प्रकाशित - 13 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को खेती के कार्यों को करने में सुविधा हो, इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना संचालित कर रखी है। यह योजना अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से संचालित की जा रही है। यदि बात करें यूपी व बिहार की तो यहां कृषि यंत्र अनुदान योजना को कृषि यंत्रीकरण योजना के रूप में चलाया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश में इसे ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का नाम दिया गया है। इस तरह कृषि यंत्रों पर अनुदान की यह योजना चलाई जा रही है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना (agricultural mechanization scheme) के तहत किसानों को 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत जो कृषि यंत्र शामिल किए गए हैं उनसे कंबाइन हार्वेस्टर भी शामिल है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करके कंबाइन हार्वेस्टर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको कंबाइन हार्वेस्टर पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी रहे हैं।
कंबाइन हार्वेस्टर की सहायता से किसान एक साथ कई काम कर सकते हैं। यह एक बहु उपयोगी कृषि मशीन है। इसकी सहायता से किसान गेहूं, धान, चना, सरसों, सोयाबीन, सूरजमुखी व मूंग की कटाई, कुटाई जिसे दौनी भी कहा जाता है कर सकते हैं, इसके अलावा इस मशीन की सहायता से आप दानों की सफाई का काम भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं। कंबाइन हार्वेस्टर के उपयोग से आप बहुत कम समय व श्रम में खेती का काम कर सकते हैं। इस मशीन के उपयोग से फसलों की लागत घटती है जिससे किसान का मुनाफा बढ़ता है।
कंबाइन हार्वेस्टर पर किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। यदि कंबाइन हार्वेस्टर का लागत मूल्य 8 लाख रुपए है तो आपको इसका 50 प्रतिशत यानी 4 लाख रुपए तक अनुदान मिल सकता है। यह सब्सिडी आपको कंबाइन हार्वेस्टर के लागत मूल्य पर दी जाएगी जिसमें जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होगा। बात दें कि कृषि मशीन के लागत मूल्य व बाजार मूल्य में काफी अंतर होता है। इसलिए सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
बाजार में कई कंपनियों के कंबाइन हार्वेस्टर उपलब्ध हैं जिसमें प्रीत 987, महिंद्रा अर्जुन 605, करतार 4000, दशमेश 9100 सेल्फ कॉम्बिनेशन हार्वेस्टर, न्यू हॉलैंड टीसी 5.30, कुबोटा हार्वेस्टिंग डीसी-68 जीएसचके आदि हैं। इसके अलावा इनमें से कई कंपनियां मिनी कंबाइन हार्वेस्टर (mini combine harvester) भी बनाती हैं। भारत में कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरू होकर 26.70 लाख रुपए तक है। वहीं मिनी हार्वेस्टर की कीमत (price of mini harvester) कुछ कम होती है। मिनी हार्वेस्टर की कीमत/मिनी हार्वेस्टर प्राइज (Price of mini harvester) 19,800 रुपए से शुरू हाे जाती है।
कंबाइन हार्वेस्टर (combine harvester) पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यता होगी। कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन हेतु आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
यदि आप यूपी के किसान हैं तो आप कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ उठा सकते हैं। यूपी सरकार की ओर कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। बता दें कि कृषि यंत्रीकरण योजना यूपी के तहत कंबाइन हार्वेस्टर के अलावा खेती की कई प्रकार की उपयोगी मशीनों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग यूपी की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।
कृषि यंत्रीकरण योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा किसान अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों आयशर ट्रैक्टर, कुबोटा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।