यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

प्रकाशित - 10 Mar 2023

4 लाख किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएंगे ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट

देश में लगातार गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को कम पानी में अधिक क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए कम पानी की खपत करने वाले कृषि सिंचाई यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ड्रिप सिंचाई और स्प्रिंकलर सिस्टम के उपयोग से पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है और कम पानी में अधिक क्षेत्र में फसलों की सिंचाई की जा सकती है। जहां ड्रिप सिंचाई के उपयोग से 80 प्रतिशत पानी की बचत की जा सकती है, वहीं दूसरी ओर स्प्रिंकलर के उपयोग से 40 से 50 प्रतिशत तक पानी बचाया जा सकता है। ऐसे में सरकार की ओर से किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम की स्थापना पर भारी सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए किसानों को 75 प्रतिशत तक अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक किसान आवेदन करके अपने खेत पर ड्रिप सिंचाई सिस्टम और स्प्रिंकलर सिस्टम लगवाकर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस साल प्रदेश सरकार का चार लाख किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर पर अनुदान दिए जाने का लक्ष्य है।

ड्रिप व स्प्रिंकलर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

राज्य के किसानों को ये अनुदान सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत दिया जाएगा। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु किसान, सीमांत किसान और महिला किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अन्य शेष किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

अब तक ड्रिप और स्प्रिंकलर पर कितना दिया गया अनुदान

राजस्थान कृषि आयुक्त कानाराम के अनुसार राज्य में संचालित सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत बीते चार वर्षों में 2 लाख 82 हजार 291 किसानों को 736 करोड़ 18 लाख रुपए का अनुदान दिया जा चुका है। इस संयंत्र को स्थापित कर किसान 3 लाख 78 हजार 550 हैक्टेयर भूमि पर सिंचाई कर रहे हैं। कृषि आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने कृषि बजट 2022-23 में 4 लाख किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर संयंत्र के लिए 1705 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि राजस्थान राज्य सोलर पंप संयंत्र स्थापित करने वाले राज्यों में प्रथम स्थान पर है। वहीं सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम की स्थापना में भी शीर्ष स्थान पर है। इस तरह राजस्थान सरकार जल संरक्षण की दिशा में अहम कार्य कर रही है।

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र के लिए पात्रता और शर्तें

ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र का लाभ प्रदान करने के लिए योजना के तहत कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से है

  • इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य के किसानों को ही दिया जाएगा, अन्य राज्य के किसान इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। 
  • आवेदन करने वाला किसान राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम 0.2 हैक्टेयर कृषि भूमि होना जरूरी है।
  • इस योजना के लिए अनुदान का लाभ किसान को अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्र के लिए दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनके पास पानी का स्त्रोत जैसे- कुएं, नलकूप या अन्य जल स्त्रोत पर विद्‌युत, डीजल, सौर चालित पंप सेट होना जरूरी है।

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए कैसे करें आवेदन

राज्य के जो किसान ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान, राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ ही किसानों को नवीनतम जमाबंदी के साथ ही आवश्यक पूर्ण दस्तावेज भी ऑनलाइन प्रस्तुत करने होंगे।

ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो किसान ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से है

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड/जनआधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का जाति प्रमाण-पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति किसानों के लिए)
  • बिजली कनेक्शन का प्रमाण इसके लिए बिजली का बिल
  • किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • बैंक पासबुक का विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी

योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान कहां करें संपर्क

किसान ड्रिप और स्प्रिंकलर पर मिलने वाली सब्सिडी के संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान राज किसान पोर्टल पर जाकर भी योजना का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र के लाभ

कम पानी में अधिक क्षेत्रफल में सिंचाई के लिए किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई संयंत्र अपने खेत में लगाना चाहिए। इससे पानी की बचत होती है और सिंचाई कार्य में पानी कम लगता है। ड्रिप सिस्टम को बाग में लगाया जा सकता है। इस सिस्टम से पौधे पर एक-एक बूंद पानी गिरता रहता है। इससे पौधे को सीधा पानी मिलता है और भूमि में आवश्यक नमी बनी रहती है। इस पद्धिति में पानी की करीब 80 प्रतिशत तक बचत हो जाती है। वहीं स्प्रिंकलर सिस्टम में पानी की बौछार फसल पर होती है। इससे कम पानी में अधिक क्षेत्र में फसलों को पानी दिया जा सकता है। इस सिस्टम के इस्तेमाल से करीब 40 से 50 प्रतिशत तक पानी की बचत की जा सकती है। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें