पीएम होम लोन सब्सिडी योजना 2024 : घर बनाने के लिए मिलेगा 50 लाख रुपए का लोन और सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 05 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना 2024 : घर बनाने के लिए मिलेगा 50 लाख रुपए का लोन और सब्सिडी

जानें, क्या है पीएम होम लोन सब्सिडी योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

PM Home Loan Subsidy Scheme 2024 : सरकार की ओर से पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं। ग्रामीण लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) तो शहरी लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) चलाई जा रही है। इसके तहत सरकार की ओर से लाभार्थी को घर खरीदने या इसका निर्माण कराने के लिए लोन (Loan) व सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। हाल ही में केंद्र सरकार निम्न आय वर्ग के लोगों को मकान खरीदने के लिए अब पहले से अधिक राशि का बैंक लोन (Bank Loan) उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।

बताया जा रहा है कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (Pradhan Mantri Awas Yojana Urban) के लाभार्थियों को मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपए तक बैंक लोन प्रदान किया जाएगा जो 20 वर्षों के लिए होगा। खास बात यह है कि इसकी ब्याज दर भी कम रखी गई है। इस योजना पर सरकार 60,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना का लाभ देश के करीब 25 लाख होम लोन आवेदकों को होगा।

योजना में निम्न आय वर्ग के लोगों को कितना मिलेगा सब्सिडी पर लोन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पीएम होम लोन सब्सिडी योजना (PM Home Loan Subsidy Scheme) शुरू करने जा रही है। इसके तहत निम्न आय के लोगों को 9 लाख रुपए तक का बैंक लोन सब्सिडी  (subsidy) पर दिया जाएगा। इससे पहले निम्न आय वर्ग के लोगों को 6 लाख रुपए तक के लोन पर सब्सिडी का लाभ मिलता था लेकिन अब 9 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि पीएम आवास योजना शहरी के तहत शहरी क्षेत्र में निम्न आय वर्ग के पात्र लोगों को बैंक से लिए गए होम लोन पर 6.5 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जाती है।

योजना के लिए क्या है पात्रता और शर्तें (Eligibility and Conditions for Scheme)

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना (PM Home Loan Subsidy Scheme) के लिए पात्रता और शर्तें भी तय की गई हैं। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना की पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा। योजना के लिए पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं-

  • पीएम होम लोन सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए भारत देश का नागरिक होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ निम्न आय वर्ग के लोगों को दिया जाएगा जो शहर में किराये के मकान, कच्चे मकान या चाल या झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं।
  • इस योजना का लाभ उन लोगों को ही दिया जाएगा जिन्होंने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं लिया है।
  • पीएम होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • पीएम होम लोन सब्सिडी के तहत यह शर्त भी शामिल है कि इस योजना में होम लोन लेने वाला आवेदक किसी भी बैंक डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।

महिंद्रा नोवो 605 डीआई सीआरडीआई

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required for PM Home Loan Subsidy Scheme)

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना  (PM Home Loan Subsidy Scheme) में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक की ई-मेल आईडी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम होम लोन सब्सिडी योजना के लिए कैसे करें आवेदन

पीएम आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana Urban) के तहत लाभार्थी को मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा जिस पर 3 से 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज छूट दी जाएगी। फिलहाल पीएम होम लोन सब्सिडी योजना 2024 (PM Home Loan Subsidy Scheme 2024) को लेकर तैयारी की जा रही है। अभी इस योजना का लागू करने की तिथि जारी नहीं की गई है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। इसके बाद पीएम होम लोन सब्सिडी योजना को शुरू किया जाएगा और लाभार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। अभी फिलहाल आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के लिए कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी हम ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) के माध्यम से आप तक जरूर पहुंचाएंगे, ऐसे में हमेशा अपडेट बने रहने के लिए बने रहिये हमारे साथ। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back