प्रकाशित - 12 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों सहित सभी वर्गों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका लाभ उठा कर वे अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) है जो आपको मात्र 20 रुपए खर्च करने पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर देती है। जैसा कि जीवन अनिश्चितताओं से भरा हुआ है, भविष्य में कब क्या हो जाए ये किसी को पता नहीं। ऐसे में भविष्य में यदि कोई दुर्घटना होती है तो इस योजना के तहत आपको और आपके परिवार को बीमा लाभ मिलता है।
इस योजना के तहत बहुत ही कम पैसे में आपको दुर्घटना बीमा का कवरेज प्राप्त होता है। इसमें आकस्मिक मौत और स्थाई विकलांगता पर 2 लाख रुपए का बीमा करवेज मिलता है। वहीं स्थाई आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपए का बीमा लाभ दिया जाता है। इस तरह ये योजना सभी लोगों के लिए उपयोगी है। यह योजना आपके और आपके परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच का काम कर सकती है। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग समान रूप से ले सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की जानकारी दे रहे हैं। तो बने रहिये हमारे साथ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना को 8 मई 2015 को शुरू किया गया था। इस योजना का शुरू करने मुख्य उद्देश्य देश के गरीब लोगों को जोखिम पर बीमा का लाभ प्रदान करना है। इस योजना में आप साल में 20 रुपए का छोटा सा प्रीमियम भरकर संभावित जोखिम से सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत दुघर्टना में बीमित व्यक्ति की मौत होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। वहीं स्थाई विकलांगता पर भी बीमित को 2 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है। इसके अलावा यदि बीमित व्यक्ति किसी दुर्घटना में स्थाई रूप से आंशिक विकलांग हो जाता है तो उसे एक लाख रुपए का बीमा कवरेज दिया जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए कुछ पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं-
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में Online Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://jansuraksha.gov.in/ जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना PDF फार्म अपलोड करना होगा। इसके बाद आप इस फार्म को भरकर उसे जिस बैंक में आपका खाता है उसे वहां जमा करा सकते हैं। इसमें आपके बचत खाते से हर साल प्रीमियम की राशि स्वत: ही कट जाएगी।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों लोग प्राप्त कर सकते हैं। इससे होने वाले लाभ इस प्रकार से हैं-
प्रश्न 1. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किस प्रकार की योजना है?
उत्तर- ये एक व्यक्तिगत बीमा योजना है जिसकी अवधि एक वर्ष है, जिसका नवीनीकरण हर साल किया जाता है।
प्रश्न 2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्रीमियम कैसे कटा जाता है?
उत्तर- इस योजना में प्रीमियम डेबिट ऑटो सिस्टम के माध्यम काटा जाता है। इससे आपके खाते से स्वत: ही प्रीमियम कट जाता है।
प्रश्न 3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कितना प्रीमियम हर साल देना होता है?
उत्तर- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में हर साल 20 रुपए का प्रीमियम जमा करना होता है।
प्रश्न 4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सदस्यता के लिए कौन पात्र होगा?
उत्तर- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 18 से लेकर 70 साल तक के लोग पात्र होंगे जिसके पास स्वयं का बचत बैंक खाता है।
प्रश्न 5. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में नामांकन की अवधि क्या है?
उत्तर- इस योजना में नामांकन की अवधि 1 जून से 31 मई तक निर्धारित की गई है।
प्रश्न 6. जो व्यक्ति योजना छोड़ गए हैं, क्या वे दुबारा से इस योजना से जुड़ सकते हैं?
उत्तर- जो व्यक्ति इस योजना को छोड़ गए है, वे फिर से इस योजना से जुड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें भविष्य के वर्षों में वार्षिक प्रीमियम का भुगतान योजना की निर्धारित शर्तों के अनुसार करना होगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों इंडो फार्म ट्रैक्टर, ऐस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।