प्रकाशित - 25 Feb 2023
फसलों के अच्छे उत्पादन के लिए इनकी समय-समय पर सिंचाई करना भी जरूरी है। सिंचाई के लिए किसान के पास सिंचाई के लिए बेहतर साधन होना आवश्यक है ताकि उसे फसलों की सिंचाई के लिए समय पर पानी की उपलब्धता हो सके। ऐसे में किसान अपने ट्यूबवैल या कुएं में पाइप लाइन लगाकर आसानी से खेत में फसलों की सिंचाई कर सकते हैं। इससे बिना पानी की बर्बादी के किसान फसलों की सिंचाई कर सकते हैं। किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई पाइप लाइन के लिए 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करके सरकार से मिलने वाली सिंचाई पाइप लाइन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से राजस्थान सरकार की सिंचाई पाइन लाइन योजना की जानकारी दे रहे हैं।
राजस्थान सरकार की ओर से किसानों को सिंचाई कार्य में सुविधा हो सके, इसके लिए सिंचाई पाइन लाइन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में बने ट़यूबवैल या कुएं से अपने खेत तक बिना छिजत के पानी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इससे करीब 20 से लेकर 25 प्रतिशत पानी की बचत होगी। पाइप लाइन की खरीद के लिए सरकार किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान करेगी।
सिंचाई पाइप लाइन के लिए राजस्थान सरकार की ओर से लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 18000 रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा। वहीं अन्य किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15000 रुपए जो भी कम हो अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
सिंचाई पाइप लाइन योजना में आवेदन के लिए कुछ पात्रता व शर्तें निर्धारित की गई है। ये पात्रता और शर्तें इस प्रकार से हैं
सिंचाई पाइप लाइन के लिए सब्सिडी हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं
सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान भाई राजस्थान सरकार के आधिकारिक पोर्टल राजकिसान साथी पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक द्वारा ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन ही मिल जाएगी। इसके अलावा किसान, ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा आवेदन का जिला कृषि विभाग की ओर से सत्यापन किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपको सिंचाई पाइप लाइन पर सब्सिडी स्वीकृत कर दी जाएगी और सब्सिडी की राशि किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
सिंचाई पाइन लाइन योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग अथवा उद्यान विभाग से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा किसान राजकिसान साथी पोर्टल पर विजिट करके भी इसके बारें जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों ऐस ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖