प्रकाशित - 24 Oct 2023
गन्ने की खेती (sugar cane field) करने वाले किसानों के लिए खुशखबर आई है। गन्ना किसानों को गन्ने की कटाई व उसके रोपण को आसान बनने के लिए शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन (Sugarcane Cutter Cum Planter Machine) पर सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को 63,000 रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इस मशीन के प्रयोग से पारंपरिक तरीके से गन्ने के रोपण की तुलना में 11 गुना कम श्रम लगता है। साथ ही इस मशीन के प्रयोग से समय की बचत भी होती है और फसल की लागत भी कम बैठती है। यह एक मशीन 7 मजदूरों के बराबर काम करती है जिससे कम लागत पर गन्ने की खेती करना संभव हो सकता है। एक अनुमान के मुताबिक शुगरकेन कटर कम प्लांटर के इस्तेमाल से गन्ने की रोपण लागत में करीब 53 प्रतिशत की कमी की जा सकती है। इससे किसानों के पैसों की बचत होगी और कम लागत में गन्ने की पैदावार करना संभव हो सकेगा। जो किसान शुगरकेन कटर कम प्लांटर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, वे 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको क्या है शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन, इस पर सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी दी जा रही है, इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा, आवेदन के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं तो आइए जानते हैं शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन पर सब्सिडी की पूरी जानकारी।
शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन एक ऐसी मशीन है जो गन्ने की खेती में लागत को कम करती है और किसान के मुनाफे को बढ़ती है। इसकी मदद से कम श्रम व समय में गन्ने की कटाई व रोपण का काम किया जा सकता है। इस मशीन की आप भूमि में बीज बोने या सिंचाई के लिए लंबी संकरी नाली बना सकते हैं, एक या एक से अधिक कलियों के साथ गन्ने के तने के भाग को काटना हो तो यह काम भी इस मशीन से किया जा सकता है। उर्वरक या खाद डालना, मिट्टी की सतह पर कीटनाशक का घोल डालना या मिट्टी को नीचे बैठना आदि यह सभी काम शुगरकेन कटर कम प्लांटर की सहायता से आसानी से किए जा सकते हैं।
शुगरकेन कटर कम प्लांटर पर राज्य सरकार की ओर से कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 50 से 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत 35 एचपी से ऊपर की शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन की खरीद पर सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 50,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत जो अधिकतम 63,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। बता दें कि बाजार में शुगरकेन कटर कम प्लांटर की कीमत (sugarcane cutter cum planter price) करीब 35,000 रुपए से शुरू होकर 2,50,000 रुपए तक होती है। सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है।
राज्य के जो किसान कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
यदि आप बिहार से हैं तो आप कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार (Agricultural Mechanization Scheme Bihar) के तहत शुगरकेन कटर कम प्लांटर मशीन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। किसान भाई सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यांत्रिकरण योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖