यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

महिलाओं को फ्री मोबाइल वितरण के लिए इन जगहों पर लगाए जाएंगे शिविर

प्रकाशित - 09 Aug 2023

जानें, सप्ताह में कितने दिन लगेगा शिविर और क्या रहेगा शिविर का समय, जानें, पूरी जानकारी

राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए फ्री मोबाइल योजना (Free Mobile Yojana) शुरू की गई है जिसे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (indira gandhi smart phone yojana) के नाम से भी जाना जाता है। इसके तहत पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल वितरण किया जाना है। सरकार की ओर से फ्री मोबाइल वितरण के लिए शिविर का संचालन किया जा रहा है। यह शिविर महंगाई राहत शिविर की तर्ज पर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के लिए स्थानों का चयन कर लिया गया है। मोबाइल वितरण शिविर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ पहले चरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए लाभार्थियों का चयन भी कर लिया गया है। प्रदेश में फ्री मोबाइल वितरण (free mobile delivery) के लिए शिविर 10 अगस्त से लगाए जा रहे हैं और योजना की लाभार्थी महिलाओं को शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थी महिलाओं के मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ ही उन्हें सरकारी स्तर पर शिविर में आने के लिए बीएलओ के माध्यम से पर्ची भी उनके घर पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसमें लाभार्थी का नाम, शिविर का स्थान, शिविर का समय आदि अंकित होगा। इस पर्ची को लेकर ही महिलाओं को शिविर में आना होगा। इसके बाद ही लाभार्थी महिलाएं शिविर में फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकेंगी।

योजना के पहले चरण में किसे मिलेगा फ्री मोबाइल

राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश की महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फ्री मोबाइल (Free Mobile) प्रदान किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में प्रदेश की 40 लाख महिलाओं को फ्री मोबाइल (Free Mobile) दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत जिन पात्र लाभार्थियों को फ्री मोबाइल का लाभ दिया जाएगा, वे इस प्रकार से है

  • चिरंजीवी परिवारों की सरकारी स्कूल में 10वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं
  • उच्च शिक्षण के लिए कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं
  • विधवा या एकल नारी
  • सामाजिक पेंशन योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं
  • रोजगार गारंटी योजना में निर्धारित दिन तक पूरा काम करने वाली महिलाएं  

फ्री मोबाइल के लिए कहां-कहां लगाए जा रहे हैं शिविर

प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फ्री मोबाइल का वितरण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं को समान रूप से किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों व गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। फ्री मोबाइल वितरण के लिए नगर पालिका, ग्राम पंचायत, जिला कलेक्ट्रेट आफिस, सरकारी स्कूलों, सरकारी कॉलजों व अन्य सरकारी कार्यालयों में शिविर लगाए जा रहे हैं।

बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर की तो यहां कुल 28 स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। जयपुर में जिला मुख्यालयों पर 6 और पंचायत समिति मुख्यालयों पर 22 स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं। वहीं अलवर में राजर्षि कॉलेज और राजगढ़ में पांच दिनों का शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 अगस्त से पूरे जिले में शिविर लगाकर मोबाइल का वितरण किया जाएगा। अलवर में वार्ड के अनुसार मोबाइल वितरण करने की योजना तैयार की गई है। बहरोड़ ब्लॉक में सभी 31 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में शिविर लगाएं जाएंगे। वहीं हाल में नया जिला बनाए गए खैरथल-तिजारा की पात्र महिलाओं को भी मोबाइल प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी फ्री मोबाइल वितरण की योजना सरकार की ओर से तैयार की गई है, उसी के अनुसार प्रदेश भर में महिलाओं को फ्री मोबाइल का वितरित किया जाएगा।

फ्री मोबाइल वितरण शिविर का क्या रहेगा समय

प्रदेश सरकार की ओर से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फ्री मोबाइल का वितरण पूरे जिले में शिविर के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत 10 अगस्त से 30 सितंबर तक मोबाइल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए लगाए जाने वाले शिविर का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक रहेगा। शिविर सोमवार से शनिवार तक आयोजित किए जाएंगे। रविवार को शिविर का आयोजन नहीं होगा।

फ्री मोबाइल के लिए शिविर में किन दस्तावेजों को लेकर जाना होगा साथ

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए आपको शिविर में कुछ आवश्यक दस्तावेजों (Documents) को साथ लेकर जाना होगा। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • लाभार्थी को जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड साथ लेकर आना होगा।
  • जिनके पास पैन कार्ड नहीं है उससे शिविर में फॉर्म 16 ए भरवाया जाएगा।
  • यदि लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से कम है तो लाभार्थी के साथ मुखिया का जनआधार कार्ड, आधार कार्ड और स्वयं मुखिया को शिविर में आना होगा।
  • अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड अथवा एनरोलमेंट कार्ड लेकर जाना होगा।
  • विधवा महिलाओं को पीपीओ लाने होंगे।
  • इसके अलावा सभी लाभार्थियों को उसके जन आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला फोन साथ लाना आवश्यक होगा।

फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्रता की कहां करें शिकायत

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत फ्री मोबाइल का वितरण 10 अगस्त से किया जा रहा है। इसके लिए पात्र महिलाओं को मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। यदि कोई लाभार्थी इस योजना की पात्रता रखता है और इसके बावजूद उसे अभी तक इस योजना में शामिल नहीं किया गया है तो वह अपनी पात्रता की शिकायत राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर भी कर सकते हैं।

फ्री मोबाइल प्राप्त करने की क्या रहेगी प्रक्रिया

प्रदेश सरकार की ओर से पात्र महिलाओं को फ्री मोबाइल योजना (free mobile yojana) के तहत लगाए गए शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है जिससे लाभार्थी को शिविर में कोई परेशानी नहीं हो। शिविर में फ्री मोबाइल मिलने की प्रक्रिया इस प्रकार से रहेगी।

  • शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा।
  • इसमें पोर्टल पर लाभार्थी का जन आधार नंबर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा।
  • ई-केवाईसी की प्रक्रिया के बाद लाभार्थी के जन आधार पर अंकित मोबाइल नंबर पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।
  • इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा और तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिए जाएंगे।
  • इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्मों को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम एवं डाटा प्लान का चयन करेगा।
  • अब लाभार्थी अपनी इच्छानुसार पसंद के मोबाइल फोन का चयन करेगा।
  • इसके बाद फॉर्म को लेकर लाभार्थी को लास्ट काउंटर पर जाना होगा।
  • यहां लाभार्थी के फॉर्म में अंकित सूचनाएं एवं उसके साथ लगाए गए दस्तावेजों को स्कैन करके आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड किया जाएगा।

लाभार्थी को कैसे प्राप्त होगी मोबाइल खरीदने के लिए राशि

उपरोक्त प्रकिया पूरी करने के बाद लाभार्थी के फोन में पूर्व में इंस्टॉल किए गए ई-वॉलेट में मोबाइल का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। इस राशि का उपयोग करके लाभार्थी अपनी पसंद का मोबाइल फोन और सिम खरीद सकेंगे। लाभार्थी को सरकार की ओर से 6125 रुपए मोबाइल खरीदने के लिए और 675 रुपए सिम कार्ड व इंटरनेट डाटा प्लान के लिए दिए जाएंगे।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरएचएवी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें