गाय, भैंस खरीदने के लिए मिल रही 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 22 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

गाय, भैंस खरीदने के लिए मिल रही 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे होगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों के साथ ही पशुपालकों के लिए भी कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इनमें से एक मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) भी है। इस योजना के तहत पशुपालकों को गाय, भैंस जैसे दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए सरकार की ओर से 90 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत महिला पशुपालक किसान को पशु खरीदने के लिए केवल 10 प्रतिशत ही पैसा खर्च करना होगा। इस योजना के तहत कोई दो पशु गाय या भैंस खरीदने पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की पशुपालन में भागीदारी सुनिश्चित करना है और उन्हें घर बैठे स्वरोजगार प्रदान करना है। पशुपालन के जरिये घर बैठे दूध का विक्रय करके पैसा कमा सकती हैं। इस योजना का लाभ परिवार की महिला मुखिया को दिया जाएगा। एक परिवार से एक महिला को ही इसका लाभ प्राप्त हो सकेगा। राज्य की जो महिलाएं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, वे इसमें आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given under the scheme)

राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) के तहत निराश्रित और विकलांग महिलाओं, विधवा और नि:संतान दंपति को लाभ प्रदान किया जाएगा। इसमें परिवार की महिला को योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। वहीं इस योजना के तहत अन्य सभी लाभार्थियों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उदाहरण के लिए यदि किसी एक गाय व एक भैंस कीमत 1,50,000 रुपए है तो इसमें महिला लाभार्थी को 1,35,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी और शेष राशि 15,000 रुपए ही महिला को खर्च करनी होगी।

चैफ कटर वितरण पर भी मिलेगा अनुदान (Subsidy will also be available on chaff cutter distribution)

राज्य सरकार की ओर से चैफ कटर यानी चारा काटने की मशीन पर प्रगतिशील डेयरी किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों और दुग्ध उत्पादक समितियों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जबकि अन्य वर्ग के पशुपालक किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

मिनी डेयरी खोलने पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given for opening a mini dairy)

यदि राज्य का कोई किसान कामधेनु डेयरी फार्मिंग (Kamdhenu Dairy Farming) की उपयोजना के तहत 5 से 10 गाय, भैंसों की डेयरी खोलना चाहता है तो इसके लिए भी उसे सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अन्य वर्ग के पशुपालक किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि पहले इस योजना के तहत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पशुपालक किसानों को 33.33 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती थी। वहीं अन्य वर्ग के किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता था जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

उपरोक्त योजना का लाभ झारखंड की पात्र महिला किसान और पुरुष पशुपालक उठा सकते हैं, क्योंकि यह योजना झारखंड में संचालित की जा रही है। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए)
  • परिवार की आय का प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का दिव्यांग प्रमाण-पत्र
  • महिला का विधवा प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण

कैसे करें योजना में आवेदन (How to apply for the scheme)

यदि आप झारखंड राज्य से हैं तो आप मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना (Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana) झारखंड में आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में आवेदन के लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी पशुधन विकास कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विभाग से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करके उसमें मांगी गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी होगी। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना होगा। इसके बाद अब पूर्णरूप से भरे गए फॉर्म को विभाग के कार्यालय में जमा करा देना है। आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपके बैंक खाते में सब्सिडी की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://animalhusbandry.jharkhand.gov.in/hi/home-flagship-scheme/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back