यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

रसोई गैस सब्सिडी योजना : लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की 632 करोड़ रुपए की गैस सब्सिडी

प्रकाशित - 26 Sep 2024

योजना से 2 करोड़ 57 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा है 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ

LPG Subsidy Scheme : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) महिलाओं के बीच लोकप्रिय योजना है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। इतना ही नहीं प्रदेश की लाड़ली बहनों को हर माह 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत करीब 2 करोड़ 57 लाख से अधिक परिवारों को एलपीजी गैस पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

प्रदेश सरकार ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाली लाभार्थी महिलाओं के खाते में करीब 632 करोड़ रुपए अधिक की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि योजनांतर्गत जुलाई 2023 से मई 2024 तक 2 करोड़ 57 लाख 56 हजार गैस सिलेंडर (रिफिल) के लिए 632 करोड़ 16 लाख रुपए की सब्सिडी (अनुदान) (Subsidy) का पैसा लाड़ली बहनों के खातों में जमा किया गया है।

इन महिलाओं को मिल रहा है 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर का लाभ

मंत्री राजपूत ने बताया कि महिलाओं को परंपरागत ईंधन के साधनों से भोजन पकाने में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने और पर्यावरण की सुरक्षा तथा सुरक्षित एवं स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत एलपीजी कनेक्शनधारी एवं गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनेक्शनधारी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) की पंजीकृत बहनों को उनके द्वारा लिए गए गैस सिलेंडर को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना जुलाई 2023 से लागू की गई है। वहीं अगस्त माह में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के सभी कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनेक्शनधारी यानी लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल पर अनुदान राशि के भुगतान के लिए दो योजनाओं का अनुमोदन सीएम मोहन यादव कैबिनेट द्वारा किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए योजना क्रमांक 1370 रसोई गैस सहायता योजना (उज्ज्वला योजना) एवं योजना क्रमांक 1387 रसोई गैस सहायता योजना (गैस उज्ज्वला योजना) की स्वीकृति दी गई है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य सरकार कितनी दे रही सब्सिडी

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत केंद्र सरकार की ओर से इस योजना से जुड़ी महिलाओं को 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। एमपी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 808 रुपए है जिसमें से 300 रुपए की सब्सिडी केंद्र से मिल रही है और शेष बची हुई राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में दे रही है। यानी 58 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) राज्य सरकार प्रति सिलेंडर प्रति माह प्रति लाभार्थी दे रही है।  

लाड़ली बहना योजना के तहत राज्य सरकार कितनी दे रही है सब्सिडी

यदि बात करें गैर उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) यानी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की लाभार्थी महिलाओं की तो उन्हें राज्य सरकार की ओर से 808 रुपए की कीमत के सिलेंडर पर 358 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इस तरह दोनों योजनाओं के तहत लाभार्थी महिला को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।   

कैसे चेक करें गैस सिलेंडर सब्सिडी की पैसा खाते में आया या नहीं

राज्य सरकार की ओर से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाली महिलाओं को सब्सिडी की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। जो महिलाएं यह चेक करना चाहती है कि उन्हें जुलाई-अगस्त माह की सब्सिडी की राशि मिली है या नहीं, वे महिलाएं इसे नीचे दिए तरीके को फॉलो करके चेक कर सकती हैं-

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा।
  • अब जिस कंपनी का आपके पास एलजीपी सिलेंडर है इसके फोटो पर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए “new user” पर क्लिक करना होगा।
  • अब कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “continue” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड जरनेट करना होगा और “Sing in” पर क्लिक करना होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर Login करना होगा।
  • इसके बाद आपको बाईं ओर लिखे गए “ view cylinder booking history” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको आप द्वारा सिलेंडर के लिए चुकाए गए पैसे और सब्सिडी की जानकारी दिखाई देगी।  

लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की महिलाओं को कितना मिल रहा है लाभ

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) मध्यप्रदेश की बहुचर्चित योजना है। इस योजना से जुड़ी प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की किस्त बतौर आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा इस योजना के तहत हर माह 450 रुपए में सिलेंडर लाड़ली बहनों को दिया जा रहा है। सब्सिडी की राशि सीधे लाड़ली बहनों के खाते में भेजी जा रही है। लाड़ली बहना योजना से ही जुड़ी हुई एक और योजना लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Bahana Awas Yojana) भी है जिसके तहत पात्र गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आवास खरीदने या पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना को मई 2023 में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना को मध्यप्रदेश में 5 साल के लिए लागू किया गया है।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत क्या मिलते हैं लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत पात्र महिलाओं को इस योजना के तहत नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन (Free LPG Connection) उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को रसोई गैस चूल्हा खरीदने के लिए सरकार की ओर से 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को यूपी के बलिया जिले से शुरू किया गया था। इस समय देश में उज्ज्वला योजना 2.0 (Ujjwala Yojana 2.0) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना का लाभ विशेषकर गरीब व बीपीएल परिवार के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ 18 साल से ऊपर की महिलाएं ले सकती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | अकोला, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 475 डीआई

42 एचपी | 2007 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 1,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें