प्रकाशित - 29 Jul 2022
किसानों को सस्ती कीमत पर कृषि मशीनें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्माम योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ये केंद्र सरकार की योजना है। इसके तहत हरियाणा में किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के किसान इस योजना में आवेदन करके सब्सिडी पर कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं। इसके तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके लिए राज्य किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन करके कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना की जानकारी दे रहे हैं।
हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के किसानों को खेती में काम आने वाले जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। वे इस प्रकार से हैं।
इस योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को उपरोक्त कृषि मशीनों पर 40 से 50 फीसदी तक का सब्सिडी दे रही है। इसमें सामान्य श्रेणी में आने वाले किसानों को 40 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर खेती की मशीनें दी जा रही हैं। आरक्षित श्रेणी में आने वाले किसानों में अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
हरियाणा में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए पात्रता और शर्तें भी निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं-
अधिकतर देखने में आता है कि कई किसान कृषि यंत्रों के लिए आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन लॉटरी में नंबर आने के बाद भी उसकी खरीद नहीं करते हैं। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों से कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए अग्रिम राशि टोकन मनी के रूप में जमा करना अनिवार्य कर दिया है ताकि जरूरतमंद किसान तक योजना का लाभ पहुंच सकें। सरकार का मानना है कि टोकन मनी जमा करने के बाद किसान आवश्यक रूप से कृषि यंत्र की खरीद करेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से टोकन मनी की राशि का निर्धारण भी कर दिया गया है। इसके तहत आवेदन करते समय ढाई लाख रुपए से कम अनुदान वाले कृषि यंत्र के लिए 2500 रुपए की टोकन मनी किसान को जमा कराना जरूरी होगा। वहीं ढाई लाख रुपए से अधिक अनुदान वाले कृषि यत्रोंं के लिए 5 हजार रुपए की बुकिंग राशि (टोकन मनी) के रूप में किसान को जमा करानी होगी। इसकी एवज में उसे टोकन मनी जमा की रसीद प्राप्त होगी। किसानों को यह रसीद ऑनलाइन आवेदन के समय देनी होगी। इस टोकन मनी की रसीद के आधार पर ही किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
हरियाणा सरकार की ओर से कृषि मशीन सब्सिडी योजना में आवेदन के लिए किसानों को जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ पाने के इच्छुक किसानों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖