यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम सूर्य घर योजना : योजना में मिलेगी 78,000 रुपए की सब्सिडी और फ्री बिजली

प्रकाशित - 16 May 2024

जानें, योजना में कैसे करना होगा रजिस्ट्रेशन और इससे कितना होगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत देश के लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (free electricity) और छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इस योजना का लाभ शुरुआत में देश के एक करोड़ परिवारों को देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना से लोग सौर ऊर्जा का बेहतर उपयोग करते हुए अपनी बनाई हुई बिजली खर्च करेंगे और उनकी विद्युत विभाग पर बिजली के लिए निर्भरता कम होगी और उनको बिजली के भारी-भरकम बिल से भी छुटकारा मिलेगा।

यदि आप भी फ्री बिजली चाहते है तो अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत आवेदन करके 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं। एक परिवार के हिसाब से 300 यूनिट बिजली काफी होती है। इतना ही नहीं आप अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो इसे आप ग्रिड को बेचकर पैसा भी कमा सकते हैं यानी इस योजना में आपको तिगुना फायदा होने वाला है। एक तो 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी, दूसरा सोलर पैनल पर सब्सिडी और तीसरा अतिरिक्त कमाई का मौका भी मिलेगा। इस तरह इस योजना से आप एक साथ तीन लाभ उठा सकते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना में कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given in PM Surya Ghar Yojana)

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत सोलर पैनल, बैटरी, इन्वर्टर और अन्य सोलर पैनल से संबंधित उपकरणों पर सब्सिडी और वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत यदि आप एक किलोवाट का रूफटॉप सिस्टम लगाते हैं तो आपको 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं 2 किलोवाट सिस्टम लगाने पर 60,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा यदि आप 3 किलोवाट का रूपटॉप सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको 78,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for PM Surya Ghar Yojana)

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी जैसे- पहचान प्रमाण पत्र, बिजली का बिल, छत पर आपका मालिकाना हक का प्रमाणपत्र आदि। 

पीएम सूर्य घर योजना में कैसे करें रजिस्ट्रेशन / रजिस्ट्रेशन का तरीका (How to register/method of registration in PM Surya Ghar Yojana)

पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) करना होगा। इसके लिए आपको पीएम सूर्य घर बिजली योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of PM Surya Ghar Bijli Yojana) पर जाना होगा। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको रूफटॉप सोलर योजना (rooftop solar scheme) के लिए आवेदन का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुले जाएगा। इसमें आपको अपने राज्य और जिले का चयन करना होगा। इसके बाद बिजली वितरण कंपनी का भी चयन करके ग्राहक खाता नंबर को भी डालना होगा।
  • अब अगले चरण में आपको अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने कंजूमर नंबर और मोबाइल नंबर को डालकर लॉगिन करना होगा।
  • यहां अब आपको सोलर रूफटॉप योजना (solar rooftop scheme) के लिए अप्लाई करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • लास्ट में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस तरह रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

पीएम सूर्य घर योजना में कैसे होगा सब्सिडी का भुगतान (How will the subsidy be paid under PM Surya Ghar Yojana)

जब पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) में आपका आवेदन पूरा हो जाएगा तो इसके बाद आपके क्षेत्र का जो बिजली विभाग है वह आपके आवेदन को वेरिफाई करेगा। वेरिफिकेशन के बाद आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए विभाग एक सर्टिफिकेट जारी करेगा। जब आपका सोलर पैनल लग जाए तो उसके बाद आपको बिजली विभाग द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट को और साथ में अपने बैंक खाता विवरण एवं एक कैंसिल चेक को संबंधित पोर्टल पर सबमिट करना होगा। यह सभी कार्रवाई होने के बाद 30 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

योजना की अधिकारिक वेबसाइट लिंक - https://www.pmsuryaghar.gov.in/
योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://www.pmsuryaghar.gov.in/consumerLogin
योजना का टोल फ्री नंबर- 15555

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें