बकरी पालन पर मिल रही है 3 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 20 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

बकरी पालन पर मिल रही है 3 लाख रुपए की सब्सिडी, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

Bakri Palan Yojana 2024 : सरकार की ओर से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनमें से बकरी पालन योजना (Bakri Palan Yojana) भी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 3 लाख रुपए की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। राज्य सरकार की बकरी पालन योजना का लाभ राज्य के किसानों सहित बेरोजगार युवाओं को दिया जा रहा हैं। इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद आपको बकरी पालन योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको बकरी पालन योजना 2024 की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं, इसके बारे में।

बकरी पालन के लिए कितना मिलेगा बैंक लोन और सब्सिडी (How much bank loan and subsidy will be available for goat rearing)

राज्य सरकार की ओर से बकरी पालन के लिए लोन और सब्सिडी (subsidy)  दी जा रही है। बकरी पालन योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 5 लाख रुपए लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन (Loan) दिया जाता है। इस पर राज्य सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (subsidy) का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत किसानों को 50 से 60 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। यदि आप 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तो आपको इस पर अधिकतम 3 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है।

कितनी बकरियों पर मिलेगा लोन और अनुदान (Loan and subsidy will be available on how many goats)

बकरी पालन योजना के तहत आपको यह लोन 20 बकरी और एक बकरा या 40 बकरी और 2 बकरे के लिए मिल सकेगा। इसके लिए आपको प्रोजेक्ट बनाकर आवेदन के साथ देना होगा। संबंधित आवेदन पत्र व प्रोजेक्ट रिपोर्ट का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद आपको बैंक लोन की स्वीकृति मिल जाएगी।

योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेज की होगी आवश्यकता (What documents will be required to apply for the scheme)

बकरी पालन योजना में आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज (Document) इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • पशुपालन कार्य का अनुभव प्रमाण-पत्र
  • जमीन संबंधी दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • ई-मेल आईडी
  • आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
  • आवेदक का दो पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें बकरी पालन योजना में आवेदन

यदि आप राजस्थान से हैं और बकरी पालन के लिए लोन व सब्सिडी (Loan and subsidy for goat rearing) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं, यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इच्छुक व्यक्ति बकरी पालन योजना राजस्थान के तहत आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी पशु चिकित्सा कार्यालय जाना होगा।
  • यहां पर संबंधित अधिकारी से बकरी पालन योजना से संबंधित जानकारी करके आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही से भरनी होगी।
  • इसके बाद बकरी पालन योजना से संबंधित मांगे गए सभी दस्तावेजों को इस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अब इस पूर्ण रूप भरे आवेदन फॉर्म को जहां से आपने फॉर्म लिया है वहीं आपको इसे जमा करा देना है।
  • फॉर्म जमा कराने के बाद संबंधित विभाग द्वारा आवेदन व दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • यदि आवेदन में भरी सभी जानकारी सही पाई गई तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back