भारत में फ्री ड्रोन योजना : यूरिया छिड़काव के लिए किसानों को फ्री में मिलेगा ड्रोन

Share Product प्रकाशित - 11 Jul 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

भारत में फ्री ड्रोन योजना : यूरिया छिड़काव के लिए किसानों को फ्री में मिलेगा ड्रोन

यूरिया के छिड़काव और कई अन्य कार्यों के लिए होता है ड्रोन का उपयोग

कृषि के बढ़ते आधुनिकीकरण के इस दौर में किसानों का खेती के लिए ड्रोन का उपयोग करने का प्रचलन धीरे धीरे बढ़ा है। ड्रोन का उपयोग बड़े रकबे वाले और आर्थिक रूप से सक्षम किसान ही किया करते थे क्योंकि ड्रोन बाजार में काफी महंगे दामों पर मिलते हैं। लेकिन छोटे और मध्यम मध्यम श्रेणी के किसान भी अब इसका उपयोग कर पाएंगे क्योंकि सरकार के सहयोग से एक कंपनी किसानों को मुफ्त में ड्रोन उपलब्ध करा रही है। ड्रोन के उपयोग से नैनो यूरिया का छिड़काव करने जैसे कार्य बेहद आसान हो जाएंगे। किसान कम समय में यूरिया का छिड़काव कर पाएंगे। जिससे समय, मजदूरी और पैसों की बचत की जा सकेगी। 

ट्रैक्टर जंक्शन के इस पोस्ट में हम सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त ड्रोन देने की योजना विवरण, लाभ लेने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और पात्रता शर्तों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कितना होगा किसानों को फायदा

किसानों को इस योजना से काफी फायदा होने वाला है। किसान ड्रोन प्राइस (Farmer drone price in india) की बात करें तो किसान ड्रोन की कीमत बाजार में 15 लाख रुपए तक देखने को मिल जाती है। इस योजना के तहत किसानों को दिए जाने वाले ड्रोन बिल्कुल मुफ्त है। हालांकि ड्रोन के मिसयूज को रोकने के लिए और सही उपयोगकर्ता किसानों को ड्रोन प्रदान करने के लिए किसानों से कुछ जमानत राशि लिए जाने का प्रावधान है। ये जमानत राशि किसानों को ड्रोन वापस करने के साथ ही मिल जाएगी। ड्रोन से खेती करने के लाभ की बात करें तो इसके कई लाभ किसानों को देखने को मिलते हैं। किसान आसानी से एक तरफ समय की बचत कर सकते हैं। वहीं कम पानी और कम रसायन जरूरतों के साथ समान रूप से खेतों में छिड़काव कर सकते हैं।

कौन सी कंपनी दे रही है फ्री ड्रोन

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति (Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited) यानि इफको द्वारा किसानों को मुफ्त ड्रोन दिए जा रहे हैं। किसानों से इसके लिए जमानत राशि ली जा रही है। जमानत राशि के तौर पर 1 लाख रुपए जमा करने वाले किसानों को ड्रोन दिया जाएगा। किसानों को इसके बदले बेहतरीन और अच्छी कार्यक्षमता वाले ड्रोन (Best farmer drone price) प्रदान किए जाएंगे।

किन किसानों को होगा लाभ / पात्रता शर्तें

इफको की इस योजना से बिहार राज्य के किसानों को लाभ दिया जा रहा है। जो किसान बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं और उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ के साथ किसानों को एक हफ्ते तक पायलट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ड्रोन के साथ किसानों को स्प्रेयर भी दिया जाएगा। इफको ड्रोन स्प्रेयर कीमत (IFFCO Spray Drone Price) की बात करें तो इसकी कीमत भी अच्छी-खासी है। स्प्रेयर को ड्रोन में अटैच कर किसान अपने खेतों में कम समय में छिड़काव कर सकते हैं।

ड्रोन से छिड़काव करने पर मिल रही है सब्सिडी

बिहार में आम, लीची और अन्य बागवानी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर होती है। इन बड़े-बड़े पेड़ों पर सही तरीके से रसायनों का छिड़काव कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन ड्रोन की मदद से आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन का इस्तेमाल करने वाले किसानों को खेतों में नैनो यूरिया एवं अन्य रसायनों के छिड़काव के लिए 250 रुपए प्रति एकड़ सब्सिडी देने का फैसला बिहार की राज्य सरकार ने किया है।

कैसे मिलेगा लाभ

इफको, बिहार राज्य के किसान, सहकारी समिति, एफपीओ या किसान उत्पादक संगठन एवं रजिस्टर्ड पैक्स को यह ड्रोन उपलब्ध कराने वाली है। रजिस्टर्ड एफपीओ और अन्य किसान संगठन से जुड़कर किसान सरकार की इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

ड्रोन से जुड़े कुछ सवाल जवाब (FAQ)

1. भारत में 20 लीटर ड्रोन की कीमत क्या है? ( What is 20 Litre Agriculture Spraying Drone Price in India)

उत्तर : ड्रोन की कीमत, ड्रोन के प्रकार और कई अन्य कारकों पर निर्भर करती है। हालांकि 20 लीटर ड्रोन की औसत कीमत 6 लाख से 7 लाख रुपए तक होती है। अच्छे ब्रांड के ड्रोन की कीमत इससे ज्यादा भी हो सकती है। वहीं 10 लीटर कृषि ड्रोन की कीमत (10 Litre Agriculture Spraying Drone Price) 5 लाख से 6 लाख रुपए तक हो सकती है।

2.  भारत का सबसे अच्छा ड्रोन (Best farmer drone price) और उसकी कीमत क्या है?

उत्तर : डीजेआई ब्रांड की एग्रीकल्चर ड्रोन (DJI Agriculture Drone) भारत की सबसे अच्छी ड्रोन में से एक मानी जाती है। DJI Agras MG-1 भारत में बहुत लोकप्रिय ड्रोन है। इसकी कीमत 7 लाख 30 हजार रुपए से शुरू है। ये कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरट्रैकस्टार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back