प्रकाशित - 08 Jun 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें खेती के साथ ही पशुपालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधिकांश किसान गाय व भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन करते हैं और इसका दूध बेचकर पैसा कमाते हैं। आज दूध की बढ़ती मांग के कारण गाय व भैंस का पालन मुनाफे का सौदा बन गया है। लेकिन कई किसान गाय, भैंस तो पालना चाहते हैं लेकिन उनके पास इसे खरीदने के लिए पैसा नहीं होता है तो ऐसे में आप बैंक से लोन ले सकते हैं। शासन की ओर से गाय और भैंस खरीदने के लिए किसान को बहुत ही सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) होना आवश्यक है, तभी उसे सस्ता लोन उपलब्ध हो सकेगा।
सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को पशु खरीदने के लिए 1.60 लाख रुपए का लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत गाय पर 15,000 रुपए और भैंस पर 18,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy शासन की ओर से दी जा रही है। इस योजना के तहत 3 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। अभी मध्यप्रदेश के बुहानपुर के किसानों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है, जो किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण लेना चाहते हैं, वे अपना आवेदन संजय नगर स्थित पशु चिकित्सक कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंक से लोन लेते हैं तो पशुपालक किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज पर यह ऋण दिया जाएगा। इसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा। इस तरह यह लोन आपको मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर मिल जाएगा। इस तरह यदि आप 1.60 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको वार्षिक 6,400 रुपए का ब्याज चुकाना होगा।
योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनका सिबिल स्कोर सही है यानी उनका किसी भी अन्य बैंक से कोई लोन बकाया नहीं है। क्योंकि बैंक लोन देने से पहले ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक करती है। यदि उसका सिबिल रिकॉर्ड सही है तो उसे लोन दिया जाता है। वहीं यदि उसका सिबिल सही नहीं है तो ऐसी अवस्था में उसे बैंक से लोन नहीं मिल पाता है।
यदि आप पशुपालक किसान है और लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक से लोन लेने पर आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan credit card Scheme) के तहत लोन लेकर पशु खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के पशु चिकित्सक कार्यालय जाना होगा। वहां से आपको पशु पर बैंक लोन के लिए फॉर्म लेना होगा। अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां ठीक से भरनी होगी। आवेदन पत्र के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे और इसे पशु चिकित्सक कार्यालय में ही जमा करा देना है। विभाग की ओर से आपके आवेदन की जांच की जाएगी। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आपको एक माह के भीतर इस योजना का लाभ मिल जाएगा। इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी पशु चिकित्सक कार्यालय से संपर्क करें। इसके अलावा अपने नजदीकी बैंक से भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।