यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना: होली से पहले 8 करोड़ किसानों के खाते में भेजे 16800 करोड़ रुपए

प्रकाशित - 27 Feb 2023

पीएम किसान योजना: 13वीं किस्त जारी, यहां चेक करें लिस्ट में अपना नाम

लंबे इंतजार के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने कर्नाटक के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा के जन्मदिन के अवसर पर इस योजना की 13वीं किस्त सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। होली के त्योहार से पहले किस्त मिलने से किसानों में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि इस बार देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में करीब 16800 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपए की राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। इस योजना के जरिये किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जाती है। इस राशि का उपयोग किसान खाद, बीज, कीटनाशक, ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि मशीनरी खरीदने में कर सकते हैं। इस बार देश के करीब 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की गई है। इसके लिए किसान भाई इस योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको पीएम किसान योजना की लिस्ट में अपना नाम चेक करने से संबंधित जानकारी साझा कर रहे हैं। साथ ही इस योजना की खास बातों के बारें में भी आपको बता रहे हैं। तो आइये जानें, लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका।

कैसे चेक करें पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

जैसा कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर दी गई है जिसका पैसा किसानों के खाते में आएगा। ऐसे में किसानों को इसकी लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर लेनी चाहिए ताकि ये कन्फर्म हो जाए कि आपको 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं।

क्योंकि बहुत से किसान ऐसे हैं जिनकी किसी गलती के कारण उनकी किस्त रोकी गई है। ऐसे में किसानों के लिए लाभार्थी सूची की जांच करना बेहद जरूरी हो जाता है। लाभार्थी सूची की जांच के लिए किसान नीचे दिए गए स्टे्प्स को फोलो करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करना होगा। यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • अंत में गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके पूरे गांव के पीएम किसान लाभार्थी किसानों की लिस्ट आपके सामाने होगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी इसका पता लगा सकते हैं कि आपको पीएम किसान योजना के तहत सम्मान निधि का लाभ मिला या नहीं। यानि आपको 13वीं किस्त के 2000 मिले या नहीं। इसके लिए आप गुगल स्टोर पर जाकर वहां से पीएम किसान ऐप डाउनलोड करके इसके बाद आवश्यक जानकारी भरकर लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना योजना के बारे में

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी साल 2019 को हुई थी। इस योजना के तहत हर चार माह के अंतराल में किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जारी की जाती है। इस तरह साल में तीन बार किसानों को इस योजना के तहत किस्त जारी की जाती है। इस योजना से हर साल किसान को कुल 6000 रुपए मिलते हैं। अब तक इस योजना की 13 किस्तें किसानों दी जा चुकी हैं। 13वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान सम्मेलन 2022 में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की थी। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | अकोला, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 475 डीआई

42 एचपी | 2007 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 1,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें