यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बकरी पालन के लिए मिल सकता है 50 लाख रुपए तक का लोन, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 02 Apr 2024

जानें, बकरी पालन के लिए कौन-कौनसे बैंक देते हैं लोन और इसके लिए कैसे करना होता है आवेदन

ग्रामीण इलाकों में प्राचीन समय से खेती के साथ पशुपालन होता आया है। किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए गाय, भैंस का पालन करते हैं। इसी के साथ ही जो किसान छोटे हैं और उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वे गाय, भैंस जैसे महंगे पशुओं का पालन कर सके। ऐसे किसानों के लिए बकरी पालन काफी अच्छा और सस्ता साधन है जो उन्हें लाभ प्रदान कर सकता है। इतना ही नहीं बकरी पालन (Goat Farming) के लिए कई बैंक लोन देते हैं। बकरी पालन के लिए बैंक से 50,000 रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। 

बकरी पालन बिजनेस (Goat Rearing Business) की खास बात यह है कि इसे छोटे स्तर से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए अलग से विशेष जगह की जरूरत भी नहीं पड़ती है और न विशेष आहार की। बकरी पेड़ों की पत्तियां खाकर भी अपना पेट भर लेती है। इस तरह बकरी पालन बहुत ही सस्ता और अधिक लाभ देने वाला बिजनेस माना गया है। यदि आप भी बकरी पालन करने के इच्छुक है और इससे अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं और कैसे इस व्यवसाय से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बकरी पालन से होती है दो तरह से कमाई (There are two ways of earning from goat rearing)

बकरी पालन दो उद्देश्यों के लिए किया जाता है। एक तो बकरी के दूध के लिए और दूसरा उसके मांस के लिए। दोनों ही तरह से आप इससे अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में बकरी के दूध और मांस दोनों की अच्छी डिमांड है। यदि आप बकरी के दूध के लिए बकरी पालते हैं तो आपको उसी हिसाब से अधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल का चयन करना होगा। वहीं यदि आप इसके मांस के लिए इसे पालते हैं तो आपको अलग नस्ल का चयन करना होगा। हालांकि बकरी से दूध और मांस दोनों की प्राप्त होते हैं लेकिन यदि बकरी की सही नस्ल् का चयन किया जाए तो आप अपने उद्देश्य को जल्दी पूरा कर पाएंगे।

बकरी पालन के लिए किस योजना के तहत मिल सकता है लोन (Under which scheme can one get loan for goat rearing)

बकरी पालन व्यवसाय गैर कृषि कार्य व्यवसाय की श्रेणी में आता है। इस कारण इसे एमएसएमई के तहत शामिल किया गया है। ऐसे में आप बकरी पालन के लिए सरकारी लोन प्राप्त कर सकते हैं। बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते हैं। इसके तहत आपको 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त हो सकता है।

बकरी पालन के लिए एसबीआई से कितना मिल सकता है लोन (How much loan can one get from SBI for goat farming)

यदि आपके पास बकरी पालन का बिजनेस करने के लिए पैसा नहीं है तो आप बैंक से लोन ले सकते हैं। एसबीआई बैंक बकरी पालन (Goat Farming) के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लोन देता है। इस लोन को बकरी पालन लोन वर्किंग कैपिटल लोन कहा जाता है। बैंक से लोन लेने से पहले आपको एक बिजनेस प्लान तैयार करना होगा। इस प्लान में आपको लोन की राशि, बकरी की नस्ल, उपकरण, वर्किंग कैपिटल, निवेश, बजट, मार्केटिंग की रणनीति और श्रमिकों के विवरण की जानकारी देनी होगी।

बकरी पालन के लिए आईडीबीआई से कितना मिल सकता है लोन (How much loan can one get from IDBI for goat farming)

यदि बात की जाए आईडीबीआई बैंक की तो बकरी पालन व्यवसाय के लिए आईडीबीआई बैंक 50,000 रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक लोन देता है। इसके अलावा आप नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट यानि नाबार्ड के माध्यम से बैंकों या लोन संस्थाओं की सहायता से बकरी पालन के लिए लोन ले सकते हैं। आप नाबार्ड की सहायता से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, कॉमर्शियल बैंक, शहरी बैंक आदि से आप बकरी पालन के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा केनरा बैंक भी बकरी पालन के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करा रहा है।

बकरी पालन लोन पर नाबार्ड से मिलती है सब्सिडी (Goat rearing loan gets subsidy from NABARD)

यदि आप नाबार्ड की योजना के अंतर्गत नाबर्ड (NABARD) के अंतर्गत आने वाले बैंक से बकरी पालन बिजनेस के लिए लोन लेते हैं तो नाबार्ड आपको लोन के ब्याज पर सब्सिडी देता है। इसके तहत अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं सामान्य  और ओबीसी वर्ग के लोगों को 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। आप नाबार्ड की सहायता से इससे संबंधित बैंक से 2.5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

बकरी पालन लोन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for goat farming loan)

यदि आप बकरी पालन बिजनेस के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो आपको इसके लिए लोन का फॉर्म भरना होगा। लोन का फॉर्म भरते समय आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिसे आपको अपने साथ रखना होगा ताकि फॉर्म भरते समय आपको कोई परेशानी न हो। बकरी पालन के लिए लोन (Goat Farming Business Loan) के लिए अप्लाई करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवदेक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदन का पते का सबूत (ऐड्रेस प्रूफ)
  • आवेदक करने वाले व्यक्ति का 6 माह का बैंक स्टेटमेंट
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • यदि आवेदक बीपीएल श्रेणी से है तो बीपीएल कार्ड
  • भूमि की रजिस्ट्री के दस्तावेज
  • बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट

बकरी पालन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन (How to apply for goat rearing)

यदि आप बकरी पालन के लिए बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना है उसकी निकटतम शाखा पर जाकर पहले बकरी पालन लोन की जानकारी लें। इसके बाद बकरी पालन बिजनेस से संबंधित लोन के लिए बैंक से फॉर्म लें। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां सही से भरें। इसके बाद आवेदन के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और अब यह फॉर्म वापस उसी बैंक शाख में जमा करा दें जहां से आपने यह फॉर्म लिया था। यदि आपकी बकरी पालन प्रोजेक्ट रिपोर्ट सहित सभी कागजातों का बैंक की ओर से सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो बैंक बकरी पालन बिजनेस के लिए आपको लोन स्वीकृत कर देगा। इस तरह आप बकरी पालन बिजनेस के लिए बैंक लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें