यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

गर्मियों में बनवाएं पशुओं का घर, सरकार से मिलेगी भारी सब्सिडी

प्रकाशित - 23 May 2024

जानें, किस योजना के तहत मिलेगा अनुदान और इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से किसानों को खेतीबाड़ी के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के साथ ही किसान पशुपालकों को इसके लिए सहायता भी प्रदान की जा रही है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसान पशुपालकों को पशु का घर यानी पशु आवास बनाने के लिए 1,60,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत पशु आवास या पशु शेड बनाने के लिए सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है पशु घर के लिए योजना (What is the plan for the animal house)

दरअसल सरकार की ओर से मनरेगा पशु शेड योजना 2024 (MNREGA Animal Shed Scheme 2024) के तहत पशुपालक किसानों को पशु आवास बनाने हेतु सब्सिडी दी जा रही है ताकि भीषण गर्मी में पशु की रक्षा हो सके और वे स्वस्थ रह सके। साथ ही पशुपालक को भी मुनाफा हो सके। अक्सर देखने में आता है कि पशु की सही से देखभाल नहीं करने पर पशु बीमार हो जाता है और इसका सीधा असर दूध के उत्पादन पर पड़ता है जिससे पशुपालक को आर्थिक नुकसान होता है। इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों की सहायता करना है जिससे वे अपने दुधारू पशु के लिए शेड का निर्माण कर सकें। इस योजना का लाभ गरीब व आर्थिक दृष्टि से कमजोर पशुपालक किसानों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को 1,60,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी।  

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 में कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given in MNREGA Animal Shed Scheme 2024)

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 (MNREGA Animal Shed Scheme 2024) के तहत पशुपालक किसानों को पशु की संख्या के आधार पर शेड का निर्माण करवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, जो इस प्रकार से है-

  • यदि किसी पशुपालक के पास पशुओं की संख्या तीन है तो उसे उनके लिए शेड निर्माण हेतु 75 हजार से 80 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
  • यदि किसी पशुपालक के पास तीन से अधिक पशु हैं तो उसे 1 लाख 16 हजार रुपए की आर्थिक सहायता या अनुदान दिया जाएगा।
  • यदि किसी पशुपालक के पास काफी संख्या में पशु हैं तो उसे 1 लाख 60,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस तरह मनरेगा पशु शेड योजना 2024 के तहत अधिकतम 1,60,000 रुपए की आर्थिक सहायता या सब्सिडी दी जाएगी।

किन पशुओं के लिए घर बनाने के लिए मिलेगी सब्सिडी

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 के तहत दुधारू पशु जैसे- गाय, भैंस, बकरी के अलावा मुर्गी फार्म निर्माण के लिए अनुदान दिया जाता है। इसमें पशुओं की संख्या के आधार पर अनुदान दिया जाता है। इस योजना के तहत पशु का घर बनाते समय पशुपालकों को शेड के साथ फर्श, हवादार छत, नाद, यूरिनल टैंक तथा पशु से संबंधित अन्य सुविधाओं का निर्माण करना होगा।

किन पशुपालकों को मिलेगा योजना का लाभ (Which cattle farmers will get the benefit of the scheme)

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 का लाभ (Benefits of MNREGA Animal Shed Scheme 2024) पशुपालक किसानों को भी दिया जाएगा। यह योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश और पंजाब राज्यों में चल रही है। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के वे लोग उठा सकते हैं जिनके पास मनरेगा जॉब कार्ड है। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मिलता है।   

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 (MNREGA Animal Shed Scheme 2024) के तहत आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता विवरण के लिए बैंक पासबुक
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

मनरेगा पशु शेड योजना 2024 में कैसे करें आवेदन (How to apply for MNREGA Animal Shed Scheme 2024)

यदि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आप योजना से संबंधित बैंक से मनरेगा पशु शेड योजना का फार्म प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरें। अब आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और अब जिस बैंक से आपने फार्म लिया इसे उसी बैंक में जमा करा दें। इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और सत्यापन के बाद आपको मनरेगा पशु शेड योजना 2024 के तहत पशु शेड बनाने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस तरह आप इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

फार्मट्रैक 50 पावरमैक्स

50 एचपी | 2017 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2021 Model | अहमदनगर, महाराष्ट्र

₹ 7,00,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें