यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

मछली पालन के लिए मिलेगी 60% सब्सिडी, जानें, कैसे लें बैंक से लोन

प्रकाशित - 22 Jul 2022

मछली पालन को प्रोत्साहित कर रही है सरकार, ये मिलेगी सुविधाएं

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार खेती बाड़ी के साथ ही मछलीपालन पर भी जोर दे रही है। इसके लिए सरकार की ओर से मछलीपालन शुरू करने के लिए 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा कई सुविधाएं भी मछलीपालकों को दी जा रही है। इतना ही नहीं यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप मछलीपालन व्यवसाय खोलने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। यहां ये बताना जरूरी होगा कि लोन केवल केसीसी धारकों को ही दिए जाएंगे यानि आपके पास केसीसी है तो आपको बैंक से लोन आसानी से मिल जाएगा। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको मछली पालन पर कैसे लोन ले, इस पर कितनी सब्सिडी सरकार देगी और इसके लिए कैसे आपको अप्लाई करना होगा। इन सब बातों की जानकारी हम इस पोस्ट में दे रहे हैं इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े और लाभ उठाएं। 

मछलीपालन के लिए किस योजना के तहत मिलती है सहायता

मछली पालन के लिए किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत सहायता दी जाती है इसके लिए बैंक से लोन दिया जाता है और इसके अलावा मछलीपालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। वहीं नाबार्ड के तहत भी किसानों को मछलीपालन के लिए मछलीपालन के लिए सहायता दी जाती है।

मछली पालन के लिए कितनी मिलती है सब्सिडी

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PM Matsya Sampada Yojana) के तहत मछलीपालन व्यवसाय के लिए सस्ती दर पर बैंक से लोन मिलता है। इस पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है, जबकि सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। 

मछलीपालन के लिए कितना मिलता है बैंक से लोन

मछलीपालन के लिए किसान केसीसी कार्ड से 2 लाख रुपए तक लोन आसानी से ले सकते हैं। इस लोन पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होता है। यदि पहली बार समय पर लोन चुका देते हैं तो आप अगली बार फिर लोन लेने के पात्र हो जाते हैं। इसके लिए आपको ब्याज दर में छूट दी जाती है जो तीन प्रतिशत होती है। इस तरह मछलीपालक मात्र 4 प्रतिशत की दर पर बैंक से इस व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

राजस्थान में मछली पालकों को दिया जा रहा है शून्य ब्याज पर ऋण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान सरकार की ओर से किसानों के साथ ही मत्स्यपालकों एवं पशुपालकों को भी जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अपेक्स बैंक में सभी केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए इस संबंध में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से मछली पालन और पशुपालन के काम में लगे लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अधिक से अधिक नए सदस्य किसानों को फसली ऋण से जोड़ा जाए। इस वर्ष सरकार ने 5 लाख नए सदस्य किसानों को जीरो प्रतिशत पर फसली ऋण का लाभ देने का फैसला लिया है। बता दें कि वर्ष 2022-23 में राजस्थान में 20 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त फसली कर्ज बांटने का लक्ष्य रखा गया है। यहां हम आपको ये बता दें कि ये सुविधा केवल सहकारी समिति से जुड़े किसानों को ही मिलेगी।  

छत्तीसगढ़ में मछली पालकों को मिलती हैं ये सुविधाएं

छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों से जुड़े मछलीपालक किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि इससे पहले इन मछुआरों को एक लाख रुपए तक एक प्रतिशत ओर तीन लाख रुपए पर 3 प्रतिशत की दर से ब्याज पर लोन दिया जाता था। सस्ती दर लोन उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी।

यहां किसानों को मछलीपालन के लिए फ्री पानी की सुविधा दी जा रही है। इससे पहले राज्य में मछली पालन के लिए 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई बांधों और जलाशयों से नहर के माध्यम से जलापूर्ति आवश्यकता पड़ती थी, जिसके लिए मत्स्य कृषकों एवं मछुआरों को प्रति 10 हजार घन फीट पानी के बदले 4 रुपए का शुल्क अदा करना पड़ता था, जो अब मछलीपालकों को फ्री में मिल रहा है। योजना के तहत किसानों को रंगीन मछली पालन करने के लिए भी अनुदान पर पैसे दिए जाते हैं। इसके अलावा किसानों को नाबार्डी की तरफ से भी भी टैंक या तालाब बनाने के लिए 60 फीसदी अनुदान पर राशि दी जाती है।

बैंक से ऐसे करें लोन के लिए अप्लाई

मछलीपालन (Fish Farming) पर लोन और सब्सिडी के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन करना होगा। वहीं लोन के लिए आपको निकटतम सहकारी बैंक से संपर्क करना होगा, क्योंकि इसमें मिलने वाली सब्सिडी नाबार्ड योजना के तहत दी जाती है। बैंक में जाकर आपको यहां लोन के लिए फॉर्म भरना होगा। आवेदन भरते समय आपको प्रमुख रूप से आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, बैंक विवरण हेतु बैंक पास बुक की कॉपी, मोबाइल नंबर देना होगा। आवेदन के बाद यदि बैंक से लोन स्वीकृत हो जाता है तो आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टरस्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें