घास की खेती के लिए मिलेगी 10,000 रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 21 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

घास की खेती के लिए मिलेगी 10,000 रुपए की सब्सिडी, यहां करें आवेदन

जानें, किस प्रकार की घास उगाने पर मिलेगी सब्सिडी और इससे किसानों को लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इनमें कृषि यंत्र अनुदान योजना (Agricultural Machinery Subsidy Scheme), कृषि सिंचाई यंत्र अनुदान योजना (Agriculture Irrigation Equipment Grant Scheme), खाद-बीज अनुदान योजना (Fertilizer, Seed Subsidy Scheme) आदि योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा कई राज्य सरकारें किसानों को लाभकारी फसलों की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करती है। इसके तहत भी किसानों को भारी सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में सरकार किसानों को घास की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। खास बात यह है कि घास की खेती के लिए सरकार की ओर से किसानों को 10,000 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। जिस घास की खेती के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है उसका नाम हाथी घास (elephant grass) है। यह घास किसानों के पशुओं के लिए उत्तम चारा है। इसे पशुओं को खिलाने पर उनके दूध की मात्रा बढ़ती है। यह दुधारू पशुओं जैसे- गाय-भैंस के लिए काफी लाभकारी होता है। इसे पशु बहुत ही चाव से खाते हैं। हाथी घास की खेती से किसानों को बहुत लाभ होगा।

क्या है हाथी घास (What is elephant grass)

हाथी घास (elephant grass) गन्ने की तरह दिखाने वाली एक प्रकार की घास है। इसे नेपियर घास (napier grass) के नाम से भी जाना जाता है। इसकी लंबाई करीब 4 मीटर तक होती है। इस घास को किसान पूरे सालभर उगा सकते हैं। इस तरह किसानों को अपने पशुओं के लिए सालभर हरा चारा मिल सकता है। इस घास में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। इस घास को पशुओं को खिलाने से उनका पाचन तंत्र सही रहता है। यह पशुओं के शरीर को ठंडा रखती है। किसान इसे किसी भी मौसम में उगा सकते हैं। पशुओं को भी यह घास काफी पसंद आती है।

हाथी घास की खेती के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy)

हाथी घास की खेती के लिए सरकार की ओर से राज्य के किसानों को 10,000 रुपए प्रति हैक्टेयर के हिसाब से अनुदान यानी सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इसके लिए बजट 2023-24 में सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाथी घास पर अनुदान दिए जाने का फैसला लिया गया है। इसके तहत सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाथी घास के दो-दो प्रदर्शन प्रगतिशील पशुपालकों के यहां 0.1 हैक्टेयर भूमि पर लगाए जाने लक्ष्य रखा गया है।

हाथी घास की खेती के लिए क्या रहेगी सब्सिडी की प्रक्रिया (Subsidy Process)

हाथी घास पर सब्सिडी का लाभ किसानों को भौतिक सत्यापन के बाद प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके बाद ही किसानों को सब्सिडी की राशि उनके खाते में सीधी ट्रांसफर की जाएगी।

हाथी घास पर सब्सिडी के लिए कैसे करें आवेदन (How to Apply for Subsidy on Elephant Grass)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को हाथी घास की खेती पर सब्सिडी दी जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। इसके लिए आवेदन राजस्थान के किसान ही कर सकते हैं क्योंकि राजस्थान सरकार ही यहां के किसानों को हाथी घास पर सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। राज्य के जो किसान हाथी घास पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे राज किसान साथी पोर्टल (Raj Kisan Sathi Portal) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रदर्शन आयोजन के लिए प्रगतिशील पशुपालक किसान का चयन राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से संबंधित कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी द्वारा जनाधार कार्ड (Janadhar Card) का उपयोग करते हुए किया जाएगा। इसके बाद चयनित किसान, किसान या संस्था से रोपण सामग्री प्राप्त करके उपयोग करनी होगी। इसके अलावा जिन गौशालाओं में चारा उत्पादन करने की सुविधा है और उनके पास सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी है, वे गौशालाओं के पदधिकारी भी अपने जनाधार कार्ड के जरिये हाथी घास प्रदर्शन लगाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसान अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम इसके लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।

हाथी घास पर सब्सिडी के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

हाथी घास पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसानों को कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। आवेदन करते समय किसान इन दस्तावेजों को जरूर साथ रखें ताकि आसानी से आवेदन कर सकें, ये दस्तावेज (document) इस प्रकार से हैं
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड

किसान के खेत के कागजात

  • किसान का बैंक खाता विवरण इसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • आवेदक किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • हाथी घास पर सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
  • जो किसान हाथी घास की खेती करना चाहते हैं, वे इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क करके जानकारी कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरवीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back