ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ की खरीद पर मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 06 Nov 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ की खरीद पर मिलेगी 60 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, क्या है ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ और इस पर सब्सिडी के लिए कैसे करना होगा आवेदन

सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना (agricultural equipment grant scheme) शुरू गई है। इसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। अलग-अलग राज्य सरकारें अपने यहां निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on agricultural equipment) का लाभ प्रदान करती है। यह सब्सिडी कृषि यंत्र पर उनकी लागत के आधार पर दी जाती है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ (tractor driven disc plow) की खरीद पर 60 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। राज्य के इच्छुक किसान जो ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।  

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ (tractor driven disc plow) क्या है, इसकी खरीद पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, डिस्क प्लाऊ की बाजार कीमत क्या है, इसके लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ (What is tractor driven disc plow)

डिस्क प्लाऊ को विशेष रूप से सभी प्रकार की मिट्‌टी को खेती योग्य बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसे खेत की तैयारी के काम में लाया जाता है। यह खेत की तैयारी के लिए प्राथमिक जुताई यंत्र है। इस यंत्र की सहायता से मिट्‌टी को मोड़ना, मिट्‌टी को ऊपर उठाना, मिट्टी को मिलाना व मिट्‌टी को तोड़ने का काम किया जाता है। डिस्क प्लाऊ का इस्तेमाल अधिकांश किसानों द्वारा किया जाता है। यह सख्त, सूखी, उबड़-खाबड, ठूंठदार और पथरीली भूमि में भी काफी आसानी से काम करता है। संक्षेप में कहे तो डिस्क प्लाऊ एक प्रकार का हल ही होता है। इसकी सहायता से खेतों में घास व जड़ों को जोतना आसान हो जाता है। इसमें लगा ब्लेड खरपतवारों को काट देता है। यह चिकनी मिट्टी में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके पंखों पर स्क्रेपर्स लगे होते हैं जिससे गीली मिट्‌टी नहीं चिपकती है।

डिस्क प्लाऊ पर कितनी मिलेगी सब्सिडी (How much subsidy will be given on disc plow)

ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ पर राज्य सरकार की ओर से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को 60 प्रतिशत या अधिकतम 24,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत या अधिकतम 20,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

क्या है डिस्क प्लाऊ की कीमत (What is the price of disc plow)

ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ की बाजार में कीमत 8,000 रुपए से शुरू होकर 95,000 रुपए तक है। बाजार में कई कंपनियों के डिस्क प्लाऊ उपलब्ध है। इनमें कैप्टन डिस्क प्लाऊ, दशमेश 351- डिस्क प्लाऊ, सोनालिका 2 बॉटम, लैंडफोर्स डिस्क प्लाऊ, सॉइल मास्टर डीपी-200 (2 डिस्क) आदि शामिल हैं। किसान अपनी सुविधा व उपयोग के हिसाब से इसकी खरीद कर सकते हैं।

डिस्क प्लाऊ पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ (tractor driven disc plow) की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ पर सब्सिडी के आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों या कागजातों की जरूरत होगी, वे इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • किसान का बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • कृषि यंत्र की खरीद का कंप्यूटराइज बिल
  • स्व प्रमाणित पत्र
  • ट्रैक्टर चालित यंत्रों के लिए आरसी

डिस्क प्लाऊ पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to apply for subsidy on disc plow)

यदि आप बिहार से हैं तो आप कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत ट्रैक्टर चालित डिस्क प्लाऊ (tractor driven disc plow) पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आपको कृषि यांत्रिकरण योजना बिहार (agricultural mechanization scheme bihar) की आधिकारिक वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx# पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 नंवबर 2023 रखी गई है। किसान भाई सरकारी अवकाश के दिन को छोड़कर किसी भी दिन कार्यालय समय में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान कहां करें संपर्क

कृषि यांत्रिकरण योजना (agricultural mechanization scheme) की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी जिले के उपनिदेशक या सहायक निदेशक कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

  • योजना में आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक- https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx#
  • कृषि यंत्र सब्सिडी विवरण देखने के लिए लिंक-  https://farmech.bih.nic.in/FMNEW/MechanizationImplementList2023_2024.pdf

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back