पशुपालकों को शेड निर्माण व चारा उपकरणों के लिए मिलेगा एक लाख रुपए का ऋण और सब्सिडी

Share Product प्रकाशित - 22 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पशुपालकों को शेड निर्माण व चारा उपकरणों के लिए मिलेगा एक लाख रुपए का ऋण और सब्सिडी

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। इसी कड़ी में राज्य के पशुपालक किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से पशु शेड निर्माण व चारा उपकरणों के लिए एक लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत लोन पर पशुपालक किसान को कोई ब्याज नहीं देना होगा। इतना ही नहीं पशुपालक किसानों को इस लोन को चुकाने के लिए आसान किस्त में भुगतान की सुविधा भी दी जाएगी। इस तरह पशुपालक किसान अपने पशुपालन के तहत गाय, भैंस जैसे दुधारू पशुओं का पालन करके अपनी आय में इजाफा कर सकेंगे।  

किस योजना के तहत मिलेगा बिना ब्याज के ऋण

राज्य सरकार की ओर से पशुपालक किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) शुरू की गई है। इसके तहत पशुपालक किसानों को एक लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाएगा जिससे वे कृषि और पशुपालन से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ा सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों को डेयरी से जुड़े उपकरण खरीदने, गोवंश के लिए शेड बनाने और पशु का चारा खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यह योजना किसानों के लिए अतिरिक्त आय के साधन पैदा करने और उनकी कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में सहायता करेगी।

योजना के तहत कितनी मिलेगी ब्याज सब्सिडी

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के तहत किसानों को एक लाख रुपए का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा। यह राशि डेयरी से संबंधित गतिविधियों जैसे- शेड निर्माण, चारा उपकरण और अन्य आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दी जाएगी। इसके अलावा ऋण समय पर चुकाने पर किसानों को 10.25 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी दिया जाएगा। इस तरह यह ऋण किसानों को बिना ब्याज के उपलब्ध हो सकेगा। इतना ही नहीं पशुपालक किसान को यह ऋण 12 मासिक किस्तों में चुकाने की सुविधा भी दी जाएगी।

योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के तहत बिना ब्याज के ऋण लेने के लिए पशुपालक किसानों को आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं।

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड या जनआधार कार्ड
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो (लगभग 5 फोटो)
  • प्राथमिक डेयरी समिति से निर्धारित प्रारूप में अनुशंषा पत्र
  • केंद्रीय सहकारी बैंक के खाते की पासबुक प्रतिलिपि
  • प्राथमिक डेयरी समिति द्वारा दुग्ध का भुगतान जिस बैंक खाते में किया जाता है उसकी पासबुक की कॉपी
  • प्रस्तावित गोपालन कार्यों के लिए अनुमानित लागत का विवरण
  • भूमि की जमाबंदी की फोटोकॉपी
  • रहनवास भूमि के पट्‌टे की फोटो कॉपी
  • दो गवाह या जमानतदार का विवरण मय आधार कार्ड
  • अन्य दस्तावेज बैंक के अनुसार (लोन स्वीकृत होने पर)

Solis 3016 SN

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे करें आवेदन

यदि आप राजस्थान के पशुपालक किसान है तो आप गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन (Online) आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के लिए आवेदन SSO आईडी के माध्यम से किया जाएगा।
  • एसएसओ आईडी में राज सहकार एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने राजसहकार की ऑफिशियल साइट खुल जाएगी।
  • अब यहां आपको गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक का जन आधार कार्ड नंबर से वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी और दस्तोवज की पीडीएफ फाइल में अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म फाइनल सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद भरा हुआ आवेदन विभाग को प्राप्त होगा जिसे विभाग द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
  • आवेदन स्वीकृत होने पर आपको सहकारी बैंक में जाना होगा।
  • इसके बाद बैंक के नियमानुसार दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा।
  • इसके बाद बैंक द्वारा खाते में ऋण की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कैसे करें ऑफलाइन आवेदन

यदि आपको गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Scheme) के तहत ऑनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र (E-Mitra Center) या ग्राम सहकारी समिति (Gram Cooperative Society) से संपर्क करना होगा। यहां से आपको इस योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। अब इसे सही से भरकर उसे जमा कर देना होगा। आवेदन स्वीकृति के बाद आपको सहकारी बैंक से ऋण प्राप्त हो जाएगा।

गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही ऋण दिया जाएगा।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर न्यूनतम 600 होना चाहिए हालांकि कम क्रेडिट हिस्ट्री होने पर भी आवेदन पर विचार किया जा सकता है।
  • यदि आवेदक के दो से अधिक चालू ऋण है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
  • इस योजना के तहत पशुओं और आवेदक दोनों का बीमा जरूरी है। इससे किसानों को किसी भी अप्रत्याशित घटना के दौरान आर्थिक सहायता मिल सकेगी।
  • इस योजना के लिए कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक किसान का डेयरी का सदस्य होना जरूरी है।
  • इस योजना के तहत उन किसानों को ही ऋण दिया जाएगा जो सरकारी डेयरी को दूध की बिक्री करते हैं और इसका बिक्री का पैसा बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त करते हैं।
  • इस योजना लाभ प्राप्त करने के लिए डेयरी सहकारी समिति के सचिव से अनुशंसा पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • पशुपालक किसान यह ऋण एक साल के भीतर 12 मासिक किस्तों में चुका सकते हैं।
  • यदि पशुपालक किसान समय पर ऋण नहीं चुका पाते हैं तो उन्हें सब्सिडी का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। किसान को ऋण पर 10.2 प्रतिशत की दर ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा ऋणी पशुपालक किसान से 2 प्रतिशत की दर से दंडीय ब्याज भी वसूला जाएगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकट के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back