यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना में मिला डबल फायदा, 18 वीं किस्त के साथ गैस रिफिल की राशि जारी

प्रकाशित - 12 Nov 2024

जानें, कैसे चेक करें आपके खाते में पैसा आया या नहीं

Mukhyamantri Ladli Behna Yojana : सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही है, उनमें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) भी शामिल हैं। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अब तक इस योजना की 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त (19th installment of Ladli Behna Yojana) दिसंबर माह में जारी की जाएगी। 

हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर से इस योजना की 18वीं किस्त के साथ ही महिलाओं को गैस रिफिल की राशि भी ट्रांसफर की गई है। इस तरह इस बार प्रदेश की लाड़ली बहनों को डबल फायदा मिला है। एक तो उन्हें लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (18th installment of Ladli Behna Yojana) मिली है  तो वहीं दूसरी ओर गैस रिफिल की राशि भी खाते में भेजी गई है। राज्य में लाड़ली बहना योजना की उन महिलाओं को गैस रिफिल की राशि प्रदान की गई हैं जिनके पास प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) हैं। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की उज्जवला योजना से जुड़ी महिलाओं को हर माह 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।

लाड़ली बहना योजना की राशि में होगी बढ़ोतरी-

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) की राशि में बढ़ोतरी करने के संकेत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दे दिए हैं। बीते दिनों इंदौर से लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त जारी करने के दौरान उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत में पात्र लाड़ली बहनों को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए गए। इसके बाद यह राशि बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह की गई। इस राशि में आगे और बढ़ोतरी की जाएगी। इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि को 3,000 रुपए तक बढ़ाने की बात कही थी।  

26 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल की राशि ट्रांसफर-

राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की हितग्राही बहनों के साथ लाड़ली बहनों को माह जुलाई 2023 से निरंतर 450 रुपए में गैस सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है। इस बार गैस रिफिल कराने वाली 26 लाख से अधिक महिला हितग्राहियों को ऑयल कंपनियों एवं एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलेपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से उनके आधार लिंक बैंक खाते में 55.60 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इस अवसर पर 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) के हितग्राहियों को भी योजना की 18वीं किस्त के साथ इन योजनाओं का पैसा भी जारी किया गया। इसके अलावा सीएम ने दिव्यांग जनों को लैपटॉप, ट्राइसाइकिल सहित अन्य उपकरण वितरित किए।

लाड़ली बहनें कैसे चेक करें खाते में 18वीं किस्त का पैसा आया या नहीं-

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त  (18th installment of Ladli Behna Yojana) का पैसा योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के खाते में भेजा जा चुका है। ऐसे में लाड़ली बहनें यह जरूर चेक करना चाहेंगी कि उनके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे लाड़ली बहना योजना की किस्त चेक करने का तरीका बता रहे हैं, जो इस प्रकार से है-  

  • आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर दिए गए आवेदन और भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा। यहां आपको अपना आवेदन नंबर और सदस्यता समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालना होगा और इसे सबमिट करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल पर OTP आएगा। आपको जो ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पेमेंट का स्टेट्स ओपन हो जाएगा।
  • यहां आप यह चेक कर सकती हैं कि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कब-कब किस्त की राशि ट्रांसफर की गई। अब तक आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की कितनी किस्तें प्राप्त हुई है उन सब किस्तों विवरण आप यहां देख सकती हैं।

खाते में नहीं आया किस्त का पैसा तो क्या करें-

यदि आपके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त (18th installment of Ladli Behna Yojana) का पैसा नहीं आया है तो घबराएं नहीं, क्योंकि सरकारी योजनाओं का पैसा डीबीटी (DBT) के जरिये ट्रांसफर किया जाता है। ऐसे में किस्त का पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो पैसा आने में इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे- आपके खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ईकेवाईसी नहीं होना आदि कुछ ऐसे कारण है जिसके वजह से किस्त का पैसा अटक सकता है। ऐसे में सबसे पहले आपके खाते में जो भी गड़बड़ है उसमें सुधार करवाना चाहिए तभी आपके खाते में किस्त का पैसा आ पाएगा।

नहीं मिली किस्त तो कहां करें शिकायत-

यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ नहीं है और किसी अन्य कारण से लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की किस्त आपके खाते में प्राप्त नहीं हुई है तो इसकी शिकायत आप कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत आप इस योजना के व्हाट्स ऐप नंबर 91 7552 5555 82 पर शिकायत दर्ज करा सकती है। इस पर आप क्यूआर को स्कैन करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इस नंबर पर रविवार व अन्य राजकीय अवकाश को छोड़कर सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कॉल किया जा सकता है।

लाड़ली बहनें कैसे चेक करें गैस रिफिल सब्सिडी की जानकारी-  

प्रदेश सरकार की ओर से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाली महिलाओं को सब्सिडी की राशि भी उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। जो महिलाएं यह चेक करना चाहती है कि उन्हें गैस रिफिल सब्सिडी की राशि मिली है या नहीं, वे महिलाएं इसे नीचे दिए तरीके से इसे ऑनलाइन चेक कर सकती हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाएं।
  • अब जिस कंपनी का आपके पास एलजीपी सिलेंडर है इसके फोटो पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए “new user” पर क्लिक करें।
  • अब कंज्यूमर नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर “continue” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आईडी और पासवर्ड जरनेट करना करें और “Sing in” पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर Login करना करें।
  • इसके बाद आपको बाईं ओर लिखे गए “ view cylinder booking history” पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर आपको आप द्वारा सिलेंडर के लिए चुकाए गए पैसे और आपको गैस सिलेंडर पर मिली सब्सिडी की जानकारी दिखाई देगी।
  • इस तरह आप ऑनलाइन तरीके से रसोई गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को चेक कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें