यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इस कार्ड की मदद से मिलेगा 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज, जानें पूरी प्रक्रिया

प्रकाशित - 28 Dec 2023

जानें, क्या है कौनसा है यह कार्ड और क्या है इसे बनवाने का तरीका

केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों सहित समाज के सभी लागों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana), पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana), पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) काफी चर्चित योजनाओं में से हैं। इसी कड़ी में एक ऐसी योजना भी है जो देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह योजना आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत आप 5 लाख रुपए तक का इलाज किसी भी सरकारी या प्राईवेट अस्पताल में फ्री करवा सकते हैं। 

इस योजना के तहत आपको एक कार्ड बनाकर दिया जाता है। उस कार्ड के जरिये आपको 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलता है। इन दिनों इस कार्ड को बनाने के लिए सरकार ने अभियान भी चला रखा है। आप बहुत ही आसानी से इस अभियान के तहत लग रहे शिविर में इस कार्ड को बनवाकर 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना आपके परिवार के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है।

इस योजना में मिलेगा फ्री इलाज

भारत सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) की घोषणा की गई। इसके तहत आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana) शुरू की गई। इस योजना के तहत देश में एक लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (Health and Wellness Centers) स्थापित करने और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए प्रति वर्ष के स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड (health insurance card) बना कर दिया जाता है। इसे दिखाकर आप योजना के तहत पंजीकृत किसी भी अस्पताल में अपना 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकते हैं।

राजस्थान में चिरंजीवी जगह फिर शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना

राजस्थान की नई भाजपा सरकार की ओर से चिरंजीवी योजना की जगह आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana) लागू की जा रही है। हालांकि दोनों ही योजनाओं में 5 लाख रुपए का इलाज मुफ्त में मिलता है। लेकिन अब राज्य में सरकार बदलने के साथ ही योजनाओं के नाम बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की ओर से चलाई गई चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat yojana) किया जा रहा है। अब राज्य के पात्र लोगों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में अब चिरंजीवी कार्ड से आपको मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिल सकेगी। इसके लिए आपको अब आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना जरूरी होगा।

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए यहां जारी है अभियान

यूपी में 26 दिसंबर से शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। इसके लिए 15 नवंबर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान 40 दिन में देशभर के करीब एक करोड़ से अधिक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इधर, राजस्थान में अभी गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है, इस यात्रा में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर तक देशभर में 28.51 करोड़ से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

आयुष्मान कार्ड बनवाने से कितना मिल सकता है लाभ (How much benefit can one get by making Ayushman card)

आयुष्मान कार्ड बनवाने से आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं, इनमें से योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने से आपके परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी।
  • अस्पताल में भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।

योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to make Ayushman Card)

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

यदि आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है और इस कार्ड को बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन/आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आयुष्मान योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदक के परिवार की समग्र आईडी
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदक का का पेन कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी पहचान पत्र

आप पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

कहां-कहां बनवाया जा सकता हैं, आयुष्मान कार्ड (Where can Ayushman card be made)

सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाना बहुत ही आसान कर दिया है। आप नीचे दिए गए स्थानों पर जाकर अपनी पात्रता की जांच करवा कर आसानी से आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) बनवा सकते हैं, यह स्थान इस प्रकार से हैं

  • कॉमन सर्विस सेटर (सीएससी)
  • लोक सेवा केंद्र
  • यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र
  • ग्राम रोजगार सहायक व गार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
  • इतना ही नहीं आप स्वयं भी अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

कैसे बनवाएं ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड

यदि आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह इस प्रकार से हैं

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
  • यहां नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको New Registration अथवा Apply के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, लिंग, आधार नंबर, राशन कार्ड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उपरोक्त मांगी गई सभी जानकारी सही से भरकर उसके साथ मांग गए दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को चेक कर लें और उसे सबमिट कर दें।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद अधिकारी आपके आवेदन को सत्यापित करेंगे।
  • आवेदन के सत्यापन के बाद आपको आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बना दिया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टरकुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें