प्रकाशित - 21 Dec 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू किया है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। किसान इसमें आवेदन करके सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत अलग-अलग राज्यों में वहां के निर्धारित नियमों के अनुसार सब्सिडी दी जाती है।
इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी किसानों के लिए सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्रीकरण योजना (Agricultural Mechanization Scheme) शुरू की है। इसके तहत किसान आवेदन करके सब्सिडी का लाभ लेकर सस्ती दर पर कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इस योजना में किसानों को खेती में काम आने वाले 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इन कृषि यंत्रों की लिस्ट में जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल भी शामिल है। इस यंत्र पर 43,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। किसान भाई इस योजना में 31 दिसंबर 2022 तक आवेदन करके कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर मिलने वाली सब्सिडी, आवेदन का तरीका, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी दे रहे हैँ ताकि राज्य के अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें। इसलिए आप इस खबर को पूरा पढ़े और इसे आगे भी शेयर करें। तो, बने रहिये हमारे साथ।
जीरो टिलेज मशीन ट्रैक्टर से चलने वाली मशीन है जो कि बीज एवं उर्वरकों को बिना खेत तैयार किये एक साथ बुआई करती है। इसका प्रयोग दूसरी फसलों जैसे कि धान, मसूर, चना, मक्का इत्यादि की बुआई में भी कर सकते हैं। जीरो टिलेज मशीन का प्रयोग छोटी खेती में भी 2 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर की सहायता से आसानी से किया जा सकता है।
वहीं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन की सहायता से बीज और उर्वरक को एक अनुपात में एक साथ बोया जा सकता है। सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल मशीन की मदद से एक साथ कई कतारों में बीज बोए जा सकते हैं। ये मशीन उचित उर्वरक और उसी अनुपात में बीज के साथ, पौधों की जड़ों को सही पोषक तत्व की सही मात्रा में पहुंचाती है। इस मशीन को 35 एचपी से 55 एचपी तक के ट्रैक्टर आसानी से चलाया जा सकता है। इस तरह ये दोनों ही मशीनें किसानों के लिए बेहद उपयोगी हैं।
जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर दी जाने वाली सब्सिडी को दो कैटेगिरी में रखा गया है। इसमें जीरो टिलेज /सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (9 टाइन) पर सामान्य किसानों को 75 प्रतिशत या अधिकतम 32,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत या अधिकतम 34,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन (9 टाइन से ऊपर) पर सामान्य किसानों को अधिकतम 75 प्रतिशत जो अधिकतम 40,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 75 प्रतिशत या अधिकतम 42,000 रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी।
यदि बात की जाए जीरो टिलेज मशीन की बाजार में कीमत की तो बता दें कि 9 टाइन वाली मशीन की बाजार में अनुमानित कीमत 45 से 60 हजार रुपए तक होती है। वहीं ब्रांडेड कंपनियों की सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन 9 टाइन बाजार अनुमानित कीमत 66 हजार रुपए के आसपास होती है।
यदि आप कृषि यंत्रीकरण योजना बिहार के तहत जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं :-
किसान पंजीकरण रसीद
आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
किसान का बैंक अकाउंट विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
आवेदन करने वाले किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
ट्रैक्टर की वैलिड आरसी
खरीदे गए कृषि यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
जीरो टिलेज/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक पोर्टल https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता हैं। इसके अलावा आप सीएससी जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले आपको कृषि विभाग के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी पर पंजीकरण करवा के पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी। उसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि आप इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 18003456214 पर संपर्क कर सकते है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।