घर की छत पर लगवाएं सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत

Share Product प्रकाशित - 06 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

घर की छत पर लगवाएं सब्सिडी पर सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत

जानें, कैसे करें सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन

बिजली की किल्लत दूर करने के लिए सरकार की ओर से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए रूफटॉप योजना के तहत सरकार की ओर से देश के लोगों को अपने मकान की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। सरकार का उद्देश्य देश में बिजली की खपत को कम करके सौर ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाना है ताकि लोगों को सस्ती दर पर बिजली मिल सके। सौर पैनल लगवाने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आपको एक बार ही पैसा खर्च करना पड़ेगा। उसके बाद आपको करीब 20 साल तक फ्री बिजली मिलती रहेगी। आज ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में हम आपको सरकार की रूपटॉप योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी, कहां आवेदन करना होगा, किन कागजातों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं। 

बिजली बिल में मिलेगी 50 प्रतिशत तक की राहत

यदि आप अपने घर की छत पर सौर पैनल लगाते हैं तो आपका हर माह जो भारी भरकम बिजली बिल आता है उससे आपको राहत मिल जाएगी। सोलर पैनल लगवाने के बाद आपका बिजली का बिल आधा हो जाएगा। सोलर पैनल लगवाने के बाद आपके बिजली के बिल में करीब 30 से लेकर 50 प्रतिशत की कमी आ जाएगी। वहीं सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली का आपको कोई बिल नहीं देना होगा। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं यदि आप अपनी आवश्यकता की बिजली के अलावा अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो इसे आप ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं। 

20 साल तक ले सकते हैं फ्री बिजली का लाभ

आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर करीब 20 साल तक फ्री बिजली का लाभ ले सकते हैं। रूपटॉप योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी और शेष पैसा जो आप सोलर पैनल लगवाने में खर्च करेंगे, वह 5 साल के अंदर कवर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 साल तक आप फ्री में बिजली का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस तरह आप बहुत ही कम खर्च पर 24 घंटे बिजली की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। 

सोलर पैनल लगवाने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाते हैं। उसी के अनुसार आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। बात करें उत्तरप्रदेश की यहां राज्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल पर अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है, जो इस प्रकार से है-

  • 1 से 3 किलो का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर 40 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। 
  • 3 किलो से ज्यादा और 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। 
  • वहीं केंद्र सरकार की तरफ से हाउसिंग सोसाइटी के लिए 500 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी।

सोलर पैनल पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (Solar Panel Subsidy)

सोलर पैनल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपने राज्य की विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है। 

  • इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट Solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आप ‘अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप जिस राज्य से हैं आपको उस राज्य पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें और सब्मिट कर दें।
  • इस तरह आपका सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन हो जाएगा।

रूफटॉप योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज (Solar Rooftop Yojana)

रूफटॉप योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे, जो इस प्रकार से हैं- 

  • विक्रेता, लाभार्थी और डिस्कॉम अधिकारी द्वारा दी गई सोलर सिस्टम कमीशनिंग रिपोर्ट
  • रूफटॉप सोलर सिस्टम सेटअप के लिए विक्रेता से भुगतान का बिल/प्रमाण-पत्र
  • 10 किलोवॉट से अधिक सेटअप के लिए सीईआई द्वारा चार्ज करने की अनुमति के लिए प्रमाण-पत्र
  • 10 किलोवॉट से कम का सेटअप के लिए विद्युत पर्यवेक्षक या ठेकेदार का प्रमाण-पत्र
  • संयुक्त स्थापना रिपोर्ट जो लाभार्थी और पैनल में शामिल विक्रेता द्वारा हस्ताक्षरित स्थापना के बारे में प्रदान करती है।

रूफटॉप सोलर योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

रूफटॉप सोलर योजना का टोल फ्री नंबर -1800-180-3333 है। आप इस नंबर से इस योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा योजना के बारे में पूरी जानकारी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर देखी जा सकती है। 


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back