Published - 22 Mar 2022 by Tractor Junction
आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को खेती में सिंचाई के लिए कई बार पाइप लाइन और इलेक्ट्रिक मोटर खरीदना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि सरकार इन सिंचाई के संसाधनों पर सब्सिडी देना आरंभ कर दें तो किसानों को राहत मिलेगी। बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने हाल ही यह निर्णय लिया है। बता दें कि तमिलनाडु सरकार के आदि द्रविड आवास विकास निगम ने चेन्नई में आदि द्रविड किसानों को पीवीसी पाइप लाइन और इलेक्ट्रिक मोटर खरीदने के लिए सब्सिडी देने की घोषणा की है। यह सब्सिडी कुल मिला कर 25000 रुपये होगी। इसमें पीवीसी पाइप के लिए 15,000 और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 10,000 रुपये तय की गई है। सरकार की इस योजना से आदि द्रविड किसानों को अब फसल में सिंचाई करने में आसानी रहेगी। आइए, जानते हैं ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में कैसे मिलेगी यह सब्सिडी और कौन होंगे इसके पात्र किसान? इस पोस्ट को पूरी पढ़ें ताकि आप योजना का लाभ उठा सकें
बता दें कि तमिलनाडु सरकार के अधीन तमिलनाडु आदि द्रविड़ हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (टीएएचडीसीओ) ने आदि द्रविड़ किसानों और गैर अधिसूचित जनजातियों के लिए पीवीसी पाइप लाइन और इलेक्ट्रिक मोटर खरीदने के लिए अलग-अलग सब्सिडी प्रदान करने के आदेश प्रसारित कर दिए हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की पात्रता इस प्रकार है-
तमिलनाडु में आदि द्रविड किसानों को पीवीसी और इलेक्ट्रिक मोटर खरीदने के लिए सरकार के जिस विभाग के जरिए सब्सिडी दी जाएगी वह टीएएचडीसीओ है। इसका पूरा नाम तमिलनाडु आदि द्रविड़ हाउसिंग एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (TAHDCO) है। इसे कंपनी अधिनियम 1956 के तहत 1974 में शामिल किया गया था। तमिलनाडु सरकार और भारत सरकार निगम की शेयर पूंजी में योगदान करते हैं। वर्तमान में निगम की अधिकृत शेयर पूंजी 150 करोड़ है। इसके अलावा चुकता शेयर पूंजी 128.27 करोड़ रुपये है। हालांकि निगम को 1974 में एक निर्माण कंपनी के तौर पर शुरू किया गया था। इसके बाद इसकी गतिविधियों को राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के व्यापक कौशल विकास प्रशिक्षण एवं आर्थिक विकास योजनाओं के स्प्रैक्ट्रक को सक्षम करने के लिए विस्तारित किया गया था।
बता दें कि तमिलनाडु आदि द्रविड आवास विकास निगम की योजना से इस प्रदेश के आदि द्रविड़ किसानों को पीवीसी पाइप लाइन और इलेक्ट्रिक मोटर खरीदने के लिए अलग-अलग सब्सिडी दी जाएगी। इसमे पीवीसी के लिए 15,000 और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 10,000 रुपये का अनुदान मिलेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने आदि द्रविड किसानों के हित में यह महत्वपूर्ण योजना शुरू की है। सरकार किसानों के हित में पहले भी कई निर्णय ले चुकी है। सरकार की किसान हितकारी योजनाओं से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आय करीब दोगुना हो जाएगी।
तमिलनाडु आदि द्रविड़ आवास विकास निगम की ओर से पीवीसी और इलेक्ट्रिक मोटर पर दी जा रही कुल 25 हजार रुपये की सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए इस योजना के पात्र किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान अपने राशन कार्ड की प्रतिलिपि के अलावा पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों का पूरा विवरण fast.tahdco.com पर आवेदन के साथ ऑनलाइन प्रस्तुत करें। इसके अलावा योजना से संबंधित जानकारी के लिए 04342-260007 पर फोन से संपर्क कर सकते हैं।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।