फ्री में छत पर लगवाएं सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत, ऐसे करें आवेदन

Share Product Published - 27 Oct 2021 by Tractor Junction

फ्री में छत पर लगवाएं सोलर पैनल, बिजली बिल में मिलेगी राहत, ऐसे करें आवेदन

सोलर पैनल : जानें, क्या है सरकार की यह योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सोलर रूफटॉप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत आप यदि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको बहुत ही कम खर्च में घरेलू उपभोग हेतु बिजली प्राप्त होगी। इससे आपके बिजली बिल में करीब 30 से 50 प्रतिशत की कमी आएगी। इतना ही नहीं यदि आप अपनी घरेलू बिजली की आपूर्ति के बाद अतिरिक्त बिजली का बनाते हैं तो इसे ग्र्रिड को बेचकर आप पैसे भी कमा सकते हैं। बता दें कि किसानों के लिए कुमुम योजना के तहत खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें खेत में सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली की सुविधा प्राप्त हो रही है। हरियाणा में ये काम तेजी से चल रहा है। 

क्या है सोलर रूफटॉप योजना ( Solar Rooftop Yojana )

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भारत सरकार के नलवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत देश का कोई व्यक्ति अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है। 

सोलर रूफटॉप लगाने के लिए कितने स्थान की आवश्यकता होगी

एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है। सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है। इसकी पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है।

20 साल तक फ्री मिलेगी बिजली

आपके द्वारा सोलर पैनल लगवाने में जो खर्चा आएगा उसकी पूरी लागत आप 5 साल में ही वसूल कर लेंगे। इसके बाद जो बिजली मिलेगी उस पर आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस तरह आगे 20 सालों तक आपको मुफ्त बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं यदि आप अपने सोलर पैनल की सहायता से उपभोग की बिजली के अलावा और अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो उस अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं। 

बिजली के भारी भरकम बिल से मिलेगी राहत

सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको हर बार भारी भरकम बिजली का बिल नहीं देना होगा। सौर पेनल की सहायता से आपको मुफ्त में बिजली मिलेगी जिसका कोई बिल नहीं आएगा। हालांकि इसको एक बार लगवाने में जरूर ज्यादा खर्चा आता है पर इसके बाद आप कई सालों तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि ये सोलर पैनल से जो बिजली मिलेगी वे मुफ्त होगी। इससे बिजली का बिल में करीब 30 से 50 प्रतिशत बचत होगी। वहीं आवश्यकता पडऩे पर आप विद्युत निगम की बिजली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बिजली बिल का खर्चा कम होगा। 

सोलर पैनल लगवाने के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी (Solar Panels)

केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

सोलर पैनल लगवाने के लिए कहां और कैसे करना होगा आवेदन

घर या आफिस की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाकर फ्री में अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए अनुसार प्रक्रिया अपनानी होगी।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।
  • आपको होम पेज पर दिए गए ऑप्शन यू एप्लाई फार रूफटॉप सोलर पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में अपने राज्य की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से करनी होगी। 
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर करना होगा। 
  • इस तरह आपकी सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कहां करें संपर्क

सोलर रूफटॉप योजना का आवेदन करने या इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है और आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back