Published - 27 Oct 2021 by Tractor Junction
केंद्र सरकार की ओर से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सोलर रूफटॉप योजना चलाई जा रही है। इसके तहत उपभोक्ताओं सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के तहत आप यदि अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको बहुत ही कम खर्च में घरेलू उपभोग हेतु बिजली प्राप्त होगी। इससे आपके बिजली बिल में करीब 30 से 50 प्रतिशत की कमी आएगी। इतना ही नहीं यदि आप अपनी घरेलू बिजली की आपूर्ति के बाद अतिरिक्त बिजली का बनाते हैं तो इसे ग्र्रिड को बेचकर आप पैसे भी कमा सकते हैं। बता दें कि किसानों के लिए कुमुम योजना के तहत खेतों में सोलर पंप लगाए जा रहे हैं जिससे उन्हें खेत में सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली की सुविधा प्राप्त हो रही है। हरियाणा में ये काम तेजी से चल रहा है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना भारत सरकार के नलवीन एवं नवीनीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से कार्यालय, कारखानों आदि की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान कर रही है। इस योजना के तहत देश का कोई व्यक्ति अपनी छत पर फ्री में सोलर पैनल लगवा सकते है। इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने के लिए 10 वर्ग मीटर स्थान की आवश्यकता पड़ती है। सोलर पैनल का लाभ 25 सालों तक उठाया जा सकता है। इसकी पूर्ण लागत का भुगतान 5-6 सालों में पूरा हो जाता है जिसके बाद 19-20 सालों तक इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है।
आपके द्वारा सोलर पैनल लगवाने में जो खर्चा आएगा उसकी पूरी लागत आप 5 साल में ही वसूल कर लेंगे। इसके बाद जो बिजली मिलेगी उस पर आपका एक पैसा भी खर्च नहीं होगा। इस तरह आगे 20 सालों तक आपको मुफ्त बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं यदि आप अपने सोलर पैनल की सहायता से उपभोग की बिजली के अलावा और अधिक बिजली उत्पादन करते हैं तो उस अतिरिक्त बिजली को ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं।
बिजली के भारी भरकम बिल से मिलेगी राहत
सोलर पैनल लगवाने के बाद आपको हर बार भारी भरकम बिजली का बिल नहीं देना होगा। सौर पेनल की सहायता से आपको मुफ्त में बिजली मिलेगी जिसका कोई बिल नहीं आएगा। हालांकि इसको एक बार लगवाने में जरूर ज्यादा खर्चा आता है पर इसके बाद आप कई सालों तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। जैसा कि ये सोलर पैनल से जो बिजली मिलेगी वे मुफ्त होगी। इससे बिजली का बिल में करीब 30 से 50 प्रतिशत बचत होगी। वहीं आवश्यकता पडऩे पर आप विद्युत निगम की बिजली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके बिजली बिल का खर्चा कम होगा।
केंद्र सरकार 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 20 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
घर या आफिस की छत पर सोलर पैनल लगवाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए आधिकारिक वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जाकर फ्री में अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए अनुसार प्रक्रिया अपनानी होगी।
सोलर रूफटॉप योजना का आवेदन करने या इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 3333 पर संपर्क कर सकते है। इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है और आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।