किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 12 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगा नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन, यहां करें आवेदन

जानें, नलकूप कनेक्शन लेने के लिए कैसे करना है आवेदन और क्या देने होंगे दस्तावेज

खरीफ फसलों का सीजन चल रहा है, ऐसे में किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होगी। इसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को खेत में तालाब बनवाने, नलकूप खुदवाने और कुओं में मोटर लगवाने सहित सिंचाई में काम आने वाले कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Agricultural Irrigation Equipments) का लाभ प्रदान किया जाता है। इन सब कृषि यंत्रों को चलाने व सिंचाई कार्य के लिए बिजली कनेक्शन की आवश्यकता होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किसानों को नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन (free tubewell connection) दिए जा रहे हैं। किसान इस योजना में आवेदन करके आसानी से नलकूप के लिए नि:शुल्क बिजली कनेक्शन (Free electricity connection for tube well) प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह कनेक्शन बिना किसी शुल्क के प्रदान किए जा रहे हैं। यदि आप भी नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन (free tubewell connection) लेना चाहते हैं तो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको नलकूप नि:शुल्क कनेक्शन योजना (free tubewell connection) क्या है, नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना से किसानों को क्या होगा लाभ, नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।  

क्या है नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना (What is free tubewell connection scheme)

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना (free tubewell connection scheme) संचालित की जा रही है। अब तक एक लाख से अधिक किसानों को नलकूप कनेक्शन मिल चुके हैं। इसके लिए किसान को संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद उसे नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन (free tubewell connection) का लाभ दिया जाता है। इतना ही नहीं किसानों को खेत में नलकूप खुदवाने के लिए भी सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। इस तरह सरकार किसानों को नलकूप से फसलों की सिंचाई के लिए सब्सिडी (Subsidy for irrigation of crops from tube well) और नि:शुल्क बिजली कनेक्शन (free electricity connection) प्रदान कर रही है।

नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन से किसान को क्या होगा लाभ

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को नलकूप के लिए बिजली कनेक्शन नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा। किसान बारिश नहीं आने पर भी अपनी फसलों की सिंचाई कर सकेंगे। इससे किसानों को हर समय सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता प्राप्त हो सकेगी जिससे उन्हें सिंचाई के कार्य में आसानी होगी। खास बात यह है कि किसानों को नलकूप कनेक्शन के लिए अपनी जेब से एक पैसा भी नहीं खर्च करना होगा। किसानों को नलकूप के लिए नि:शुल्क कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं।

नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता

नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं-

  • नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना का लाभ प्रदेश के किसान ही उठा पाएंगे, अन्य राज्यों के किसान इसके पात्र नहीं होंगे।
  • इस योजना के तहत एक परिवार के एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ निजी नलकूपों पर ही प्रदान किया जाएगा।

नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन योजना (free tube well connection scheme) में आवेदन के लिए आपको कई प्रकार के दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता, उनमें से प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण-पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण-पत्र
  • किसान की जमीन के कागजात
  • किसान परिवार का राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

कैसे करें नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन (How to apply for free tube well connection)

प्रदेश के जो किसान नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन (free tubewell connection) प्राप्त करना चाहते हैं, वे यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://ptw.uppcl.org/online/account/login पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको उत्तरप्रदेश के एनर्जी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। इसके बाद यूपी ऊर्जा विभाग आपके द्वारा दिए गए आवेदन पत्र व दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेगा। यदि आप ट्यूबवैल कनेक्शन योजना के लिए सभी पात्रता व शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको आपका ट्यूबवैल कनेक्शन स्वीकृत कर दिया जाएगा। इसके बाद आपके खाते में ट्यूबवैल कनेक्शन लगाने के लिए सरकार सब्सिडी के तौर पर पैसा ट्रांसफर कर देगी। इस तरह आप प्रदेश सरकार की नि:शुल्क ट्यूबवैल कनेक्शन योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अब तक प्रदेश में कितने किसानों को मिला नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन

इस संबंध में उत्तर प्रदेश नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पिछले दिनों विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्य लालजी वर्मा द्वारा निजी नलकूप के लिए किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में सदन को बताया कि बीते 16 महीनों में राज्य में एक लाख से अधिक किसानों को नलकूप कनेक्शन जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते 4 महीनों में 14 हजार किसानों को नि:शुल्क नलकूप कनेक्शन दिए गए हैं। इसके तहत अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक एक वर्ष में 86,425 निजी नलकूप कनेक्शन दिए गए हैं। वहीं अप्रैल 2023 से बीते चार महीनों में 14,000 निजी नलकूप कनेक्शन दिए गए हैं। इस तरह पिछले वर्ष 2022 से अब तक एक लाख से अधिक किसानों को नलकूप कनेक्शन दिए जा चुके हैं। राज्य में ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये नलकूप कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back