प्रकाशित - 26 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को खेती में आसानी रहे इसके लिए कृषि यंत्रों (agricultural machinery) के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके लिए सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना (krshi yantra anudaan yojana) चला रखी है। इस योजना को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से संचालित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को खेती के कम आने वाली टॉप 29 कृषि मशीनों पर बंपर सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इसके लिए आवेदन जारी है। ऐसे में किसान इस योजना में आवेदन करके 29 कृषि मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन कृषि मशीनों पर सब्सिडी के पाने के लिए किसान 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको खेती की कौनसी है यह टॉप 29 मशीनें, इन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से खेती के काम आने वाली 29 मशीनों पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत जिन कृषि यंत्रों या मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है, उनकी सूची इस प्रकार से हैं
1. बैटरी/ इलेक्ट्रिक/ सौर संचालित पावर वीडर
2. राइड ऑन सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार
3. स्व-चालित हाई क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर
4. लोडर/ भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र
5. ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किेग्रा/घंटा)
6. बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक यंत्र
7. ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/ बायोमास पेलेटिंग मशीन
8. ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक यंत्र
9. ट्रैक्टर चालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर
10. एमबी हल
11. सब सोइलर मशीन
12. मल्ट्री क्रॉप बेड प्लांटर/रेज्ड बेड प्लांटर
13. स्व चालित चावल ट्रांसप्लांटर (4 पंक्ति)
14. ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन
15. ट्रैक्टर माउंटेड रीपर कम बाइंडर
16. बाजरा मशीन/बाजरा मिल
17. मक्का थ्रेसर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर
18. न्यूमैटिक प्लांटर मशीन (ट्रैक्टर संचालित)
19. ऑयल एक्सपेलर (तेल निकालने वाला यंत्र)
20. मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर
21. गन्ना थ्रेश कटर
22. मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित)
23. लोडर/डोलर/बेक हो (ट्रैक्टर चालित)
24. गाय के गोबर से बिक्रेटिंग मशीन
25. गाय के गोबर से पानी निकालने की मशीन
26. धान मोबाइल ड्रायर
27. लेजर लैंड लेवलर मशीन
28. कपास बीज ड्रिल मशीन/ 7 टाइन
29. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर
राज्य सरकार की ओर से एसएमएएम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत कृषि मशीनरी और उपकरणों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
कृषि यंत्रों/मशीनों पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आपको आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
यदि आप हरियाणा राज्य के किसान हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा की ओर से उपरोक्त 29 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के जो किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उनको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। किसान निकटतम ई-मित्र, सीएससी सेंटर के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप स्वयं खुद इसके लिए आनलॉइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे हम इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर तरीका बता रहे हैं जो इस प्रकार से है
चालू रबी और खरीफ सीजन के दौरान एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान और पिछले तीन वर्षों के दौरान उसी मशीन पर सब्सिडी का लाभ नहीं लिया है, वे किसान इस योजना में आवेदन के लिए पात्र होंगे।
योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।