महिलाओं को इस तारीख से मिलेंगे फ्री मोबाइल, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

Share Product प्रकाशित - 21 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

महिलाओं को इस तारीख से मिलेंगे फ्री मोबाइल, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम

पहले चरण में 40,000 महिलाओं को मिलेगा लाभ, रजिस्ट्रेशन के लिए गांव-गांव लगेंगे शिविर

महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इसी कड़ी में सरकार की ओर से महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को मोबाइल खरीदने के लिए पैसा देगी। यह पैसा सीधा महिला के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

सरकार का मानना है कि महिलाओं को मोबाइल मिलने से उन्हें घर बैठे सरकार की योजनाओं की जानकारी हो सकेगी जिससे वे आसानी से लाभ प्राप्त कर सकेंगी। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा। फ्री मोबाइल योजना के तहत राज्य सरकार ने करीब 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन (smart phone) का वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा है। फ्री मोबाइल (free mobile) का वितरण तीन चरणों में किया जाएगा। योजना के पहले चरण में राज्य की करीब 40,000 महिलाओं को फ्री मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको राज्य सरकार की महिलाओं के लिए शुरू की गई फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Scheme) की जानकारी दे रहे हैं।

फ्री मोबाइल वितरण के लिए कब से लगेंगे शिविर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) के तहत सरकार की ओर से मोबाइल वितरण के लिए 25 जुलाई 2023 से गांव-गांव में कैंप लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह शिविर मंहगाई राहत कैम्प (Dearness Relief Camp) के तहत आयोजित किए जाएंगे। फ्री मोबाइल योजना के तहत सरकार राज्य सरकार ने करीब 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन का वितरण किए जाने का लक्ष्य रखा है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत महिलाओं को 3 साल तक फ्री में इंटनेट की सुविधा भी दी जाएगी। बता दें कि इस योजना की घोषणा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 13 फरवरी 2022 के बजट सत्र के दौरान की थी जिसका क्रियान्वयन अब किया जा रहा है। पहले चरण में राज्य की 40,000 महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए जाएंगे। इसके बाद दूसरे और तीसरे चरण के तहत महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे। प्रदेश की महिलाओं को फ्री मोबाइल उपलब्ध कराने का काम 2 साल तक चलेगा। महिलाओं को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Chief Minister Digital Service Scheme) के तहत फ्री मोबाइल का वितरण किया जाएगा। इस पर राज्य सरकार करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च करेगी। 

कितनी कीमत का मिलेगा स्मार्ट फोन

बताया जा रहा है कि महिलाओं को 9,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की कीमत का स्मार्टफोन दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने कहा है कि वह स्मार्ट फोन न देकर उसकी एवज में महिलाओं को एक निश्चित राशि देने पर विचार कर रही है। ऐसा इसलिए कि बाजार में अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन आते हैं। यदि सरकार मोबाइल का वितरण करती है तो एक जैसे मोबाइल देने होंगे। ऐसे में सरकार स्मार्ट फोन की जगह महिलाओं के खाते में निश्चित राशि देती है तो महिलाएं अपनी पसंद का मोबाइल बाजार में खरीद सकेंगी। इसलिए फिलहाल अभी सरकार की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कितनी राशि सरकार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेगी।

परिवार में महिला मुखिया को ही मिलेगा योजना का लाभ

राज्य सरकार की फ्री मोबाइल योजना का लाभ परिवार की महिला मुखिया को ही दिया जाएगा। यदि आपके घर में तीन महिलाएं है तो परिवार की जो मुखिया सदस्य है उसे ही लाभ मिलेगा यानी एक परिवार में एक ही महिला इस फ्री मोबाइल योजना का लाभ उठा सकती है। पहले चरण में जिन महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे उनका नाम फ्री मोबाइल योजना लिस्ट (free mobile yojana list) में आ जाएगा। ऐसे में आपको अपना नाम फ्री मोबाइल लिस्ट (Free Mobile Yojana List) में चेक करना चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि आपका नाम फ्री मोबाइल योजना की प्रथम लिस्ट (First List of Free Mobile Yojana) में है या नहीं। इसलिए आपको फ्री मोबाइल लिस्ट में अपने नाम की जांच अवश्य करना चाहिए।

फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्रता

  • फ्री मोबाइल योजना के लिए महिला को राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। अन्य राज्य की महिलाएं इसका लाभ नहीं उठा पाएंगी।
  • फ्री मोबाइल योजना के लिए आपका नाम चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) में होना जरूरी है। वहीं महिला के पास जनआधार कार्ड होना भी होना चाहिए।
  • फ्री मोबाइल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Free Mobile Yojana)

फ्री मोबाइल योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन पाने के लिए आपको जिन दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • महिला का जनआधार कार्ड (Janaadhar Card)
  • महिला का चिरंजीवी योजना में नाम/चिरंजीवी योजना का कार्ड
  • महिला का मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • महिला का आय प्रमाण-पत्र
  • महिला की आयु का प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड जिसमें महिला का नाम हो
  • महिला या उसके किसी परिवार के सदस्य का मोबाइल नंबर
  • महिला के बैंक अकाउंट का विवरण जिसके लिए बैंक पासबुक की कॉपी
  • महिला का पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ

फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम (How to Check Your Name in Free Mobile Yojana List)

फी मोबाइल योजना के तहत महिलाओं को अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। जिन महिलाओं का नाम चिरंजीवी योजना में दर्ज है, उन्हें फ्री मोबाइल दिया जाएगा। यदि आप फ्री मोबाइल लिस्ट (free mobile yojana list) में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आसानी से पता कर सकते हैं कि आपको फ्री मोबाइल मिलेगा या नहीं। फ्री मोबाइल योजना लिस्ट (Free Mobile Yojana List) में नाम चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको चिरंजीवी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन स्टेट्स विकल्प पर जाने का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां आपको अपना जनआधार कार्ड नंबर नंबर (Janaadhar Card Number) दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक जगह का मैसेज आएगा, जिसके नीचे पिता का नाम, खुद के नाम की पात्रता की स्थिति दिखाई देगी।
  • यदि आपके पास पात्रता स्थिति के तहत हां का विकल्प है, तो आपको फ्री मोबाइल योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • बता दें कि फ्री मोबाइल योजना के तहत अभी अलग से कोई वेबसाइट जारी नहीं की गई है, इसलिए जिन परिवारों का नाम चिरंजीवी योजना के तहत दर्ज है, उन परिवार की महिला मुखिया को ही मोबाइल दिया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टरसॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back