मोदी सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना : ५० हजार जरुरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क मिलेगी

Share Product Published - 01 Jul 2020 by Tractor Junction

मोदी सरकार की फ्री सिलाई मशीन योजना : ५० हजार जरुरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क मिलेगी

जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मोदी सरकार देगी फ्री में सिलाई मशीन

कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र व राज्य सरकारों ने देश के सभी वर्गों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की है। इसमें सरकार की ओर से किसानों, व्यापारियों, प्रवासियों मजदूरों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचाने वाली अनेक योजनाएं चलाई गई है जिनका लोगों फायदा भी मिल रहा है। इन योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति होने से सरकार का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होता नजर आ रहा है। सरकार का ऐसी योजनाएं चलाने के पीछे इसका मुख्य लक्ष्य लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। कोरोना संक्रमण काल में इन योजनाओं को काफी गति मिली है। सरकार ने पुरानी योजनाओं जारी रखते हुए कई नई योजनाएं शुरू की है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को फायदा हो और लॉकडाउन से हुए नुकसान से लोगों को उबारा जा सके ताकि उनकी जीवन की गाड़ी फिर से पटरी पर आ सके। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने जरूरमंद महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन देने की योजना शुरू की है।

 

सबसे पहले सरकार की सभी योजनाओ की जानकारी के लिए डाउनलोड करे, ट्रेक्टर जंक्शन मोबाइल ऍप - http://bit.ly/TJN50K1

 

इससे उन महिलाओं को फायदा होगा जिनकी आय का स्त्रोत नहीं है और उनके उपर ही परिवार की जिम्मेदारी है। सरकार का मानना है कि इस योजना से ऐसी महिलाओं को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा और वे सिलाई कार्य करके अपने परिवार का पालन कर सकेंगी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50,000 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। आइए जानते हैं क्या है मोदी सरकार की फ्री में सिलाई मशीन देने की योजना और इसकी आवश्यक शर्तें और आप इस योजना से कैसे लाभ उठा सकती हैं। 

 

क्या है फ्री सिलाई मशीन योजना ( silai machine yojna )

फ्री सिलाई मशीन योजना 2020 का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब और श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन  दी जाएगी। इस के योजना से महिलाएं सिलाई मशीन प्राप्त कर घर बैठे स्वयं का रोजगार शुरू कर आर्थिक रूप से लाभान्वित हो सकेगी। इस योजना को चलाने के का उद्देश्य महिलाओं आत्मनिर्भर बनाना है। 

 

 

किन-किन राज्यों में चल रही है फ्री सिलाई मशीन योजना

अभी फिलहाल ये फ्री सिलाई मशीन योजना देश के कुछ राज्यों में ही चल रही है लेकिन जल्द ही देश के बाकी राज्यों  में भी इस योजना को चलाया जाएगा। इस समय यह योजना हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक,  राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार राज्यों में चलाई गई है। 

 

फ्री सिलाई मशीन योजना के उद्देश्य

  • निशुल्क सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना।
  • फ्री सिलाई योजना के जरिये श्रमिक महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना जिससे वह घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकट्ठा कर सकेंगी। 
  • इस फ्री सिलाई मशीन योजना के जरिये श्रमिक महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और इस योजना से ग्रामीण महिलाओं की स्थिति में भी सुधार आएगा।

 

फ्री सिलाई मशीन योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ देश की श्रमिक महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत देश की सभी श्रमिक महिलाओं को सरकार द्वारा निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
  • फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके महिलाएं घर बैठे सिलाई कार्य कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है।
  • देश की ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • देश की गरीब महिलाओं को इस योजना के जरिये रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा हर राज्य में 50,000 के अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना जरिये महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है।

 

फ्री सिलाई मशीन योजना में शामिल होने के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत श्रमिक महिलाओं के पति की वार्षिक आय 12000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • देश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं ही इस योजना के तहत पात्र होंगी।
  • देश की विधवा और विकलांग महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं।

 

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • यदि विकलांग है तो विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • यदि कोई महिला विधवा है तो उसका निराश्रित विधवा प्रमाण पत्र
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

 

ऐसे करें योजना के लिए आवेदन

  • इस योजना के अंतर्गत जो इच्छुक श्रमिक महिलाएं आवेदन करना चाहती है तो उन्हें इसके लिए भारत सरकार की आफिशियल वेबसाइट https://www.india.gov.in/  पर जाना होगा।
  • आफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। आवेदन फार्म डाउनलोड करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को अपने आवेदन फॉर्म से अटैच करके अपने क्षेत्र के संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके आवेदन फार्म को कार्यालय के अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन करने के बाद आपको सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के बारे में ओर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी वेबसाइट https://www.india.gov.in/  पर विजिट कर जानकारी ले सकते हैं।

 

अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण,  दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।  

Quick Links

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back