

बागवानी व उद्यान विभाग की ओर से फार्मिंग बेड योजना के तहत जो सामान आपको खरीदना होगा व इसकी सूची इस प्रकार से है

 फार्मिंग बेड योजना के तहत बागवानी के लिए अवयव 

क्र. सं. अवयव का नाम संख्या आकार
1. पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम 10ft X 4ft X 10inch 3
2. आर्गेनिंग गार्डनिंग कीट 2
3. फ्रूट बैग (24inch X 24inch) 6
4. राउंड स्पिनच ग्रोईग बैग (24 inch X 12inch) 5
5. ड्रेन सेल 120sft
6. फल के पौधे 6
7. सेपलिंग ट्रे (वन ट्रे/सीजन) 40 पौधा/सीजन
8. हैंड स्प्रेयर 1
9. खुरपी 1
10. ड्रिप सिस्टम का इंस्ट्रॉलेशन मोटर एवं बकेट के साथ -------


गमले की योजना के लिए उपादान

क्र. सं      अवयव का नाम संख्या
1. मिट्‌टी का गमला 10 इंच पौधा सहित 5
2. मिट्‌टी का गमला 12 इंच पौधा सहित 5
3. मिट्‌टी का गमला 14 इंच पौधा सहित 10
4. मिट्‌टी का गमला 16 इंच पौधा सहित 10


फार्मिंग बेड में किन पौधों को लगा सकते हैं (Which plants can be planted in farming beds)

फार्मिंग बेड योजना के तहत कई प्रकार के फल, फूल व सब्जियों के पौधे लगा सकते हैं। इनमें से कुछ के नाम यहां दिए जा रहे हैं जिन्हें प्रमुख रूप से योजना में शामिल किया गया है, ये इस प्रकार से हैं

  • सब्जियों में टमाटर, बैंगन, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, कद्दू, पत्तेदार सब्जी आदि उगा सकते हैं।
  • फलों में पपीता (रेड लेडी), अमरूद, अनार, आम, अंजीर, कागजी नींबू आदि उगा सकते हैं।  
  • औषधीय पौधों में अश्वगंधा, ग्रास लेमन, करी पत्ता, घृत कुमारी, वसाका आदि उगा सकते हैं। 

गमलों में किन पौधों को लगा सकते हैं (Which plants can be planted in pots)

गमलों में पाधों को उनके आकार के हिसाब से लगाया जाता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि किस आकार के गमले में कौनसा पौधा लगाना चाहिए। आकार के अनुसार पौधों का चुनाव इस प्रकार किया जा सकता है

  • 10 इंच वाले गमले में तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा, स्टीविया, पुदीना आदि पौधे लगाए जा सकते हैं। 
  • 12 इंच वाले गमले में मनी प्लाट, गुलाब, चांदनी, डफाॅन, स्नेक प्लांट आदि पौधे लगा सकते हैं। 
  • 14 इंच वाले गमले में अपराजिता, करी पत्ता, एरिका पाम, फिकस पांडा, एडेनियम, भूटानी मल्लिका, स्टार लाइट फिकस, टेकोमा, वोगनविलिया, अल्लामांडा आदि पौधे लगा सकते हैं। 
  • 16 इंच वाले गमले में आम, अमरूद, नीबू, केला, चीकू, बेर, रबड़ पौधा, एक्स मास, क्रोटन, मोरपंखी पौधा, उड़हुल आदि पौधे लगा सकते हैं। 

योजना के तहत सब्सिडी पाने के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply to get subsidy under the scheme) 

यदि आप बिहार से हैं तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना को बिहार के पटना, गया, मुज्जफरपुर व भागलपुर जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए लागू किया गया है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां आपको योजना आवेदन से संबंधित प्रमुख जानकारी मिलेगी और अन्य विवरण आपको जो फॉर्म में मांगे जाए वे भरना होगा और इसके साथ मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा। इसके बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन और इसके साथ लगाए गए दस्तावेजों को कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा  सत्यापित किया जाएगा। यदि सब कुछ सही रहा तो आपका आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा और आपको छत पर बागवानी योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

छत पर बागवानी योजना की अधिक जनकारी के लिए कहां करें संपर्क

योजना की अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप उद्यान विभाग निदेशालय बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं। 

योजना में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट हेतु लिंक

https://horticulture.bihar.gov.in/

योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक

https://horticulture.bihar.gov.in/MainSite/SchemeDetails_RoofTop.aspx

योजना के लाभुकों की सूची देखने हेतु लिंक

https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/RoofTop/OnlineAppRT_New.aspx 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टरपॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back