सागौन की खेती पर मिलेगा 100 प्रतिशत अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 14 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सागौन की खेती पर मिलेगा 100 प्रतिशत अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, क्या है राज्य सरकार की योजना और इसमें कैसे करना है आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसका उन्हें लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए ट्रैक्टर सब्सिडी योजना, पीएम किसान योजना, सोलर पंप सब्सिडी योजना, सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी योजना, विशेष फसलों की खेती पर अनुदान जैसी कई प्रकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ प्रदान किया जा रहा है। पीएम किसान योजना के तहत किसानों की सीधी तौर पर मदद की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सम्मान निधि के रूप में हर साल 6 हजार रुपए की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती हैं। इसी तहत राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर किसानों के लिए कई योजनाओं का संचालन करके फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही उनकी आय में बढ़ोतरी के लिए कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की ओर से किसानों के लिए मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की गई है। इसके तहत सागौन के पेड़ की खेती के लिए 100 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत सागौन की खेती करके राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान (सब्सिडी) का लाभ उठा सकते हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसान भाईयों को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सौगान की खेती पर दी जाने वाली सब्सिडी और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, तो बने रहिये हमारे साथ।

क्या है सागौन

सागौन को सागवान भी कहते हैं। यह भारत की सबसे मूल्यवान और ऊंची कीमत वाली टिम्बर की फसल है। इसका पेड़ 40 मीटर लंबा होता है और इसकी टहनियां स्लेटी भूरे रंग की होती हैं। इस पेड़ की लकड़ी काफी मजबूत होती है। इसका प्रयोग फर्नीचर बनाने, प्लाइवुड, कंस्ट्रेशन के लिए किया जाता है। इसके तहत इसकी लकड़ी से खंबे और जहाज बनाए जाते हैं। इस पेड़ की लकड़ी की देश-विदेश के बाजारों में काफी मांग रहती है। बता दें कि सागौन की लकड़ी से बनाए गए सामान अच्छी क्वालिटी के होते हैं ओर ज्यादा दिन तक चलते हैं। यही कारण है कि इसकी लकड़ी से बने फर्नीचर की घर और ऑफिस सभी जगह हमेशा मांग बनी रहती है। यदि किसान इसकी खेती करते हैं तो उन्हें काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।  

सागौन की खेती के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से सागौन की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए राज्य के किसानों को मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को सागौन की खेती के लिए 100 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत टिश्यु कल्चर सागौन, टिश्यु कल्चर बांस, मिलिया डुबिया ( मालाबार नीम), चंदन, क्लोनल नीलगिरी एवं अन्य आर्थिक लाभ प्रदान करने वाली किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे। इसके तहत जो किसान 5 एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम 5 हजार पौधों का रोपण करता है तो उसे 100 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं कोई किसान 5 एकड़ भूमि से अधिक पर इसका रोपण करता है तो उसे 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

सागौन की खेती पर कैसे दी जाएगी सब्सिडी

किसानों को टिश्यू कल्चर सागौन की खेती के लिए कुल 25 हजार 500 रुपए की राशि दी जाएगी। ये सब्सिडी किसान को प्रथम, द्वितिय और तृतीय वर्ष यानि तीन वर्षों के दौरान दी जाएगी। जिसमें प्रथम वर्ष में 11 हजार 500, द्वितीय वर्ष में 7 हजार रुपए और इसी प्रकार तीसरे वर्ष में 7 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

सागौन की खेती के लिए निशुल्क दिए जाएंगे पौधे

इस योजना के तहत किसानों को उनकी मांग के अनुसार सागौन के पौधे निशुल्क दिए जाएंगे। अनुदान की राशि का भुगतान किसानों के खाते में किया जाएगा। अनुदान का निर्धारण दवितीय और तृतीय वर्ष में पौधों के जीवित प्रतिशत के अनुसार किया जाएगा। वहीं शासन स्तरीय समिति द्वारा प्रति वर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जाएगा।

किसे मिलेगा योजना का लाभ

राज्य सरकार की ओर से इस योजना का लाभ जिन किसानों और संस्थाओं दिया जाएगा, वे इस प्रकार से हैं

  • सभी वर्ग के भूमि स्वामी किसान (जिनके पास स्वयं की भूमि है।)
  • शासकीय, अर्ध-शासकीय एवं शासन के जुड़ी स्वायत्त संस्थाएं,
  • निजी शिक्षण संस्थाएं
  • निजी ट्रस्ट
  • गैर शासकीय संस्थाएं
  • ग्राम पंचायतें
  • भूमि अनुबंध धारक जो अपने भूमि में रोपण करना चाहते है उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।

सरकार खरीदेगी समर्थन मूल्य पर पेड़

इस योजना के तहत सहयोगी संस्था अथवा निजी कम्पनियों की सहभागिता का प्रस्ताव है। उनके द्वारा वित्तीय सहभागिता के साथ शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हितग्राहियों के पड़ों की वापस खरीद का प्रस्ताव भी दिया गया है। ऐसे में इस योजना के तहत पेड़ तैयार होने पर पेड़ों की लकड़ी, छाल आदि बिकवाने का काम राज्य सरकार करेगी।

योजना के तहत सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत सागौन की खेती के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। इसके लिए किसान नीचे दिए तरीके को फोलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी वन विभाग कार्यालय में जाना होगा।
  • यहां आपको संबंधित अधिकारी से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।
  • फार्म में सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इस योजना के तहत मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब इस पूरी तरह भरे आवेदन फॉर्म वापस वहीं जमा कर देना हैं जहां से आपने यह फार्म लिया था।
  • इस तरह आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

योजना के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का बैंक खाता विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • जमीन के कागजात जिसमें खसरा खतौनी की कॉपी
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back